“Sponsored Links”

OPPO का लकी ड्रॉ ऑफर में OPPO Reno 11 जीतने का सुनहरा मौका! फोन सेलिंग के लिए नए जुगाड़ देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OPPO Reno 11 series launch date : मोबाइल मार्केट में एक बार फिर जलवा बिखरने ओप्पो कंपनी का एक और दमदार स्मार्टफोन उतारने जा रहा है, खबरों की माने तो OPPO Reno 11 5G सीरीज के इन सभी हैंडसेट को 11 जनवरी को भारतीय मोबाइल मार्केट में जबरदस्त एंट्री कराई जा सकती है | इसके संबंध कंपनी द्वारा खुद के ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी को शेयर किया गया है |

Oppo Reno 11 Series Launch Date

जहां अनुमान लगाया जा रहे हैं कि ओप्पो कंपनी के इन दोनों स्मार्टफोन को वेनिला रेनो 11 और रेनो 11 प्रो मॉडल के साथ लॉन्च किए जाएंगे | वैसे कंपनी द्वारा चीन के घरेलू मार्केट में इन स्मार्टफोन को पहले ही लॉन्च कर दिया गया है |

वहीं OPPO कंपनी द्वारा बनाए गए माइक्रो वेबसाइट के जरिए आपको मुफ्त में OPPO Reno11 Pro 5G और Enco बड्स 2 जीतने का सुनहरा मौका के लिए लकी ड्रा का ऐलान किया गया है | चलिए इन सभी जुड़ी हुई जानकारी को एक साथ विस्तार से प्राप्त करते हैं |

Contents

क्या है ओप्पो रेनो 11 प्रो लकी ड्रा ऑफर

अगर आपको भी इस लकी ड्रा ऑफर में भाग लेना है, तो आपको 1 जनवरी से 14 जनवरी तक का समय दिया गया है | यह आपको डिफ़ॉल्ट रूप से दो मौके दिए जाएंगे इसके अतिरिक्त मौके के लिए आपको लिंक को अपने सोशल चैनल पर शेयर करना होगा |

Oppo Reno 11 Pro Lucky Draw

आपके Oppo की वेबसाइट के पेज पर जाना होगा और ड्रा नाउ बटन पर टैप/क्लिक करना होगा | अगर आप भाग्यशाली रहेंगे तो आपको ओप्पो रेनो 11 प्रो 5 जी, ओप्पो एनको बड्स2, के साथ ही 50,000 पॉइंट, 30,000 पॉइंट, 5,000 पॉइंट के अतिरिक्त आपको ₹200 की छूट कूपन लाभ मिलेगा |

देखें ओप्पो रेनो 11 5जी मोबाइल के डिजाइन

अगर हम बात करें अप के इस प्रो मॉडल स्मार्टफोन के कैमरे का प्लेसमेंट बिल्कुल एक जैसा देखने को मिलेगा | पर यह कंफर्म नहीं हो पा रहा है कि इन दोनों मॉडल हैंडसेट में कैमरा हार्डवेयर अलग है या एक जैसा कुछ कहा नहीं जा सकता है |

पर यह कंफर्म बताया गया है कि 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा के साथ ही नियमित रेनो 11 पर 67W या रेनो 11 प्रो पर 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग लाजवाब सपोर्ट देखने को मिलेगा | इस मोबाइल फोन में आपको एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा |

Oppo Reno11 Series Global Launch Date
OPPO Reno11 series global launch date

Oppo Reno 11 Indian & Global Version

  • 6.7″ FHD+ AMOLED 120Hz Curved Display
  • 950nits Peak
  • 50MP OIS (LYT-600 ) + 8MP UW (IMX355) + 32MP (IMX709) Tele
  • 32MP (OV32C) Front
  • Dimensity 7050
  • LPDDR5
  • UFS 3.1
  • 5000mAh Battery
  • 67W Charging
  • In-display FPS
  • IR blaster
  • NFC
  • Android 14

चीन में लॉन्च हुए OPPO Reno 11 5G series स्पेसिफिकेशन्स डिटेल

MODELSRENO 11RENO 11 PRO
Display↪︎ 6.70-inch OLED screen, 120Hz refresh rate, 1080 x 2412 pixel resolution, 950nits peak brightness↪︎ 6.74-inch OLED screen, 120Hz refresh rate, 1240 x 2772 pixel resolution, 1,600 nits peak brightness
Processor↪︎ MediaTek Dimensity 8200 chipset↪︎ Snapdragon 8+ Gen 1 chipset
Memory↪︎ Up to 12GB RAM with up to 512GB ROM↪︎ Up to 12GB RAM with up to 512GB ROM
Software↪︎ ColorOS 14 based on Android 14ColorOS 14 based on Android 14
Cameras↪︎ 50MP+ 8MP+ 32MP rear; 32MP front camera↪︎ 50MP+ 8MP+ 32MP rear; 32MP front camera
Battery↪︎ 4,800mAh battery with 67W charging↪︎ 4,700mAh battery with 80W charging support

महत्वपूर्ण लिंक – OPPO Reno 11 series launch date Price

OPPO Reno 11 series launch date BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।