Huawei nova 11 SE launched : स्मार्टफोन की दुनिया में सबसे दमदार और प्रसिद्ध स्मार्टफोन में शुमार Huawei ब्रांड के स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय माने जाते हैं | परंतु यह ब्रांड भारत में अपने मोबाइल फोन जल्दी नहीं भेजता है लेकिन ग्लोबल मार्केट और चीन के मार्केट में इस डिवाइस को लोग काफी पसंद करते हैं | किसी क्रम में Huawei ब्रांड ने अपना एक और तगड़ा मोबाइल Huawei nova 11 SE लॉन्च कर दिया है |
प्रमुख फीचर्स में कैमरा खूब सारी सुर्खियां इस समय बटोर रहा है लिए इस फोन के अंदर दी जाने वाली अन्य फीचर्स स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों के ऊपर एक नजर डालें:
Huawei nova 11 SE स्मार्टफोन की खासियत
अगर हम डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो हुआवई नोवा 11एसई स्मार्टफोन मैं आपको 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले और 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन ऑफर किया गया है यह एक ओएलईडी पैनल डिस्प्ले स्क्रीन पर बना हुआ है जिस पर आपको 90 रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा |
हुआवई मोबाइल में रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर आपको दो वेरिएंट्स देखने को मिलेगा दिन में 256gb स्टोरेज और 512gb की इंटरनल स्टोरेज विकल्प देखने को मिल जाएंगे |
प्रोसेसर के तौर पर इस मोबाइल फोन में आपको क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 आक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए आपको 4नैनोमीटर फैब्रिकेशंसके 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड रन करता हुआ देखने को मिलेगा |
Huawei nova 11 SE कैमरा क्वालिटी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल लेयर कैमरा सपोर्ट दिया गया है जहां 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर सपोर्ट दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा ऑफर किया गया है |
बैटरी बैकअप और अन्य फीचर्स
मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 4,500एमएएच बैटरी उपलब्ध कराई गई है वहीं से चार्ज करने के लिए 66 वाट की फास्ट चार्जिंग तकनीक वाला एक चार्जर और यूएसबी टाइप सी केबल सपोर्ट दिया गया है | अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ ब्लूटूथ 5 का सपोर्ट दिया गया है |
Huawei Nova 11 SE Price in Bharat
अगर हम बात करें मोबाइल की कीमत की तो हुआवई नोवा 11 एसई के 256जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत चीन में CNY 1999 देने होंगे वहीं भारतीय रूपों के अनुसार लगभग 22700 रुपए के आसपास होता है | ब्रांड के टॉप मॉडल स्मार्टफोन दिन में 512gb की मेमोरी देखने को मिलेगी उसके लिए आपको CNY 2199 यानी 25,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं इस मोबाइल को ग्रीन, वाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है |
महत्वपूर्ण लिंक – Huawei Nova 11 SE Price
Huawei Nova 11 SE Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp channels | Click Here |
Click Here |
- 8जीबी रैम पावर से जीतेगा लड़कियों का दिल! दिवाली से पहले हो सकता है सस्ते में लॉन्च
- कम पैसे में आया Tecno POP 8 न्यू मॉडल फोन! देखिए लो बजट मोबाइल के खास फीचर्स
- 5000mAh की पहाड़ जैसी बैटरी और 12GB तक रैम ताकत वाला सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने फुल डिटेल
- मात्र ₹12000 में आया Vivo का सस्ता 5G स्मार्टफोन, 128GB स्टोरेज के आगे OnePlus फेल हो गया
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर
- Redmi ने लाया सबसे सस्ता और तगड़ा फीचर्स फोन! बैटरी ऐसी जो 1 घंटे चार्ज में देगी 2 दिन की बैकअप
- सस्ती कीमत में 3D Curved डिस्प्ले और 50MP सेल्फी के साथ 16GB RAM ताकत मोबाइल हुआ लॉन्च, देखें खासियत