Gadget Update hindi, UP News This much increase in salary: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अंतर्गत आने वाले अपने संविदा चालक और परी चालकों की सैलरी में बढ़ोतरी करने का आदेश जारी कर दिया है | जहां यह बताया गया है कि परिवहन विभाग में संविदा पर तैनात हुए चालक और परिचालक लंबे समय से अपने वेतन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे |

इसीलिए इन्हें मांग को ध्यान में रखते हुए अप की योगी सरकार सड़क परिवहन निगम के प्रबंधक निदेशक मासूम अली सरवर ने समझा कर्मचारियों का तनख्वाह बढ़ाई जाने की मांग को मानते हुए यह ऐलान किया है कि सड़क परिवार निगम में तैनात 35000 संविदा चालक और परिचालक और विभाग की आय बढ़ाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करने में जुड़ गए हैं |
UP News This much increase in salary
इसी तरह में निगम प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार संविदा कर्मियों को ₹175 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से सैलानी की भुगतान किया जाता था और इसे बढ़ाकर ₹189 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है | वहीं दिसंबर 2023 से लागू हो जाएगा | और उत्तम प्रोत्साहन योजना की दरे में भी संशोधित कर दी गई है |
नवीन उत्कृष्ट प्रोत्साहन योजना के लिए
UP News This much increase in salary: ऐसे चालक जो नवीन उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत लगातार 2 वर्षों तक सेवाओं के लिए 4 साल की लगातार सेवा वित्त वर्ष में 288 दिन ड्यूटी और 78000 किलोमीटर पूरा करने तथा वित्तीय वर्ष में कोई दुर्घटना न करने और पारिश्रमिक 12593 रुपए के साथ प्रोत्साहन ₹7000 दे होगा यानी कुल 19593 रुपए नवीन उत्कृष्ट प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दिए जाएंगे |
इसके अतिरिक्त अगर संविधान चालकों को दुर्घटना रहित बस संचालन करने पर दिसंबर 2023 ₹1000 का किया जाएगा | इसके अलावा किसी महीने दुर्घटना होने पर अगले 1 साल तक के लिए इस योजना से हटाकर उन्हें किलोमीटर आधारित पारिश्रमिक ही दिया जाएगा | इस योजना के अंतर्गत चयनित होने वाले चालकों को एक माह में 24 दिन की ड्यूटी और 6000 किलोमीटर बस संचालन करना अनिवार्य किया गया |
नवीन उत्तम प्रोत्साहन योजना के लिए
नवीन उत्तम प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चालकों के लिए 2 वर्ष के नियंत्रण सेवा तथा परिचालकों के लिए 4 साल की लगातार सेवा वित्त वर्ष के अंतर्गत 228 जिनकी ड्यूटी और 66000 किलोमीटर पूरा करने के दौरान वित्त वर्ष में कोई दुर्घटना न होने की स्थिति में पारिश्रमिक 12593 और प्रोत्साहन ₹4000 दिया जाएगा | नवीन उत्तम प्रोत्साहन योजना के तहत कुल मिलाकर 16593 दिए जाएंगे |
वही संविदा बस चालकों को दुर्घटना रहित पर संचालन करने के उपरांत दिसंबर 2023 तक ₹1000 का विशेष भुगतान मिलेगा किसी माह में दुर्घटना होने की स्थिति में एक साल के लिए इस योजना से उन्हें हटा दिया जाएगा | लेकिन उन्हें किलोमीटर आधारित पारिश्रमिक दिया जाएगा | योजना के अंतर्गत चयनित होने वाले बस संचालकों को महीने में 22 दिन की ड्यूटी और 5000 किलोमीटर बस का संचालन करना होगा |
महत्वपूर्ण लिंक – UP News This much increase in salary
UP News This much increase in salary | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp channels | Click Here |
Click Here |
- देश में जल्द देगा दस्तक POCO X6 Neo तगड़ा स्मार्टफोन! BIS जारी हुई स्मार्टफोन की फीचर्स और धांसू स्पेसिफिकेशन
- लूटलो सिर्फ 6499 की कीमत पर MOTOROLA का तगड़ा 8GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन,
- अरे वाह! Oppo ब्रांड के स्मार्टफोन पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, दमदार कैमरा क्वालिटी सिर्फ इतनी कीमत में
- इसी महीने आएगी 12GB रैम और तगड़ा स्टोरेज वाला Vivo Y100i स्मार्टफोन! फीचर्स और कीमत उड़ा देंगे होश
- Realme का Narzo N55 Smartphone, 12 अप्रैल को होगा इंडिया में लॉन्च,
- Realme ने लांच किया GT3, मिल रहा है 240W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से सिर्फ 30 सेकंड चार्ज में 2 घंटे करें बात,
- Motorola का धमाकेदार एंट्री, 12GB रैम, 60MP सेल्फी कैमरा, स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ नया मोटो
- सैमसंग को मुंह के बल गिराने आया Oppo का 64MP का धांसू कैमरा के साथ पहाड़ जैसी बैटरी वाली 5G स्मार्टफोन