“Sponsored Links”

8 हजार रुपए की रेंज में उधम मचा देगा POCO का न्यू Phone! लॉन्च से पहले फीचर्स हुई लीक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Poco c61 google play supported list : भारतीय मोबाइल मार्केट में अभी कुछ दिन पहले ही पोको कंपनी की ओर से POCO X6 Neo स्मार्टफोन को लांच किया गया है | जिसकी शुरुआती कीमत 15999 से शुरू हो रही है | इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के जरिए बंपर ऑफर डिस्काउंट के साथ अभी भी खरीद सकते हैं | पर इसके बाद पोको कंपनी की ओर से एक और मिड बजट रेंज में एक नया स्मार्टफोन आने वाला है |

Poco C61 Google Play Supported List

फिलहाल लेटेस्ट खबर की बात करें तो फिलहाल इस मोबाइल फोन का POCO C61 नाम नाम बताया जा रहा है | वैसे इस नए पोको सी61 डिवाइस को Google Play Supported Devices list के जरिए देखा गया है | इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए इसने पोको ब्रांड स्मार्टफोन की लीक हुई डिटेल की जानकारी प्राप्त करने जा रहे हैं |

Poco C61 Google play supported list

खबरों में चल रही जानकारी की माने तो पोको सी61 स्मार्टफोन को Google Play Supported Devices list के अंतर्गत देखा गया है | इस लिस्ट में POCO C61 स्मार्टफोन के अतिरिक्त POCO C65 और POCO C55 की मॉडल नंबर डिटेल देखी गई है | जहां 2312BPC51H मॉडल नंबर को पोको सी61 स्मार्टफोन के तौर पर बताया जा रहा है |

Poco C61 Google Play Supported List

इस मॉडल नंबर के तौर पर फिलहाल रिब्रांडिड Redmi A3 वर्जन के रूप में देखा जा सकता है | जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि पोको सी61 मोबाइल की शुरुआती कीमत 8000 हजार रुपए के रेंज में देखने को मिल सकती है | नीचे पोको सी61 आप स्मार्टफोन की लीक हुई डिटेल के साथ स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी देख सकते हैं |

Redmi A3 मोबाइल की कीमत और स्पेसिफिकेशन

मोबाइल की कीमत: मार्केट में पहले लॉन्च हो चुके Redmi A3 स्मार्टफोन के अंतर्गत 3GB + 64GB मॉडल फोन की कीमत 7299 रुपये की रेंज में आती है | इसके अतिरिक्त 4 जीबी रैम और 128GB मॉडल के लिए 8,299 रुपये की रेंज में लॉन्च किया गया है | किसी के टॉप मॉडल वेरिएंट 6GB रैम और 128GB मेमोरी के लिए 9,299 रुपये रखी गई है |

डिस्प्ले फीचर्स : स्क्रीन फीचर्स के लिए इस फोन में 6.71-इंच (1650 x 720 पिक्सल) सपोर्ट के साथ ही HD+ IPS LCD पैनल दिया गया है | जहां आपको 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ ही डिस्प्ले को टूटने से बचने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है |

रैम और प्रोसेसर फीचर्स: डाटा स्टोर करने के लिए इस मोबाइल फोन के टॉप मॉडल वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है | प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में 2.2 GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G36 12nm चिपसेट दिया गया है | इसके अलावा ग्राफिक्स फीचर्स के लिए IMG PowerVR GE8320 @ 680MHz GPU का सपोर्ट मिला हुआ है |

कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए इस मोबाइल फोन के बैक पैनल पर 8-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा लेस और एक सेकेंडरी कैमरा का विकल्प दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेफ्टी के लिए 5-मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है |

बैटरी फीचर्स; स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए रेडमी के इस सस्ते स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी सपोर्ट मिला हुआ है | इसे चार्ज करने के लिए 10W वाट की चार्जिंग का सपोर्ट मिला हुआ है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Android 13 (गो वर्जन) के साथ मार्केट में इस फोन को लांच किया गया है |

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स; इस सस्ते स्मार्टफोन में डबल 4G वीओएलटीई का सपोर्ट मिलता है | इसके अतिरिक्त वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस + ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट फीचर्स के साथ आपको इस मोबाइल फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट दिया गया है |

important links – Poco C61  Price

Poco C61 phone OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।