“Sponsored Links”

Motorola का लपेटने वाला स्मार्टफोन! हथेली पर मोड़कर इस्तेमाल करें दमदार स्मार्टफोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Motorola Wraparound Smartphone : मोबाइल मार्केट में आए दिन एक से बढ़कर एक आविष्कार हो रहा है! जिसे देख ग्राहक भी अचंभित रह जा रहे हैं ! पर इसी बीच MWC 2024 के इस बड़े आयोजन के अंतर्गत मोटोरोला (Motorola) एडेप्टिव डिस्प्ले कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन को दर्शकों के बीच उतारा है | जिसे लोग देखकर काफी अचंभित हो रहे हैं | क्योंकि यह ऐसा स्मार्टफोन होगा जो किसी भी एंगल से मोड कर आप इस्तेमाल कर सकते हैं |

Motorola Wraparound Smartphone

जैसे कि आप ऊपर दिए गए तस्वीर में समझ चुके होंगे कि मैं क्या कह रहा हूं | वहीं पिछले साल अक्टूबर महीने में ही मोटरोला की ओर से यह संदेश दिया गया था कि कुछ नया मार्केट में लाने वाला है | आज के इस Motorola wraparound smartphone आर्टिकल पोस्ट के जरिए हाथों में लपेटने वाले इस स्मार्टफोन की पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं | जो आप कल्पना कर रहे होंगे उसे हकीकत में होते हुए देखना काफी आश्चर्यजनक होता है |

मोटरोला कंपनी की ओर से लांच किए गए इस न्यू टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन को ग्राहक अपने कलाइयों पर चिपका सकते हैं | कंपनी की ओर से इस Motorola wraparound smartphone मोबाइल में लेनोवो की सहायक कंपनी द्वारा इस न्यू हैंडसेट डिवाइस में pOLED डिस्प्ले का उपयोग किया क्या है | यह पूरी तरह से नए फॉर्मेट में बना हुआ फुल-एचडी+ पोलेड स्क्रीन है | इसे आप पूरी तरह से फोल्ड करके चारों ओर स्टैंड बाय या स्मार्ट वॉच की तरफ लपेट सकते हैं | इसके अलावा इसे किसी भी जगह स्टैंड मोड में रखा जा सकता है |

“Sponsored Links”

Motorola wraparound smartphone की खूबियां

Motorola wraparound smartphone : वैसे मोटरोला की ओर से मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) 2024 के इस बड़े समारोह के दौरान अपने नए एडेप्टिव डिस्प्ले कॉन्सेप्ट दुनिया के सामने लॉन्च किया है | कॉन्सेप्चुअल फोन जिसके अंदर आपको FHD+ pOLED तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | ग्राहक अपने जरूर के अनुसार किसी भी तरह से मोड कर इस्तेमाल में ले सकते हैं | और इसे आप एक स्मार्टफोन की तरह अपने कलाइयों पर बांधकर किसी भी एंगल में इस्तेमाल कर सकते हैं |

Motorola Wraparound Smartphone

इसने स्मार्टफोन की पूरी स्क्रीन साइज 6.9-इंच की बनाई गई है | वही इस 4.6-इंच डिस्प्ले सपोर्ट के साथ सेल्फ स्टैंडिंग मोड पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं | नीचे वाले आप तस्वीर में देख सकते हैं कैसे आप इस मोटरोला के हैंडसेट को किसी भी एंगल से डिस्प्ले को मोड़कर इस्तेमाल में ले सकते हैं | ग्राहक को यह स्मार्टफोन बिल्कुल मोटोरोला Razr+ की कवर स्क्रीन के जैसी मिलने वाली पहाड़ी डिस्प्ले का अनुभव प्रदान करेगा |

मोटरोला की ओर से लांच किए गए यह मोटोरोला एडेप्टिव डिस्प्ले कॉन्सेप्ट डिवाइस को काफी लचीले डिजाइन के साथ तैयार किया गया है | इसके अंदर आपको इनोवेटिव बैटरी टेक्नोलॉजी का तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है | वही इस हैंडसेट में आपको फ्रेम अल्टीमेट के अंदर छोटी बैट्रींयों की एक सीरीज को फिट किया गया है | अब यह मार्केट में जैसे ही लॉन्च होगा उसके बाद इसके अंदर मिलने वाले तमाम सुविधाओं की जानकारी आपको देखने को मिलेगी |

महत्वपूर्ण लिंक – Motorola Wraparound Smartphone Price

Motorola Wraparound Smartphone Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।