“Sponsored Links”

जल्द दिख सकता है Oppo A60 का तगड़ा फोन! सामने आई एनबीटीसी और SDPPI की नई रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Oppo A60 NTPC And SDPI Report : स्मार्टफोन से जुड़ी हुई लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के अंतर्गत भारत और दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में ओप्पो कंपनी की ओर से एक और नया बजट सेगमेंट वाला Oppo A60 स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है | वैसे इस नए अपकमिंग Oppo A60 स्मार्टफोन से जुड़ी हुई जानकारी एनबीटीसी, SDPPI और कैमरा एफवी5 जैसी बेहतरीन सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर एक नई रिपोर्ट के जरिए खुलासा हुआ है |

Oppo A60 Ntpc And Sdpi Report

इससे यह स्पष्ट होता है कि ओप्पो कंपनी की ओर से कुछ सब पहले ही मार्केट में लॉन्च किए गए Oppo A59 स्मार्टफोन का ही एक लेटेस्ट अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है |

इन तीनों सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट की पूरी जानकारी आपको इसी आर्टिकल पोस्ट के जरिए निचले हिस्से में प्राप्त होगी | जहां इस मोबाइल फोन के अंदर दी जाने वाली अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्चिंग की तारीख का पता चल सकेगा |

“Sponsored Links”

Oppo A60 NTPC And SDPI Report देखें:

  • फिलहाल अप के किस न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन को NBTC, SDPPI Certification पोर्टल के ऊपर CPH2631 मॉडल नंबर लिस्ट किया गया है |
  • वैसे आप नीचे दिए गए तस्वीर के जरिए इन सर्टिफिकेशन वेबसाइट के अनुसार इस मोबाइल फोन का नाम Oppo A60 देखा जा सकता है |
  • इसके अतिरिक्त NBTC Database के जरिए यह स्पष्ट होता है कि Oppo A60 स्मार्टफोन में आपको GSM/WCDMA/LTE Connectivity का सपोर्ट देखने को मिल सकता है |
Oppo A60 Ntpc And Sdpi Report
  • इसके अतिरिक्त तीसरे camera fv5 listing से पुष्टि हो रहा है कि ओप्पो A6 स्मार्टफोन में कुछ बढ़िया कैमरा फीचर्स देखने को मिल सकता है |
  • इसी रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि इस स्मार्टफोन में f/1.9 अपर्चर और EIS सपोर्ट देखने को मिलेगा |
  • इसके अंतर्गत आपको 12.5MP की इमेज मिलेगा | इससे उम्मीद की जा सकती है कि इस मोबाइल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस हो सकता है मिले |
  • वहीं उपलब्ध कराई गई तस्वीर से पुष्टि हो रही है कि इसमें हाई रिजॉल्यूशन 4080×3072 पिक्सल सपोर्ट देखने को मिल सकता है |

OPPO A59 5G के स्पेसिफिकेशंस

ओप्पो ब्रांड की ओर से मार्केट दिसंबर 2023 के दौरान ही OPPO A59 5G इस स्मार्टफोन को लांच किया गया था | इसी फोन के न्यू जनरेशन अपग्रेड स्मार्टफोन के तौर पर Oppo A60 ओप्पो स्मार्ट फोन के तौर पर देखने को मिल सकता है |

डिस्प्ले फीचर्स; OPPO A59 5G स्मार्टफोन के अंदर स्क्रीन फीचर्स के लिए 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है जहां आपको 90Hz रिफ्रेश रेट, 1612×720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिल जाता है | उसके अलावा स्क्रीन पर 90Hz टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट मिलता है |

रैम और मेमोरी; इस मोबाइल में 6GB की LPDDR4X रैम और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज का तगड़ा सपोर्ट दिया गया है इसके अतिरिक्त आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज क्षमता को बढ़ा सकते हैं |

प्रोसेसर फीचर्स; मोबाइल को बेहतर परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए ओप्पो ब्रांड ने MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट का इस्तेमाल किया है | वही ग्राफिक्स फीचर्स के लिए आपको ARM माली G57 MC2 GPU देखने को मिल जाता है |

बैटरी और चार्जर फीचर्स; मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 5,000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉइड13 आधारित ColorOS 13.1 का सपोर्ट मिलता है |

लाजवाब कैमरा फीचर्स; सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 8MP का फ्रंट सेल्फी सेंसर दिया है | मोबाइल के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ डबल कैमरे का सपोर्ट मिलता है | जहां मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सल प्राइमरीलेंस के 2एमपी सेकेंडरी सेंसर का सपोर्ट दिया गया है |

important links – Oppo A60 Price

Oppo A60 Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |