Poco c61 google play supported list : भारतीय मोबाइल मार्केट में अभी कुछ दिन पहले ही पोको कंपनी की ओर से POCO X6 Neo स्मार्टफोन को लांच किया गया है | जिसकी शुरुआती कीमत 15999 से शुरू हो रही है | इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के जरिए बंपर ऑफर डिस्काउंट के साथ अभी भी खरीद सकते हैं | पर इसके बाद पोको कंपनी की ओर से एक और मिड बजट रेंज में एक नया स्मार्टफोन आने वाला है |
फिलहाल लेटेस्ट खबर की बात करें तो फिलहाल इस मोबाइल फोन का POCO C61 नाम नाम बताया जा रहा है | वैसे इस नए पोको सी61 डिवाइस को Google Play Supported Devices list के जरिए देखा गया है | इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए इसने पोको ब्रांड स्मार्टफोन की लीक हुई डिटेल की जानकारी प्राप्त करने जा रहे हैं |
Poco C61 Google play supported list
खबरों में चल रही जानकारी की माने तो पोको सी61 स्मार्टफोन को Google Play Supported Devices list के अंतर्गत देखा गया है | इस लिस्ट में POCO C61 स्मार्टफोन के अतिरिक्त POCO C65 और POCO C55 की मॉडल नंबर डिटेल देखी गई है | जहां 2312BPC51H मॉडल नंबर को पोको सी61 स्मार्टफोन के तौर पर बताया जा रहा है |
इस मॉडल नंबर के तौर पर फिलहाल रिब्रांडिड Redmi A3 वर्जन के रूप में देखा जा सकता है | जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि पोको सी61 मोबाइल की शुरुआती कीमत 8000 हजार रुपए के रेंज में देखने को मिल सकती है | नीचे पोको सी61 आप स्मार्टफोन की लीक हुई डिटेल के साथ स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी देख सकते हैं |
Redmi A3 मोबाइल की कीमत और स्पेसिफिकेशन
मोबाइल की कीमत: मार्केट में पहले लॉन्च हो चुके Redmi A3 स्मार्टफोन के अंतर्गत 3GB + 64GB मॉडल फोन की कीमत 7299 रुपये की रेंज में आती है | इसके अतिरिक्त 4 जीबी रैम और 128GB मॉडल के लिए 8,299 रुपये की रेंज में लॉन्च किया गया है | किसी के टॉप मॉडल वेरिएंट 6GB रैम और 128GB मेमोरी के लिए 9,299 रुपये रखी गई है |
डिस्प्ले फीचर्स : स्क्रीन फीचर्स के लिए इस फोन में 6.71-इंच (1650 x 720 पिक्सल) सपोर्ट के साथ ही HD+ IPS LCD पैनल दिया गया है | जहां आपको 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ ही डिस्प्ले को टूटने से बचने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है |
रैम और प्रोसेसर फीचर्स: डाटा स्टोर करने के लिए इस मोबाइल फोन के टॉप मॉडल वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है | प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में 2.2 GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G36 12nm चिपसेट दिया गया है | इसके अलावा ग्राफिक्स फीचर्स के लिए IMG PowerVR GE8320 @ 680MHz GPU का सपोर्ट मिला हुआ है |
कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए इस मोबाइल फोन के बैक पैनल पर 8-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा लेस और एक सेकेंडरी कैमरा का विकल्प दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेफ्टी के लिए 5-मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है |
बैटरी फीचर्स; स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए रेडमी के इस सस्ते स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी सपोर्ट मिला हुआ है | इसे चार्ज करने के लिए 10W वाट की चार्जिंग का सपोर्ट मिला हुआ है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Android 13 (गो वर्जन) के साथ मार्केट में इस फोन को लांच किया गया है |
कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स; इस सस्ते स्मार्टफोन में डबल 4G वीओएलटीई का सपोर्ट मिलता है | इसके अतिरिक्त वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस + ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट फीचर्स के साथ आपको इस मोबाइल फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट दिया गया है |
important links – Poco C61 Price
Poco C61 phone Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- जल्द दिखेगा Vivo X100s स्मार्टफोन का जलवा! लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन की डिटेल देखें
- गरीबों के बजट में जल्द लॉन्च होगा Realme C67 5G सस्ता फोन! सामने आई मोबाइल की स्पेसिफिकेशन डिटेल
- 5000mAh की पहाड़ जैसी बैटरी और 16GB की रैम के साथ iQOO Z9 5G फोन हुआ लॉन्च! देख कीमत और ऑफर
- मार्केट में जल्द धूम मचाएगी Redmi K80 Pro 5G का न्यू तगड़ा स्मार्टफोन! लीक हुई फोन की फीचर्स डिटेल
- सस्ती कीमत पर जल्द लॉन्च होगा न्यू Vivo T3 5G स्मार्टफोन! मिलेंगे कई लाजवाब फीचर्स
- अप्रैल में होगा OnePlus ब्रांड का न्यू Nord CE 4 5G 1 स्मार्टफोन लॉन्च! देखें स्मार्टफोन की दमदार फीचर्स
- इसी महीने लॉन्च होगा Realme ब्रांड का Realme Narzo 70 Pro 5G तगड़ा स्मार्टफोन! सस्ती कीमत पर मिलेगा नई एडवांस्ड फीचर्स