“Sponsored Links”

Realme ने बजा दो नए स्मार्टफोन आने की घंटी! Realme GT Neo 6 की लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन हुई लीक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme GT Neo 6 specifications leaked : रियलमी ब्रांड अपने स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार कर रहा है | खबरों की माने तो अपने आने वाले जीटी नेयो सीरीज और नंबर सीरीज के अंतर्गत कुछ लाजवाब फीचर्स वाले स्मार्टफोन पेश कर सकता है जिसके अंतर्गत आपको Realme GT Neo 6 फोंस और Realme 12, Realme 12 Pro, Realme 12 Pro+ जैसे धाकड़ हैंडसेट देखने को मिल सकते हैं | रिपोर्ट्स की माने तो यह सभी हैंडसेट 2024 में लांच होने की पूरी उम्मीद जताई गई है |

Realme Gt Neo 6

स्मार्टफोन की टाइमलाइन और इसके अंदर दी जाने वाली कुछ प्रीमियम और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की लीक हुई रिपोर्ट भी सामने आ गई है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम रियलमी 12 श्रृंखला और जीटी फोन से जुड़ी हुई बहुत ही खास जानकारी आप तक सीधे पहचाने जा रहे हैं |

Realme GT Neo 6 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग टाइम लाइट

कुछ माइक्रो ब्लॉगिंग साइट और डिजिटल चैट स्टेशन के साथ सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए इन दोनों हैंडसेट की कुछ प्रमुख डिटेल बाहर आ चुकी है | लेख हुई रिपोर्ट के अनुसार नए साल पर Realme GT Neo 6 स्मार्टफोन को लांच किया जा सकता है | इससे अनुमान लगाया जाता है कि कंपनी फिलहाल से फरवरी महीने में लॉन्च कर सकती है वही नंबर सीरीज के अंतर्गत रियलमी 12 को लेकर जनवरी महीने में उतरने की तैयारी की जा रही है |

Realme Gt Neo 6

Realme 12 सीरीज स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

  • आ रही खबरों की माने तो न्यू अपकमिंग Realme 12 सीरीज हैंडसेट में आपको OV64B पेरिस्कोप जूम सपोर्ट वाला लेंस देखने को मिल सकता है |
  • वैसे इन सभी स्मार्टफोन को मिड रेंज में चीन के साथ भारतीय मोबाइल मार्केट में उतरने की वह भी जताई गई है |
  • फिलहाल सर्टिफिकेशन साइट पर दर्ज रिपोर्ट के अनुसार Realme 12 Pro और 12 Pro+ के मॉडल नंबर RMX3842 और RMX3840 नंबर दी जा सकती है |
  • वहीं इसके प्रो मॉडल में 2X ऑप्टिकल जूम के साथ ही आपको सोनी कंपनी का 32 मेगापिक्सल वाला IMX709 टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलेगा |
  • जबकि आपको Pro+ में 3x ऑप्टिकल जूम वाला 64 मेगापिक्सल सपोर्ट वाला OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस मिल सकता है |

Realme 12 Pro & GT Neo 6 incoming!

  • 12 Pro: Snapdragon 7 Gen 3, 32MP telephoto (2x zoom)
  • 12 Pro+: Snapdragon 7 Gen 3, 64MP periscope telephoto (3x zoom)
  • GT Neo 6: Snapdragon 8 Gen 2, launch after Chinese New Year
    Get ready for camera-focused mid-range & flagship power!

realme @Realme12Pro @realmegtneo6

Realme GT Neo 6 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

  • डिजिटल चैट स्टेशन की रिपोर्ट देखें तो नए ब्रांडिंग के तौर पर Realme GT Neo 6 इस फोन को कंपनी द्वारा लांच किया जा सकता है |
  • इसके अंदर आपको प्रीमियम परफॉर्मेंस देने हेतु Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर का उपयोग किया जा सकता है |
  • पहले से वायरल हो रही रिपोर्ट के अनुसार Realme GT Neo 6 एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ इस फोन को लांच किया जा सकता है |
  • आंकड़ों की माने तो इस फोन को फिलहाल भारतीय रूपों में 20900 रुपए की एंट्री लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – Realme GT Neo 6 Price

Realme GT Neo 6  BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp channelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment