“Sponsored Links”

फोन से गेमिंग के लिए लॉन्च हुआ OnePlus 12R Genshin Impact Edition वाला तगड़ा स्मार्टफोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OnePlus 12R Genshin Impact Edition : अगर आप भी एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, जो दमदार गेमिंग परफॉर्मेंस दे रहा हो तो वनप्लस इंडिया की ओर से मार्केट में OnePlus 12R Genshin Impact Edition वाला एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है | मोबाइल के नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि यह हैंडसेट डिवाइस गेमिंग के जेनशिन इम्पैक्ट की थीम पर तैयार किया गया है |

Oneplus 12R Genshin Impact Edition Price

जिसके साथ आपको दमदार थीम और वॉलपेपर के साथ ही Genshin Impact मर्चेंडाइज किट की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है | वनप्लस ब्रांड की ओर से लांच किए गए इस नए स्पेशल एडिशन को फिलहाल OnePlus और HoYoverse की आपसी साझेदारी के साथ मार्केट में उतर जा रहा है |

आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए इस न्यू गेमिंग एडिशन स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |

Contents

OnePlus 12R Genshin Impact Edition देखें खूबियां

  • वनप्लस ब्रांड के इस न्यू हैंडसेट डिवाइस में स्पेशल एडिशन के लिए exclusive Keqing visual और live wallpaper बेहतर उपयोग किया गया है | हर बार फोन को अनलॉक करने पर नया फिगर देखने को मिलेगा |
  • वनप्लस स्माटफोन के डिब्बे में आपको कंपनी की ओर से Exclusive Gift Box के साथ ही ढेर सारे आकर्षक आइटम शामिल किया जा रहे हैं |
Oneplus 12R Genshin Impact Edition Price
  • इसके अतिरिक्त वनप्लस 12आर के इस नए एडिशन स्मार्टफोन में आपको Lightning Stiletto-shaped SIM tray ejector, Lightning Stiletto logo सपोर्ट वाले कलर विकल्प मिल रहे हैं |
  • साथ में आपको कलरफुल charging adapter, violet USB Type-C charging cable और violet LED light जैसे दमदार आइटम देखने को मिलेंगे |

OnePlus 12R Genshin Impact Edition Price in india

अगर वनप्लस के इस नए एडिशन स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो वनप्लस 12आर जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन 16GB RAM + 256GB Storage सपोर्ट के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है | हिंदुस्तान में वनप्लस ब्रांड के इस न्यू गेमिंग स्माटफोन को सिंगल मेमोरी वेरिएंट के साथ उतर गया है |

जिसकी कीमत 49,999 रुपये है | OnePlus 12R वर्ज़न स्मार्टफोन की पहली सेल 19 मार्च से शुरू की जाएगी | इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के साथ ही ऑफिशल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं |

OnePlus 12R Genshin Impact Edition देखें डिस्काउंट ऑफर

  • खरीदारी के दौरान वनप्लस 12आर जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन इस स्मार्टफोन के ऊपर आपको OneCard के जरिए भुगतान करने पर ₹1000 का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा |
  • इसके अलावा वनप्लस की इस न्यू फोन को खरीदने के लिए पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर फोन ONeकार्ड ग्राहकों को ₹3000 का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस प्राप्त होगा |
  • आप चाहे तो OnePlus 12R Genshin Impact Edition को 9 महीने की No-Cost EMI विकल्प के साथ आर्डर लगा सकते हैं |

OnePlus 12R स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

  • 6.78″ 120Hz AMOLED ProXDR LTPO4.0
  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
  • 16GB RAM + 256GB Storage
  • 50MP Main + 8MP Ultrawide + 2MP Macro
  • 16MP Selfie Camera
  • 5,500mAh Battery
  • 100W SUPERVOOC Charging

स्क्रीन फीचर्स के लिए वनप्लस के इसने हैंडसेट में 2780 x 1264 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है | यह डिस्प्ले स्क्रीन एलटीपीओ4.0 के साथ ही अमोलेड पैनल पर बना हुआ है | जहां आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1000हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है | डिस्प्ले को टूटने से बचने के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है |

OnePlus 12R: रैम और प्रोसेसर फीचर्स

मोबाइल के अंदर डाटा स्टोर करने के लिए आपको सिंगल स्टोरेज वेरिएंट के अंतर्गत 256GB की इंटरनल मेमोरी का सपोर्ट मिला हुआ है | इसके अलावा 16GB की रैम सपोर्ट देखने को मिल रहा है |

प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए इस मोबाइल फोन के अंदर आपको 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स बना हुआ Qualcomm Snapdragon 8th Gen 2 Octacore Processor उपयोग में लिया गया है |

जहां आपको 3.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड के साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिल रहा है | ग्राफिक फीचर्स के लिए OnePlus 12R Genshin Impact Edition उनमें आपको एड्रेनो 740 जीपीयू मौजूद कराया गया है |

वनप्ल्स 12आर कैमरा और बैटरी फीचर्स

वनप्ल्स 12आर स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियल कैमरे का सेटअप दिया गया है | मुख्य कैमरा 50MP Sony IMX890 सेंसर सपोर्ट के साथ ही EIS और OIS सपोर्ट मिलता है | किसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस के साथ ही 2-मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |

मोबाइल को तगड़ी वाली पावर बैकअप देने के लिए वनप्लस 12आर स्मार्टफोन के अंदर 5,500एमएएच बैटरी का उपयोग किया गया है | फोन को चार्ज करने के लिए 100वॉट फास्ट चार्जिंग की दमदार सुविधा मिल रही है | ब्रांड का दावा है कि सिर्फ 26 मिनट में इस फोन को एक प्रतिशत से 100% तक फुल चार्ज करने में सक्षम है |

महत्वपूर्ण लिंक – OnePlus 12R Genshin Impact Edition Price

OnePlus 12R Genshin Impact Edition Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।