Realme GT Neo 6 SE Price And Spec : मार्केट में एक बार फिर धूम मचाने के लिए रियलमी कंपनी की ओर से एक और दमदार Realme GT Neo 6 SE स्मार्टफोन को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है | आजकल हाई स्पीड 5G नेटवर्क की डिमांड बढ़ने के कारण मार्केट में 5G स्मार्टफोन खरीदने वालों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है |
इसी बीच रियलमी कंपनी की ओर से एक और तगड़ा फीचर्स वाला नया Realme GT Neo 6 SE स्मार्टफो में लॉन्च हो चुका है | इस फोन के अंदर आपको 16GB की रैम पावर के साथ Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर की पावरफुल ताकत मिल रही है |
इसके अतिरिक्त इस मोबाइल को चार्ज करने के लिए 100W Fast Charging के साथ ही ब्यूटीफुल सेल्फी तस्वीर कैप्चर करने के लिए 32MP Selfie Camera का सपोर्ट दिया गया है | आज हम रियलमी जीटी नियो 6 एसई स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हुई सभी जानकारी को विस्तार से पढ़ेंगे |
देखें Realme GT Neo 6 SE Price क्या है?
रियलमी कंपनी की ओर से लांच की गई रियलमी जीटी नियो 6 एसई स्मार्टफोन को फिलहाल चीन के मार्केट में चार वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | इसके शुरुआती मॉडल फोंस 1699 युआन को यानि भारतीय Rupaye में 19500 की रेंज में लॉन्च किया गया है |
इसके अतिरिक्त 16GB रैम और 512gb मॉडल को 2399 युआन यानी भारतीय रुपए में लगभग 27000 की कीमत फुल कर गया है | इस फोन को Cangye Hacker और Liquid Knight आप जैसे दो कलर विकल्प में देख सकेंगे |
Variants of Realme GT Neo 6 SE smartphone
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 12GB RAM + 256GB Storage
- 16GB RAM + 256GB Storage
- 16GB RAM + 512GB Storage
Realme GT Neo 6 SE मोबाइल के फीचर्स
- 6.78″ 1.5K OLED Display
- Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3
- 12GB RAM + 512GB Storage
- 50MP Dual Rear Camera
- 32MP Selfie Camera
- 100W Fast Charging
- 5,500mAh Battery
रियलमी जीटी नियो 6 एसई 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन फीचर्स: न्यू लॉन्च Realme GT Neo 6 SE 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की बड़ी स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 1.5के पिक्सल रेजोल्यूशन और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 1600निट्स ब्राइटनेस के सपोर्ट दिए गए हैं | इस डिस्प्ले को एलअीपीओ ओएलईडी पैनल पर तैयार किया गया है | जहां आपको गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन का सपोर्ट मिलता है |
बैटरी और चार्जर: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए रियलमी जीटी नियो 6 एसई फोन के बैक पैनल पर 5,500एमएएच बैटरी का सपोर्ट दिया गया है | इसे चार्ज करने के लिए 100 वाट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा देखने को मिल जाती है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आपको एंड्रॉयड 14 ओएस का सपोर्ट देखने को मिलेगा |
प्रोसेसर फीचर्स: मोबाइल को प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स और तैयार किया गया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर उपयोग में दिया गया है | प्रोसेसर में आपको 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड की क्षमता दी गई है | ग्राफिक्स के लिए आपको एड्रेनो 732 जीपीयू का सपोर्ट देखने को मिलेगा |
रैम और मेमोरी फीचर्स : फिलहाल रियलमी कंपनी की ओर से इस नए स्मार्टफोन को चार मॉडल वेरिएंट के साथ चीन के मार्केट में लॉन्च किया गया है | जहां कंपनी की ओर से 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए गए हैं | इसके अतिरिक्त 12GB रैम + 256GB के स्टोरेज उपलब्ध कराए गए हैं | बड़े मॉडल वेरिएंट में 12GB की रैम और 16GB की रैम सपोर्ट दिए गए हैं | जहां डाटा स्टोर करने के लिए आपको 256 जीबी तथा 512GB की स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं |
कैमरा फीचर्स: जियोग्राफी करने के लिए रियलमी जीटी नियो 6 एसई मोबाइल के बैक पैनल पर आपको डबल कैमरे का सपोर्ट देखने को मिलेगा | जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 सेंसर के साथ ही आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड आईएमएक्स355 लेंस का सपोर्ट मिलता है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आपको Realme GT Neo 6 SE 5G स्मार्टफोन के फ्रंट में सोनी आईएमएक्स615 का 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट दिया गया है |