Realme C63 gets Indonesia Telecom certification : भारतीय मोबाइल मार्केट में जल्द ही रियलमी कंपनी का एक और नया तगड़ा स्मार्टफोन जल्द ही आपको देखने को मिल सकता है | मोबाइल न्यूज़ अपडेट के इस नई पोस्ट के जरिए हम आपको Realme C63 स्मार्टफोन से जुड़ी हुई लेटेस्ट जानकारी देने जा रहे हैं | रियलमी कंपनी द्वारा जल्द ही वियतनाम के मोबाइल मार्केट में Realme C65 इस फोन को लांच किया जाने वाला है |
इसी क्रम में कंपनी दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में सी-सीरीज के अपने स्मार्टफोन उतारने की तैयारी में डटी हुई है | जहां इंडोनेशिया टेलीकॉम की सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए Realme C63 स्मार्टफोन से जुड़ी हुई प्रमुख स्पेसिफिकेशन के डिटेल देखने को मिल रही है | वहीं सी-सीरीज के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को RMX3939 नंबर के साथ देखा गया है |
Realme C63 gets TUV, EEC and TKDN certification
- इससे पहले रियलमी ब्रांड के इस अपकमिंग Realme C63 स्मार्टफोन को TUV, EEC और TKDN सर्टिफिकेशन पर देखा जा चुका है |
- जहां TUV लिस्टिंग रिपोर्ट की माने तो इस अपकमिंग C-सीरीज स्मार्टफोन में आपको 4880mAh बैटरी यूनिट और 45W SuperVOOC चार्जिंग पर सपोर्ट मिलने के संकेत दिए गए थे |
- इसके अतिरिक्त संभावित तौर पर मार्केट में इस मोबाइल के अंदर 5000mAh बैटरी मिलने की बात कही गई है |
- करंट में आई लेटेस्ट न्यूज़ के अनुसार कैमरा फीचर्स के लिए 50MP प्राथमिक रियर कैमरा का सपोर्ट दिया जा सकता है |
- वही सेल्फी वाली तस्वीर के लिए अपकमिंग Realme C63 स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है |
- वैसे उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को अगले महीने मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है |
Realme C53 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन डिटेल
6.74″ 90Hz Display
12GB RAM (6+6)
128GB Storage
UNISOC T612
18W 5,000mAh Battery
प्रोसेसर फीचर्स: स्मार्टफोन को तागड़ी वाले परफॉर्मेंस के लिए इस मोबाइल फोन में एंट्री लेवल का UNISOC T612 आक्टाकोर प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है | जहां आपको 1.82गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड का सपोर्ट मिलता है |
रैम और मेमोरी: इस फोन में आपको तीन मेमोरी वेरिएंट देखने को मिलेंगे | जिम 4 जीबी रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 128GB मेमोरी और 6GB रैम के साथ 128GB के इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए गए हैं | इसके अतिरिक्त इन मोबाइल फोन में 6GB डायनेमिक रैम एक्सपेंशन तकनीक दिया गया है | जिससे आपको 12gb रैम की ताकत मिलती है |
बैटरी और चार्जर: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए रियलमी सी53 स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी इस्तेमाल किया गया है | इसे चार्ज करने के लिए 18 वाट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है |
स्क्रीन फीचर्स: इस मोबाइल फोन में 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की एचडी डिस्प्ले का लाजवाब सपोर्ट दिया गया है | यह डिस्प्ले स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बना हुआ है | जिसमें आपको 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग का सपोर्ट मिलता है |
अन्य फीचर्स: इस मोबाइल फोन में 2 टीवी तक माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है | इसके अतिरिक्त आपको 150% UltraBoom speaker सपोर्ट के साथ ही सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट्स सेंसस का सपोर्ट दिया गया है |
Important links – Realme C63 Price
Realme C63 specification details | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- लेटेस्ट मोबाइल न्यूज़! TECNO POVA 6 Neo फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन डिटेल आई सामने
- जल्द दिख सकता है Oppo A60 का तगड़ा फोन! सामने आई एनबीटीसी और SDPPI की नई रिपोर्ट
- जल्द दिखेगा Realme 12X स्मार्टफोन का जलवा! देख स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत
- कौड़िया के भाव में लॉन्च हुआ Vivo T3 5G दमदार स्मार्टफोन! मिलेंगे 50MP कैमरा, 8जीबी रैम जैसे ताबड़तोड़ फीचर्स
- केवल 7,999 रुपये की सस्ती कीमत पर पावरफुल Lava O2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च! जाने को भी
- जल्द दिखेगा देसी ब्रांड का Lava Agni 2S ब्यूटीफुल फोन! लॉन्च से पहले डिजाइन और फीचर्स गूगल प्ले लिस्ट
- सेल्फी लवर्स के लिए Xiaomi का न्यू 32MP + 32MP वाला दो तगड़ा Selfie Camera फोन हुआ लॉन्च
- जल्द दिखेगा 100वॉट सुपरफास्ट चार्जिंग वाला Realme GT Neo 6 SE तगड़ा स्मार्टफोन! बाहर आई 3सी साइट की रिपोर्ट