“Sponsored Links”

दिल की चाहत बढ़ा देगा 24GB रैम और 5200mAh बैटरी यह तगड़ा Honor 90 GT स्मार्टफोन! जानिए कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honor 90 GT 24gb ram 50mp camera : अगर आप भी बजट रेंज में सस्ता स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ऑनर कंपनी का एक और स्मार्टफोन चीन के घरेलू बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है जिसका नाम Honor 90 GT यह बताया जा रहा है | इस मोबाइल फोन को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ था आखिर का इस फोन को कंपनी ने मिड रेंज के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है |

Honor 90 Gt 24Gb Ram 50Mp Camera

जिसके अंदर आपको 24जीबी रैम, 5200एमएएच बैटरी, 50 मेगापिक्सल लाजवाब सपोर्ट दिया गया है | गैजेट अपडेट हिंदी.कॉम साइड के जारी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए हम आपको इस मोबाइल फोन के अंदर मिलने वाली शानदार और लाजवाब स्पेसिफिकेशन के साथ फीचर्स और कीमतों की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं |

Honor 90 GT: डिस्प्ले फीचर्स और डिजाइन

स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली डिजाइन की बात करें तो आपको बॉक्सिंग डिजाइन के साथ रैक्टेंगुलर कैमरा माड्यूल लाजवाब सपोर्ट देखने को मिलेगा | स्मार्टफोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ही आपको डबल रे का कैमरा का सपोर्ट देखने को मिलेगा |

वहीं निचले हिस्से में आपको कंपनी का लोगो भी दिया गया है | मोबाइल के फ्रंट में पंच होल डिस्पले के साथ ही इस फोन को ब्लू, ब्लैक और गोल्ड जैसे तीन कलर विकल्प के साथ उतर जाएगा |

Honor 90 GT: स्मार्टफोन का फीचर्स

  • 6.6 इंच OLED डिस्प्ले
  • स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप
  • 24जीबी रैम +1 टीबी स्टोरेज
  • OIS+EIS 50MP डुअल कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • 100W फास्ट चार्जिंग
  • Android 14

डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर Honor 90 GT में 6.6 इंच का OLED टच स्क्रीन दिया गया है | जिस पर आपको रिफ्रेश रेट के लिए 120Hz का सपोर्ट मिलता है स्क्रीन में आपको 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन और 3840Hz PWM डिमिंग सपोर्ट दिया गया है |

Honor 90 GT :रैम और प्रोसेसर फीचर्स

हॉनर कंपनी द्वारा इस मोबाइल फोन में प्रीमियम परफॉर्मेंस देने हेतु ऑनर 90जीटी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 फ्लैगशिप लेटेस्ट चिपसेट प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है | रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर इसमें चार स्टोरेज के विकल्प देखने को मिलेंगे | जहां 24gb रैम के साथ 1tb तक की टॉप लेवल मॉडल देखने को मिलेगा |

Honor 90 GT: कैमरा और बैटरी फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल फोन के फ्रंटबैक पैनल पर आपको 64 मेगापिक्सल का मुख्य सेल्फी कैमरा लेंस देखने को मिलेगा | जिसमें आपको OIS+EIS डुअल स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ ही 50 मेगापिक्सल का Sony IMX906 प्राइमरी लेंस देखने को मिल सकता है | इसके अतिरिक्त 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस देखने को मिल सकता है |

पावर बैकअप है तू इस मोबाइल फोन में आपको 5000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शानदार सपोर्ट देखने को मिलेगा | सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही आपको डबल स्पीकर का सपोर्ट दिया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर आपको एंड्रॉयड का लेटेस्ट Android 14 आधारित MagicOS 7.2 सपोर्ट मिलने की बात सामने आई है |

Honor 90 GT मोबाइल की कीमत

अगर हम कीमत की बात करें तो Honor 90 GT स्मार्टफोन को कुल कर मॉडल वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | जहां 12gb रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए लगभग 31,050 रुपये खर्च करने पड़ेंगे |

16GB रैम के साथ 256 जीबी मॉडल 3,199 युआन जो भारतीय रुपए में 34500 का होगा | 16GB रैम के साथ 512gb इंटरनल स्टोरेज के लिए 37280 रुपए देने होंगे | इसके टॉप मॉडल वेरिएंट 24 जीबी राम 1tb इंटरनल स्टोरेज के लिए आपको 3,699 युआन यानी 44,185 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – Honor 90 GT Price

Honor 90 GT 2024 BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment