“Sponsored Links”

DSLR जैसी कैमरा और 6,000mAh दमदार Battery के साथ लॉन्च हुआ सिर्फ 8199 रुपये वाला सस्ता फोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

itel P55T New Phone : मोबाइल मार्केट में अगर आप भी तगड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ एक सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो दुनिया भर में काफी मशहूर हो चुके आइटेल ब्रांड के इस नए फोन आप जरूर देखेंगे | कंपनी की ओर से भारतीय मोबाइल मार्केट में पहले लॉन्च हो चुकी ‘पावर सीरीज’ सीरीज के अंतर्गत तीन सस्ते स्मार्टफोन itel P55, itel P55+ और itel P55T को लॉन्च किए गए हैं |

Itel P55T New Phone

इसके अतिरिक्त आपको हमने इसी वेबसाइट के जरिए पी55 और पी55+ स्मार्टफोन की कीमत और मिलने वाले स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी पहले ही दे रखी है | पर आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम आईटेल पी55टी स्मार्टफोन सस्ती कीमत के साथ मिलने वाले स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे |

आइटेल पी55टी कीमत देखें

गैजेट्स अपडेट हिंदी की ताज रिपोर्ट्स की माने तो आइटेल पी55टी स्मार्टफोन को सिंगल मॉडल वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है | जहां आपको 8GB रैम+ के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी { 4GB RAM + 128GB Storage} का सपोर्ट मिला हुआ है |

Itel P55T New Phone

जिसके लिए कंपनी द्वारा इस फोन की कीमत 8,199 रुपये रखी गई है | वह इस फोन को आप ऑनलाइन मार्केट के साथ ही अपने नजदीकी मार्केट में Astral Black और Astral Gold कलर विकल्प के साथ खरीद सकते हैं | यह फोन बिल्कुल एप्पल के आईफोन जैसी लुक प्रदान करती है |

itel P55T स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

  • 6.6″ HD+ 90Hz Screen
  • Unisoc T606 Octa-Core
  • 8GB RAM (4GB+4GB)
  • Android 14 GO
  • 50MP Rear Camera
  • 18W 6,000mAh Battery

डिस्प्ले फीचर्स के लिए आइटेल पी55टी स्मार्टफोन मैं कंपनी की ओर से 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट के साथ लांच किया गया है | जहां स्क्रीन पर पंच होल स्टाइल के साथ ही 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है |

itel P55T: रैम और प्रोसेसर फीचर्स

आइटेल कंपनी के इस नई सस्ते स्मार्टफोन में डाटा स्टोर करने के लिए आइटेल पी55टी में 128जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त 4GB रैम के साथ ही 4GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलती है | इससे कुल मिलाकर आपको 8GB रैम की पावर देखने को मिलती है |

मोबाइल की परफॉर्मेंस को लो बजट में बेहतर करने के लिए यूनिसोक टी606 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है | जहां आपको 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड का सपोर्ट मिलता है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इस फोन में एंडरॉयड 14 पर का सपोर्ट दिया गया है |

आइटेल पी55टी कैमरा और बैटरी फीचर्स

कंपनी की ओर से आ रही डिटेल की माने तो आइटेल पी55टी स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ड्यूल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है |

जहां रिंग लाइट के साथ 50 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी लेंस दिया गया है | जो एआई लेंस एक के साथ मिलकर शानदार तस्वीर कैप्चर करता है | वही मोबाइल के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |

पावर बैकअप के लिए itel P55T स्मार्टफोन में आपको 6,000एमएएच पहाड़ जैसी तागड़ी बैटरी उपलब्ध कराई गई है | इस बड़ी बैटरी को कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिली हुई है | अन्य फीचर्स में ब्लूटूथ और वाई-फाई, हॉटस्पॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – itel P55T New Phone Price

itel P55T New Phone BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। TV9 Bharat न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब Gadgetsupdateshindi वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।