“Sponsored Links”

स्मार्टफोन स्लो हो जाने पर, ऐसे करें तुरंत RAM को खाली, मिल जाएगी रॉकेट वाली स्पीड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How to Clean Phone RAM: आजकल के एंड्रॉयड स्मार्टफोन पहले की तुलना में ज्यादा स्ट्रांग बनाए जा रहे हैं | दमदार फीचर्स भी दिए जाते हैं | कई बार स्मार्टफोन 6 महीना या 1 साल लगातार इस्तेमाल करने पर आपका भी स्मार्टफोन स्लो हो जाता होगा | ऐसे में अगर आपका भी एक स्टैंडर्ड स्मार्टफोन है | जिसमें 8GB या 6GB का रैम है | तो आप आसानी से अपने स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं |

How To Clean Phone Ram

ऐसे में अगर आपके मोबाइल फोन में 8GB का रैम है और आपका फोन कुछ एप्स डाउनलोड होने के उपरांत स्लो काम कर रहा है, तो कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखकर आप राम को फ्री कर सकते हैं जिससे कि आपके स्मार्टफोन की स्पीड काफी हद तक बढ़ जाती है |

अपना स्टोरेज चेक करें

सबसे पहले आपको अपना स्टोरेज जांच करने की जरूरत है कौन से ऐसे एप्स है जो ज्यादा मेमोरी कंज्यूम कर रहे हैं | इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा फिर स्टोरेज के विकल्प में जाकर उन सभी ऐप्स की लिस्ट देखनी होगी जो सबसे अधिक स्टोरेज मेमोरी का उसे कर रहा होगा | जो लगता है कि आपका इस्तेमाल में यह नहीं है तो आप फौरन उसे स्टॉप या रख सकते हैं | जिससे आपकी परफॉर्मेंस पर कुछ हद तक सुधार देखने को मिल जाएगा |

मोबाइल एप्लीकेशन और ब्लोटवेयर्स को डिलीट करना

कई बार आप कुछ ऐसे एप्लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड करके रख लेते हैं, जिसका उपयोग काफी कम होता है ऐसे में आप उन्हें डिलीट अथवा अन-इनस्टॉल कर सकते हैं | वही आपके स्मार्टफोन में मौजूद ब्लोटवेयर्स को भी आपको पूरी तरह से रिमूव कर देना होगा | एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कई ऐसे एप्लीकेशन साथ में ही आते हैं जो परी स्टार्टड रहते हैं और आप उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं ऐसे ऐप को भी आप रिमूव कर सकते हैं |

एनिमेशन वॉलपेपर और ट्रांजिशन स्विच ऑफ करना

How to Clean Phone RAM : जानदार और दमदार परफॉर्मेंस के लिए आपका फोन में मौजूद एनीमेशन और ट्रांजैक्शन को बंद कर सकते हैं | हालांकि इस प्रक्रिया के इस्तेमाल में आपको डेवलपर ऑप्शन ऑन करना होता है | जिसके लिए आपको Settings>About phone के विकल्प में जाना होगा फिर Build number पर लगातार कई बार टैप करना होता है | इसके बाद ही आपका डेवलपर ऑप्शन खुल जाता है |

उसकेबाद आपके विकल्प देखने को मिल जाएंगे जिसके मदद से Window animation scale, Transition animation scale और Animator duration scale आप जैसे विकल्पों में बदलाव करके परफॉर्मेंस को बढ़ा सकते हैं |

यहां खास तौर पर लाइव एनीमेशन वॉलपेपर के इस्तेमाल से बचना चाहिए भले ही लाइव वॉलपेपर देखने में काफी खूबसूरत लगता हो लेकिन इनकी वजह से आपके रैम मेमोरी अधिक कंज्यूम होती है | इसके अलावा थर्ड पार्टी बूस्टर एप का भी इस्तेमाल करने से बचाना होना चाहिए | इन साधारण स्टेप को पूरा करके आप अपने स्मार्टफोन की स्पीड को और बढ़ा सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – How to Clean Phone RAM

How to Clean Phone RAMBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp channelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment