“Sponsored Links”

16GB रैम की पावर और 50MP Selfie कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ सस्ता स्मार्टफोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honor Magic 6 Lite 16GB RAM and OLED Screen : मोबाइल मार्केट में एक बार फिर लड़कियों के दिलों को घायल करने आ रहा है ऑनर कंपनी का एक और लाजवाब ऑनर मैजिक 6 सीरीज़ जिसकी लांचिंग की अनाउंस कर दी गई है इस नई सीरीज के अंतर्गत आपको तीन मॉडल के स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे, जो Honor Magic 6, Honor Magic 6 Pro और Honor Magic 6 Lite इस क्रमशः श्रेणी के साथ लॉन्च किए जाएंगे |

Honor Magic 6 Lite

आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन की लाइट और प्रूफ मॉडल के संबंध पूरी जानकारी पहले ही हमने इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए उपलब्ध कराती है | आज हम इस मोबाइल फोन के बेस मॉडल सीरीज के अंतर्गत मिलने वाली फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों की पूरी जानकारी अब तक देने जा रहे हैं |

Honor Magic 6 New Phone स्पेसिफिकेशन

  • 6.78″ OLED 120Hz Display
  • 16GB RAM + 512GB Storage
  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
  • 50MP+50MP+32MP Back Camera
  • 50MP Selfie Camera
  • 66W fast charging
  • 5,450mAh Battery

डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर ऑनर मैजिक 6 5जी हैंडसेट डिवाइस में आपको 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है |

जहां आपको 2800 x 1280 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ ही रिफ्रेश रेट के लिए 20हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 4320हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग लाजवाब सपोर्ट दिया गया है | यह डिस्प्ले 8टी एलटीपीओ पैनल पर बना हुआ है |

Honor Magic 6 : रैम और प्रोसेसर फीचर्स

मोबाइल में डाटा स्टोर करने के लिए कंपनी ने स्मार्टफोन में दो मॉडल वेरिएंट दिए हैं जहां 12gb रैम के साथ 16GB रैम के ऑप्शन देखने को मिलेंगे | जिसके तहत आपको 256 जीबी स्टोरेज मेमोरी और 512 बीबी की इंटरनल स्टोरेज के विकल्प देखने को मिल जाते हैं |

प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए चार नैनोमीटर फैब्रिकेशंस पर बना हुआ एक ताकतवर क्लॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लाजवाब प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है |

ग्राफिक्स के तौर पर इस मोबाइल फोन में आपको एड्रेनो 740 जीपीयू का सपोर्ट मिला हुआ है | ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आपको 3.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने में सक्षम है |

Honor Magic 6: कैमरा और बैटरी फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर आपको ट्रिपल रियर कैमरा का सपोर्ट दिया गया है जहां 50 मेगापिक्सल मुख्य प्राइमरी लेंस के साथ ही 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50x जूम वाला 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो का सपोर्ट मिला हुआ है |

कैमरा सेटअप में आपको ओआइएस फीचर देखने को मिलेगा | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Honor Magic 6 5जी मोबाइल में आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है जिसके जरिए 30FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्ड आप करने में सक्षम होंगे |

पावर बैकअप हेतु इस मोबाइल फोन के अंदर 5,450एमएएच बैटरी का इस्तेमाल किया गया है | इसे चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा ऑनर मैजिक 6 स्मार्टफोन 66वॉट फास्ट चार्जिंग का शानदार सपोर्ट दिया गया है इसी के साथ इस फोन में आपको 50वॉट वायरलेस चार्जिंग कि सुविधा देखने को मिलेगी |

ऑनर मैजिक 6 मोबाइल की कीमत

इस मोबाइल फोन को चीन के घरेलू मार्केट में तीन वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | जहां आपको बेस मॉडल वेरिएंट 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज के लिए प्राइस ¥4399 यानी 52,200 रुपये की कीमत देखने को मिलेगी | इसी तरह 16GB रैम + और 256GB के लिए ¥4699 की कीमत और टॉप मॉडल वेरिएंट के लिए 16GB राम और 512gb स्टोरेज के लिए ¥4999 कीमत रखी गई है |

महत्वपूर्ण लिंक – Honor Magic 6 Lite Price

Honor Magic 6 Lite 16GB RAM and OLED Screen BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |