“Sponsored Links”

स्टूडेंट के लिए बेहतर विकल्प बनेगा 8600mAh बैटरी और 11.5 इंच बड़े डिस्प्ले सपोर्ट वाला Lenovo Tab Plus तगड़ा टैबलेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lenovo Tab Plus made its global entry: टेक मार्केट में लेनेवो कंपनी की ओर से ग्लोबल मार्केट में अपना नया प्रोडक्ट टैबलेट के तौर पर विस्तार करते हुए एक नए Lenovo Tab Plus आखिरकार लॉन्च कर दिया है | ऐसे में इस स्टूडेंट के लिए काफी परफेक्ट बताया जा रहा है |

Lenovo Tab Plus

इस नई टैबलेट में आपको 8600mAh बैटरी, 11.5 इंच बड़े डिस्प्ले कई तगड़े सपोर्ट मिल रहे हैं| बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक Helio G99 प्रोसेसर, सपोर्ट भी दिया जा रहा है |

इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Lenovo Tab Plus इस न्यू टेबलेट के अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों की पूरी जानकारी आप तक विस्तार से पहचाने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

Lenovo Tab Plus टैबलेट की कीमत जाने

लेनेवो कंपनी की ओर से लांच किए गए इस न्यू Lenovo Tab Plus टैबलेट को फिलहाल दो स्टोरेज विकल्प के साथ दुनिया भर के टेक मार्केट में लॉन्च किया गया है | जहां यूजर्स को 8GB रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और टॉप मॉडल में 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है |

Lenovo Tab Plus

लेनेवो कंपनी की ओर से इस टैबलेट को कुछ चुनिंदा बाजारों में 279€ (वैट सहित) की कीमत, जो भारतीय करेंसी में लगभग ₹25000 की अनुमानित रेंज में देखने को मिलेगा | कंपनी ने इस नई टैबलेट को केवल लूना ग्रे रंग के साथ ही पेश किया है |

Lenovo Tab Plus टैबलेट की खूबियां

  • 11.5 inch LCD display
  • 90Hz refresh rate
  • Helio G99 processor
  • 8 megapixel camera
  • 8600mAh battery
  • 45W fast charging

स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले सपोर्ट के लिए यूजर्स को Lenovo Tab Plus टैबलेट में 11.5 इंच का बड़ा एलसीडी डिस्प्ले दमदार सपोर्ट देखने को मिलेगा | जहां स्क्रीन पर आपको 2K पिक्सल (2000 X 1200) रिजॉल्यूशन सपोर्ट के अतिरिक्त 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स के सपोर्ट भी देखने को मिल जाते हैं |

प्रोसेसर: टैबलेट में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक Helio G99 ऑक्टाकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है | वही ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिल रहा है | लेनेवो कंपनी के अनुसार इस नई टैबलेट में 2 साल के OS अपग्रेड और 2028 सुरक्षा अपडेट उपलब्ध कराई जाएगी |

रैम और मेमोरी फीचर्स : इस नई टैबलेट में 8GB रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के सपोर्ट दिए गए | कनेक्टिविटी फीचर्स 8 स्पीकर डॉल्बी एटमॉस और वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप सी जैसे सपोर्ट मिल रहे हैं |

कैमरा फीचर्स: इस लेनेवो कंपनी के सस्ते टैबलेट में आपको रियल पैनल पर ऑटो फोकस तकनीक वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा | वहीं इसके फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |

बैटरी और चार्जर: Lenovo Tab Plus टैबलेट में यूजर्स को 8600mAh दमदार बैटरी का सपोर्ट देखने को मिलेगा | इसे कम समय में चार्ज करने के लिए 45वॉट फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है |

Important links –  Lenovo Tab Plus Tablet Price

 Lenovo Tab Plus Tablet Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment