Lenovo Tab Plus made its global entry: टेक मार्केट में लेनेवो कंपनी की ओर से ग्लोबल मार्केट में अपना नया प्रोडक्ट टैबलेट के तौर पर विस्तार करते हुए एक नए Lenovo Tab Plus आखिरकार लॉन्च कर दिया है | ऐसे में इस स्टूडेंट के लिए काफी परफेक्ट बताया जा रहा है |
इस नई टैबलेट में आपको 8600mAh बैटरी, 11.5 इंच बड़े डिस्प्ले कई तगड़े सपोर्ट मिल रहे हैं| बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक Helio G99 प्रोसेसर, सपोर्ट भी दिया जा रहा है |
इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Lenovo Tab Plus इस न्यू टेबलेट के अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों की पूरी जानकारी आप तक विस्तार से पहचाने जा रहे हैं |
Lenovo Tab Plus टैबलेट की कीमत जाने
लेनेवो कंपनी की ओर से लांच किए गए इस न्यू Lenovo Tab Plus टैबलेट को फिलहाल दो स्टोरेज विकल्प के साथ दुनिया भर के टेक मार्केट में लॉन्च किया गया है | जहां यूजर्स को 8GB रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और टॉप मॉडल में 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है |
लेनेवो कंपनी की ओर से इस टैबलेट को कुछ चुनिंदा बाजारों में 279€ (वैट सहित) की कीमत, जो भारतीय करेंसी में लगभग ₹25000 की अनुमानित रेंज में देखने को मिलेगा | कंपनी ने इस नई टैबलेट को केवल लूना ग्रे रंग के साथ ही पेश किया है |
Lenovo Tab Plus टैबलेट की खूबियां
- 11.5 inch LCD display
- 90Hz refresh rate
- Helio G99 processor
- 8 megapixel camera
- 8600mAh battery
- 45W fast charging
स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले सपोर्ट के लिए यूजर्स को Lenovo Tab Plus टैबलेट में 11.5 इंच का बड़ा एलसीडी डिस्प्ले दमदार सपोर्ट देखने को मिलेगा | जहां स्क्रीन पर आपको 2K पिक्सल (2000 X 1200) रिजॉल्यूशन सपोर्ट के अतिरिक्त 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स के सपोर्ट भी देखने को मिल जाते हैं |
प्रोसेसर: टैबलेट में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक Helio G99 ऑक्टाकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है | वही ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिल रहा है | लेनेवो कंपनी के अनुसार इस नई टैबलेट में 2 साल के OS अपग्रेड और 2028 सुरक्षा अपडेट उपलब्ध कराई जाएगी |
रैम और मेमोरी फीचर्स : इस नई टैबलेट में 8GB रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के सपोर्ट दिए गए | कनेक्टिविटी फीचर्स 8 स्पीकर डॉल्बी एटमॉस और वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप सी जैसे सपोर्ट मिल रहे हैं |
कैमरा फीचर्स: इस लेनेवो कंपनी के सस्ते टैबलेट में आपको रियल पैनल पर ऑटो फोकस तकनीक वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा | वहीं इसके फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |
बैटरी और चार्जर: Lenovo Tab Plus टैबलेट में यूजर्स को 8600mAh दमदार बैटरी का सपोर्ट देखने को मिलेगा | इसे कम समय में चार्ज करने के लिए 45वॉट फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है |
- 125W चार्जिंग 16BG की रैम के साथ खेल-खेलने आया Moto X50 UltrA New फोन, कीमत काटेंगे बवाल
- कम कीमत में सपने साकार करेगा Moto G85 5G धाकड़ फोन! लॉन्च से पहले फीचर्स और कीमत आई सामने
- हेडफोन की कीमत में लॉन्च हुआ सस्ता Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन! इस डेट में होगी बंपर सेलिंग
- हिंदुस्तान में लॉन्च हो गया Motorola Edge 50 Fusion फोन! मिलेगी 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा तगड़े फीचर्स
- 10.36 इंच डिस्प्ले और 8,200mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ HMD T21 टैबलेट! कीमत और फीचर्स के हैं जलवे
- 36 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ के साथ LG Tone Free T90S हुआ है लॉन्च! क्यों है फीचर्स खास जाने?
- लाखों रुपए की फीचर्स वाला Honor 200 Pro न्यू लांच फोन! खूबसूरत लुक और सस्ती कीमत में बजाएगा सबका बंद
- मिड रेंज में गारंटी वाली फीचर्स के साथ लॉन्च Redmi Note 13R 5G हुआ न्यू फोन! जाने क्या है खूबियां?
Important links – Lenovo Tab Plus Tablet Price
Lenovo Tab Plus Tablet Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |