Honor X50 GT launched in china : चीन के घरेलू मोबाइल मार्केट में ओनर कंपनी का एक और लाजवाब स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च हो गया है जिसका नाम Honor X50 GT है | ऑनर ब्रांड द्वारा स्मार्टफोन के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में नए एक्स50 सीरीज के अंतर्गत आने वाले Honor X50 GT मोबाइल को शामिल किया गया है | इस नए धाकड़ मोबाइल फोन में आपको 5800mAh की पावरफुल पहाड़ जैसी बैटरी और 16GB रैम, 108MP कैमरा के साथ में 6.78 इंच OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट जैसे कई लाजवाब फीचर्स ऑफर किए गए |
अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस फोन को आप अवश्य देख लें | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम इस नए स्मार्टफोन की प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कीमतों के साथ पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
Honor X50 GT स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
- 6.78 इंच OLED डिस्प्ले
- स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट
- 16GB रैम +1TB स्टोरेज
- 108MP डुअल रियर कैमरा
- 5800mAh बैटरी
- 35वॉट फास्ट चार्जिंग
- IP53 रेटिंग
- एंड्रॉयड 14
अगर हम डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो ऑनर कंपनी के इस नए हैंडसेट में आपको 6.78 इंच का बड़ा कर्व OLED सपोर्ट वाला टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिस पर आपको 1.5के पिक्सल रिजॉल्यूशन शानदार सपोर्ट मिलता है | पंच होल कट आउट के साथ रिफ्रेश रेट के तौर पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट बेहतर सपोर्ट मिला हुआ है |
Honor X50 GT: रैम और प्रोसेसर फीचर्स
डाटा स्टोर करने के लिए ऑनर के इस न्यू हैंडसेट में Honor X50 GT में 16GB रैम का सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है वही टॉप मॉडल हैंडसेट में आपको 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का विकल्प उपलब्ध कराया गया है |
तगड़ा वाला परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने हेतु कंपनी ने इस मोबाइल फोन में क्वॉलकॉम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 का प्रोसेसर इस्तेमाल में लिया है | गेमिंग जैसे वर्क करने के लिए इस मोबाइल में 5100mm² वेपर चैंबर का सपोर्ट मिला हुआ है जिसे हीटिंग किसी समस्या से निजात मिलेगी |
Honor X50 GT: कैमरा और बैटरी फीचर्स
मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए आपको एक 5800mAh की बैटरी दमदार बैटरी का सपोर्ट देखने को मिलेगा जिसे फास्ट चार्ज करने के लिए 35 वाट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिली हुई है |
इस मोबाइल फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड का लेटेस्ट 14 वर्जन जो की आधारित मैजिक ओएस 7.2 पर बेस्ड का सपोर्ट मिला हुआ है |
फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल फोन के बैक पैनल पर डबल कैमरा का सेटअप लगाया गया है जिसमें 108 एमपी का मुख्य प्राइमरी लेंस जो की 3X लॉसलैस जूम सपोर्ट के साथ आता है |
इसके अतिरिक्त 2 एमपी का एक अन्य कैमरा लेंस देखने को मिलेगा | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस मोबाइल फोन में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा सपोर्ट दिया गया है |
इस मोबाइल में डबल सिम 5G का सपोर्ट और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही यूएसबी टाइप सी सपोर्ट और धूल मिट्टी और पानी से बचने के लिए IP53 रेटिंग रेटिंग मिली हुई है |
महत्वपूर्ण लिंक – Honor X50 GT Price
Honor X50 GT Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- देश में जल्द देगा दस्तक POCO X6 Neo तगड़ा स्मार्टफोन! BIS जारी हुई स्मार्टफोन की फीचर्स और धांसू स्पेसिफिकेशन
- लूटलो सिर्फ 6499 की कीमत पर MOTOROLA का तगड़ा 8GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन,
- Vivo ने मचाया मार्केट में घमासान! 12GB रैम, 6,000mAh बैटरी वाला शानदार फोन हुआ लॉन्च! कम कीमत में फीचर्स ने चौकाया
- Samsung के इस नए Samsung Galaxy A15 5G स्मार्टफोन को मात्र 19 हजार रुपए में हुआ लॉन्च! जानें फीचर्स
- मात्र ₹8 हजार रुपए में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मेमोरी वाला इंडिया का शानदार स्मार्टफोन
- हुड़दंग मचा देगा Vivo X100 न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन! फीचर्स ने किया लड़कियों को मोहित