Vivo T3 5G price and availability : मोबाइल मार्केट में वीवो कंपनी की ओर से एक और सस्ती रेंज में नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है | अगर आप अभी एक सस्ती कीमत पर बेहतर स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आप भी वीवो कंपनी की ओर से मार्केट में लॉन्च हुए Vivo T3 5G इस नए स्मार्टफोन को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं |
फिलहाल वीवो कंपनी की ओर से हिंदुस्तान में इस मोबाइल फोन को 8GB रैम+ और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा है इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट का सपोर्ट और 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 का मुख्य कैमरा लेंस के साथ ही 5000mAh की दमदार बैटरी जैसे फीचर्स उपलब्ध करवा रहे हैं |
इस फोन के अंदर दूसरी खासियत की बात करें तो आपको सोनी OIS एंटी शेक कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का लाजवाब सपोर्ट भी मिल रहा है | गैजेट्स अपडेट हिंदी वेबसाइट के जरिए आज हम Vivo T3 5G स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हुई सभी जानकारी आप तक देने जा रहे हैं |
Vivo T3 5G price and availability
अब तक आ रही स्मार्टफोन की न्यू लेटेस्ट अपडेट न्यूज़ के मुताबिक हिंदुस्तान के मोबाइल मार्केट में Vivo T3 5G इस स्मार्टफोन को फिलहाल दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | जहां आपको 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ ही 256gb की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट देखने को मिलेंगे |
वही कीमतों की बात करें तो बेस मॉडल के अंतर्गत 128GB वेरिएंट वाले मोबाइल की कीमत 1999 ते की गई है | जबकि 256 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन के लिए आपको 21900 की कीमत खर्च करनी होगी | वह इस मोबाइल फोन को फिलहाल कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल फ्लैक रंगों में उतर गया है |
ऑफर डिस्काउंट की बात करें तो अगर आप SBI और एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिए भुगतान करते हैं तो आपको ₹2000 का स्टैंड डिस्काउंट ऑफर भी मिलेगा | आप चाहे तो 3 महीने की नो कॉस्ट EMI विकल्प के जरिए इस फोन को खरीद सकते हैं |
इस प्रकार अगर ऑफर के अंतर्गत बेस फोन को खरीदने हैं तो यह मोबाइल आपको 17999 की कीमत पर देखने को मिलेगा | इस फोन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट के अतिरिक्त अधिकारी वेबसाइट के जरिए 27 मार्च 2024 को दिन में 12:00 बजे उपलब्ध कराया जाएगा |
Vivo T3 5G की सभी स्पेसिफिकेशन
- 6.67 inch AMOLED display
- 120Hz refresh rate
- Dimensity 7200 Chipset
- 8GB RAM +256GB storage
- 8GB Turbo RAM
- 50MP rear camera
- 5000mAh battery
- 44W fast charging
- Android 14 OS
डिस्प्ले फीचर्स: न्यू अपकमिंग Vivo T3 5G स्मार्टफोन स्क्रीन फीचर्स के लिए ग्राहकों को 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन का सपोर्ट देखने को मिलेगा | डिस्प्ले में आपको 2400 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट, 394PPI पिक्सल डेंसिटी, 91.90% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 1800निट्स तक पीक ब्राइटनेस जैसे तगड़े फीचर्स दिए गए हैं |
रैम और स्टोरेज फीचर्स; Vivo T3 5G मोबाइल के अंदर आपको 8GB की LPDDR4X रैम और +256जीबी UFS2.2 इंटरनल स्टोरेज का तगड़ा सपोर्ट देखने को मिलेगा | इसके अतिरिक्त इस मोबाइल फोन में 8GB का टर्बो रैम का सपोर्ट दिया गया है | जिसके जरिए आपको 16GB रैम की पावरफुल ताकत देखने को मिलेगी |
प्रोसेसर फीचर्स; प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए Vivo T3 5G स्मार्टफोन में 4 नैनोमीटर फैब्रिकेंस पर बना हुआ ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट का उपयोग किया गया है | जहां यूजर्स को 2.8Ghz की हाई क्लॉक स्पीड का दमदार आनंद मिलेगा | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्राइड 14 आधारित फनटच ओएस 14 का सपोर्ट दिया गया है |
लाजवाब कैमरा क्वालिटी फीचर्स; फोटोग्राफी करने के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर डबल कैमरे का यूनिट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX 882 प्राइमरी लेंस के साथ ही आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का भी सपोर्ट मिल जाता है | वही 2 मेगापिक्सल बोकेह कैमरा लेंस का सपोर्ट मिला हुआ है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है |
बैटरी और चार्जर फीचर्स; स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए 5000mAh एक बड़ी बैटरी का उपयोग किया गया है | जिसे चार्ज करने के लिए आपको 44वॉट फास्ट चार्जिंग दमदार सपोर्ट मिल जाता है | अन्य फीचर्स में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल सिम 5जी, आईपी54 रेटिंग, डुअल स्टूडियो स्पीकर, वाई-फाई6, ब्लूटूथ जैसे कई फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं |
important links – Vivo T3 5G Price
Vivo T3 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Best Camera Mobile Phones Under 20,000: Top best camera phones in the range of 20 thousand
- लॉन्च से पहले Moto X50 Ultra फोन की फीचर्स ने मचा दी हलचल! कीमत उड़ेगी होश
- सेल्फी लवर के लिए 60MP Selfie Camera फोन! अब बनेगी मस्त युटुब और Instagram Reels
- Oppo को टक्कर देगा 8GB रैम,50MP Camera और 5,000mAh Battery वाला सस्ता LAVA O2 फोन
- देखें Google Pixel 8a फोन के लांच होने से पहले स्पेसिफिकेशन डिटेल! आई बड़ी लीक रिपोर्ट