Huawei Band 9 smart Band specifications : अगर आप भी अपने हाथों की हथेली पर चार चांद लगाना चाहते हैं तो ऑनर कंपनी की ओर से आने वाली नया स्मार्ट वॉच काफी खूबसूरत डिजाइन के साथ लांच हुआ है | कंपनी की ओर से लांच किए गए इस Huawei Band 9 न्यू स्मार्ट बैंड में आपको 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले के अतिरिक्त 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, 5ATM वॉटर रसिस्टेंस जैसे धाकड़ फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं |
आज के आर्टिकल पोस्ट के जरिए चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च हुए Huawei Band 9 स्मार्ट बैंड से जुड़ी हुई सभी जानकारियां आप तक पहुंचाने जा रहे हैं | इसके अलावा इस कीमत और स्पेसिफिकेशन की भी पूरी चर्चा विस्तार से की जाएगी |
Huawei Band 9 smart Band specifications
अगर हम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Huawei Band 9 स्मार्ट बैंड के अंदर आपको 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले का सपोर्ट देखने को मिलेगा | जहां ऑलवेज ओं डिस्पले (AOD) फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है | जहां कंपनी दावा करती है कि हमेशा ऑन रहने के बावजूद भी इस बंद की बैटरी बहुत कम खपत होती है |
डिजाइन के तौर पर स्क्रीन को आयताकार डिस्पले साइज के अतिरिक्त एक बड़ा बटन का विकल्प दिया गया है | मोटी के तौर पर 8.9mm तथा इसका कुल वजन 14 ग्राम का ही है |
पावर बैकअप के लिए उपलब्ध कराए गए बैट्री कैपेसिटी के तौर पर 14 दोनों का तगड़ा पावर बैकअप देखने को मिल सकता है | अधिक इस्तेमाल करने के दौरान 9 दिन की बैटरी बैकअप लाइफ मिलने की बात कंपनी द्वारा की गई है | वहीं इस फुल चार्ज करने में कुल 45 मिनट का समय लगता है |
अन्य फीचर्स के तौर पर इस स्मार्ट बैंड में आपको 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं | इसके अतिरिक्त इसने स्मार्ट बैंड में आपको स्लीपिंग ट्रैकिंग के लिए TruSleep 4.0 फीचर का भी सपोर्ट मिल जाता है | इसके अलावा हार्ट हेल्थ मॉनिटर के अतिरिक्त कई हेल्थ फीचर्स के साथ ही फीमेल साइकिल भी ट्रैक की जा सकती है |
कनेक्टिविटी के तौर पर इस न्यू स्मार्ट बैंड में Bluetooth 5.3 तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | इसे आप Android 9.0 आप और उससे ऊपर वाले ऑपरेटिंग सिस्टम के स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं | पानी से बचने के लिए 5ATM वॉटर रसिस्टेंस का सपोर्ट भी दिया गया है |
Huawei Band 9 price See
अगर हम इस नई ओनर स्मार्ट बैंड 9 की कीमतों की बात करें तो फिलहाल चीन के घरेलू मार्केट में इसे 269 युआन जो कि भारतीय रूपों में लगभग ₹3000 की रेंज में देखने को मिल रहा है | इसकी पहली सेल 12 अप्रैल यानी आज से ही शुरू हो रही है |
- लेटेस्ट मोबाइल न्यूज़! TECNO POVA 6 Neo फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन डिटेल आई सामने
- जल्द दिख सकता है Oppo A60 का तगड़ा फोन! सामने आई एनबीटीसी और SDPPI की नई रिपोर्ट
- जल्द दिखेगा Realme 12X स्मार्टफोन का जलवा! देख स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत
- कौड़िया के भाव में लॉन्च हुआ Vivo T3 5G दमदार स्मार्टफोन! मिलेंगे 50MP कैमरा, 8जीबी रैम जैसे ताबड़तोड़ फीचर्स
- केवल 7,999 रुपये की सस्ती कीमत पर पावरफुल Lava O2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च! जाने को भी
- जल्द दिखेगा देसी ब्रांड का Lava Agni 2S ब्यूटीफुल फोन! लॉन्च से पहले डिजाइन और फीचर्स गूगल प्ले लिस्ट
Important links – Huawei Band 9 Price
Huawei Band 9 Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |