“Sponsored Links”

Realme C63 स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले अच्छी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मोबाइल की फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme C63 gets Indonesia Telecom certification : भारतीय मोबाइल मार्केट में जल्द ही रियलमी कंपनी का एक और नया तगड़ा स्मार्टफोन जल्द ही आपको देखने को मिल सकता है | मोबाइल न्यूज़ अपडेट के इस नई पोस्ट के जरिए हम आपको Realme C63 स्मार्टफोन से जुड़ी हुई लेटेस्ट जानकारी देने जा रहे हैं | रियलमी कंपनी द्वारा जल्द ही वियतनाम के मोबाइल मार्केट में Realme C65 इस फोन को लांच किया जाने वाला है |

Realme C63 Gets Tuv

इसी क्रम में कंपनी दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में सी-सीरीज के अपने स्मार्टफोन उतारने की तैयारी में डटी हुई है | जहां इंडोनेशिया टेलीकॉम की सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए Realme C63 स्मार्टफोन से जुड़ी हुई प्रमुख स्पेसिफिकेशन के डिटेल देखने को मिल रही है | वहीं सी-सीरीज के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को RMX3939 नंबर के साथ देखा गया है |

Realme C63 gets TUV, EEC and TKDN certification

  • इससे पहले रियलमी ब्रांड के इस अपकमिंग Realme C63 स्मार्टफोन को TUV, EEC और TKDN सर्टिफिकेशन पर देखा जा चुका है |
  • जहां TUV लिस्टिंग रिपोर्ट की माने तो इस अपकमिंग C-सीरीज स्मार्टफोन में आपको 4880mAh बैटरी यूनिट और 45W SuperVOOC चार्जिंग पर सपोर्ट मिलने के संकेत दिए गए थे |
  • इसके अतिरिक्त संभावित तौर पर मार्केट में इस मोबाइल के अंदर 5000mAh बैटरी मिलने की बात कही गई है |
Realme C63 Gets Tuv
  • करंट में आई लेटेस्ट न्यूज़ के अनुसार कैमरा फीचर्स के लिए 50MP प्राथमिक रियर कैमरा का सपोर्ट दिया जा सकता है |
  • वही सेल्फी वाली तस्वीर के लिए अपकमिंग Realme C63 स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है |
  • वैसे उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को अगले महीने मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है |

Realme C53 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन डिटेल

6.74″ 90Hz Display
12GB RAM (6+6)
128GB Storage
UNISOC T612
18W 5,000mAh Battery

प्रोसेसर फीचर्स: स्मार्टफोन को तागड़ी वाले परफॉर्मेंस के लिए इस मोबाइल फोन में एंट्री लेवल का UNISOC T612 आक्टाकोर प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है | जहां आपको 1.82गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड का सपोर्ट मिलता है |

रैम और मेमोरी: इस फोन में आपको तीन मेमोरी वेरिएंट देखने को मिलेंगे | जिम 4 जीबी रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 128GB मेमोरी और 6GB रैम के साथ 128GB के इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए गए हैं | इसके अतिरिक्त इन मोबाइल फोन में 6GB डायनेमिक रैम एक्सपेंशन तकनीक दिया गया है | जिससे आपको 12gb रैम की ताकत मिलती है |

बैटरी और चार्जर: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए रियलमी सी53 स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी इस्तेमाल किया गया है | इसे चार्ज करने के लिए 18 वाट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है |

स्क्रीन फीचर्स: इस मोबाइल फोन में 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की एचडी डिस्प्ले का लाजवाब सपोर्ट दिया गया है | यह डिस्प्ले स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बना हुआ है | जिसमें आपको 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180​हर्ट्ज़ टच सेंप​लिंग का सपोर्ट मिलता है |

अन्य फीचर्स: इस मोबाइल फोन में 2 टीवी तक माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है | इसके अतिरिक्त आपको 150% UltraBoom speaker सपोर्ट के साथ ही सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट्स सेंसस का सपोर्ट दिया गया है |

Important links –  Realme C63 Price

Realme C63 specification detailsBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |