“Sponsored Links”

OPPO इस नए Reno 11 Pro फोन ने लड़कियों को किया दीवाना! जानिए कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OPPO Reno 11 Pro launched in India sale offer : मोबाइल मार्केट में ओप्पो स्मार्टफोन का जलवा आज भी कायम है | क्योंकि ओप्पो के स्मार्टफोन कैमरा के साथ ही दमदार स्पेसिफिकेशन के लिए जाने जाते हैं | Oppo India की ओर से लांच हुई नई और ताकतवर स्पेसिफिकेशन वाली ‘रेनो 11’ सीरीज़ के अंतर्गत दमदार स्मार्टफोन जो आपको OPPO Reno 11 5G और OPPO Reno 11 Pro 5G मॉडल वेरिएंट के साथ देखने को मिलेंगे | जबकि इसके बेस वेरिएंट रेनो 11 की पूरी डिटेल हमने किसी वेबसाइट पर पहले ही उपलब्ध करवा दी है |

Oppo Reno 11 Pro Launched In India Sale Offer

आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम रेनो 11 प्रो स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली कैमरा और शानदार लुकिंग डिजाइन के साथ ही स्मार्टफोन की कीमत और आने प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी आप तक देने जा रहे हैं | आज के दौर में यह नया 5G स्मार्टफोन आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है इसलिए इस फोन की पूरी जानकारी को एक बार अवश्य पढ़े और देखें |

OPPO Reno 11 Pro launched in India की फुल फीचर्स देखें

  • 6.7″ FHD+ (2412 x 1080)
  • Curved AMOLED Screen
  • 120Hz Refresh Rate
  • Under-display fingerprint sensor

OPPO Reno 11 Pro display features : डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर ओप्पो के इस नए OPPO Reno 11 Pro launched in India डिवाइस में आपको 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है | जो एक कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन बनाया गया है |

जहां आपको रिफ्रेश रेट और टच सैंपलिंग रेट के लिए 120हर्ट्ज़ और 240हर्ट्ज़ का सपोर्ट दिया गया है | Reno 11 Pro वेरिएंट में आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलता है |

OPPO Reno 11 Pro RAM and processor features

मोबाइल को प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए रेनो 11 प्रो डिवाइस में चार नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना हुआ मीडियाटेक डाइमेंसिटी का उपयोग किया गया है |

जहां ऑक्टा कोर के साथ 3.1गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड का सपोर्ट मिला है | ग्राफिक फीचर्स के तौर पर माली-जी610 जीपीयू का सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है |

RAMprocessor
12GB RAM + 256GB Storage
LPDDR5X + UFS 3.1
12GB RAM Expansion
4nm MediaTek Dimensity 8200
3.1GHz Cortex-A78/A55 8-core CPU
Mali-G610 MC6 GPU

OPPO Reno 11 Pro launched in India स्मार्टफोन में डाटा स्टोरेज करने के लिए इंडिया वाले मॉडल में 12gb रैम के साथ लांच किया गया है | जहां 12gb रैम की एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिला हुआ है |

इसके अतिरिक्त फिजिकल रैम और वर्चुअल राम को मिलाकर 24gb रैम की ताकत उपलब्ध कराया गया है | यहां आपको UFS 3.1 256GB की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिला हुआ है |

Oppo Reno 11
OPPO Reno 11

OPPO Reno 11 Pro camera and battery features

फोटोग्राफी के लिए OPPO Reno 11 Pro मोबाइल में आपको ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है | बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस के साथ ही 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का सपोर्ट मिला हुआ है | तीनों कैमरे के कम्युनिकेशन के जरिए HyperTone imaging engine फोटोग्राफी के शार्प और कलरफुल फोटो खींचने में सक्षम बनाते हैं |

OPPO Reno 11 Pro launched in India cameraselfie camerabattery
50MP Sony IMX890 Main Camera (f/1.8, 24mm)
32MP Sony IMX709 Telephoto Camera (f/2.0, 47mm)
8MP Sony IMX355 Ultra Wide Camera (f/2.2, 16mm)
32MP Selfie Camera (f/2.4, 21mm)
Sony IMX709 sensor
4K at 30fps
4,600mAh Battery
80W SUPERVOOC Charging,
ऑपरेटिंग सिस्टम:-
Android 14
ColorOS 14

सेल्फी फोटो कैप्चर करने के लिए ओपो रेनो 11 प्रो स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है | जहां आपको सोनी आइएमएक्स709 सेंसर का सपोर्ट जो की ऑटो फोकस और ओपन लूप फॉक्स फीचर्स के साथ आता है | सेल्फी कैमरा के जरिए 4के वीडियो रिकॉर्डिंग भी 30एमपीएस आप का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं |

पावर बैकअप हेतु OPPO Reno 11 Pro के इस शानदार स्मार्टफोन में 4,600एमएएच बैटरी का इस्तेमाल किया गया है | इसे फास्ट चार्ज उपलब्ध कराने हेतु 80वॉट फास्ट चार्जिंग का लाजवाब सपोर्ट दिया गया है |

कंपनी दावा करती है कि सिर्फ 5 मिनट चार्ज करने पर 24% चार्ज हो जाता है | वही 28 मिनट तक चार्ज करने से 100% तक स्मार्टफोन चार्ज हो जाता है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट दिया गया है |

OPPO Reno 11 Pro launched in India मोबाइल को कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए 13 5G Bands उपलब्ध कराए गए हैं | जहां आपको Dual Mode (NSA + SA) फीचर्स दिए गए हैं | इन 5G बैंड में आपको n1, n3, n5, n7, n8, n20, n28, n38, n40, n41, n66, n77 और n78 सपोर्ट दिया गया है | यह सभी 5G बैंड्स एयरटेल और रिलायंस जिओ 5G सर्विस पर शानदार काम करती हैं |

ओपो रेनो 11 प्रो 5जी मोबाइल की कीमत और ऑफर

फिलहाल मार्केट में ओप्पो कंपनी द्वारा ओपो रेनो 11 प्रो 5जी स्मार्टफोन को भारतीय रुपए में 39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है | इस दमदार हैंडसेट की पहली सेल 18 जनवरी से शुरू होगी जिसे आप फ्लिपकार्ट के साथ ही अप के आधिकारिक वेबसाइट और रिटेलर शॉप पर खरीदारी कर सकते हैं |

बैंकिंग ऑफर्स की बात करें तो SBI, ICICI, IDFC First Bank, Bank of Baroda और One Card का के जरिए भुगतान करने पर आपको ₹4000 का कैशबैक मिलेगा | पुराने फोंस को बदलकर एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको 4,000 रुपये का Exchange + Loyalty Bonus का लाभ भी मिलेगा |

ऐसे में अगर आप यूपीआई पेमेंट से भुगतान करते हैं तो आपको 7.5% का अतिरिक्त कैशबैक ऑफर का लाभ भी मिल सकता है |

OPPO Reno 11 5G specificationsOPPO Reno 11 Pro 5G specifications
6.7-inch curved-edge AMOLED FHD+ (2412 x 1080p), 120Hz RR display, 800nits brightness
Dimensity 7050
LPDDR4x RAM, UFS 2.2 storage
5,000mAh battery | 67W charging
Front: 32MP OmniVision OV32C
Rear: 50MP (Sony LYT-600) + 8MP (IMX355, ultra-wide) + 32MP (Sony IMX709 telephoto)
Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, USB-C
In-display fingerprint scanner, AGC DT-Star2 display protection
Adroid 14, ColorOS 14 (3 Android OS upgrades, 4-year security updates)
182g/8.04mm (Wave Green); 7.99mm thin (Rock Grey)
???? 6.7″ FHD+ OLED display
120Hz refresh rate
???? MediaTek Dimensity 8200 chip
???? Android 14
???? 50MP Sony IMX890 OIS+ 8MP IMX355+ 32MP IMX709 telephoto rear
???? 32MP IMX709 front camera
???? 4600mAh battery
⚡ 80 watt wired charging
???? WiFi 5
Bluetooth version 5.4
NFC
USB 2.0 port
In-display fingerprint scanner
181 gram weight
7.66mm & 7.59mm thickness

महत्वपूर्ण लिंक – OPPO Reno 11 Pro launched in India Price

OPPO Reno 11 Pro launched in India BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |