“Sponsored Links”

6जीबी रैम और और Dimensity 6300 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा Realme NARZO 65 5G सस्ता स्मार्टफोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme NARZO 65 5G Price in India : मोबाइल मार्केट में रियलमी कंपनी की ओर से एक और नई 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने की जानकारी बाहर आ रही है | ऐसे में अगर आप भी एक रियलमी ब्रांड का सस्ता 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Realme NARZO 65 5G स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकता है |

Realme Narzo 65 5G Price In India

लॉन्च से पहले लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में आपको 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज मेमोरी के सपोर्ट देखने को मिलेंगे | इसके अतिरिक्त यूजर्स को रियलमी नारज़ो एन65 5जी स्मार्टफोन में Dimensity 6300 5G प्रोसेसर की दमदार पावर देखने को मिलेंगे |

रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन को इसी महीने 28 मई ग्राहकों के बीच में उतर जा सकता है | फोन से जुड़ी हुई सभी खूबियों के साथ कीमत और कलर की पूरी जानकारी विस्तार से पढ़ें |

“Sponsored Links”

Realme Narzo N65 5G देखें मॉडल वेरिएंट

फिलहाल रियलमी कंपनी की ओर से अपकमिंग तौर पर लांच होने जा रहे नारजो एन65 5जी स्मार्टफोन को पूरे तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किए जाएंगे |

शुरुआती मॉडल के तहत आपको 4GB रैम के साथ ही 64GB स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज के विकल्प देखने को मिलेंगे | इसके अतिरिक्त रियलमी Narzo N65 5G के टॉप मॉडल में 6GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी उपलब्ध करवाई जाएगी |

realme Narzo N65 5G फोन के कलर

प्लांट से पहले बाहर आ रही रिपोर्ट के अनुसार रियलमी नारज़ो एन65 5जी स्मार्टफोन को दो रंगों के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है | जहां यूजर्स को इस मोबाइल को खरीदने के लिए डीप ग्रीन (Deep Green) और ऐम्बर ग्रीन (Amber Gold) जैसे दो कलर विकल्प देखने को मिल सकेंगे |

Realme NARZO 65 5G Price in India

अगर हम कीमतों की बात करें तो रियलमी नारज़ो एन65 5G स्मार्टफोन को काफी सस्ती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है | जहां शुरुआती वेरिएंट को ₹15000 से कम कीमत पर लांच होने की उम्मीद जताई गई है | 4जीबी रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन को 9999 रुपए की कीमत पर देखने को मिल सकता है |

अतिरिक्त 4 जीबी और 128 जीबी मेमोरी वेरिएंट के लिए ₹10,999 रुपये की कीमत की अतिरिक्त टॉप मॉडल में NARZO N65 5G 6GB RAM के साथ ही 128GB की स्टोरेज वेरिएंट के लिए 12999 खर्च करने होंगे | वहीं इस फोन की पहली सेल 28 मई शुरू किया जाएगा |

मिलेंगे नारज़ो एन65 5जी फोन में ये फीचर्स

तगड़ी वाली परफॉर्मेंस के लिए realme NARZO N65 5G फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतर जाएगा | जहां यूजर्स को 6नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर तैयार किया गया प्रोसेसर देखने को मिलेगा | जहां आपको 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड देखने को मिलेगी |

धूल और पानी से सुरक्षित रखने के लिए नारज़ो एन65 5जी फोन IP54 रेटिंग के साथ प्रोटेक्ट किया | गया इसके अतिरिक्त अपकमिंग स्मार्ट फोन में Rainwater Smart Touch टेक्नोलॉजी के फीचर्स देखने को मिलेंगे | हाथों से भी फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे | स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस देखने को मिल सकता है |

Important links – Realme NARZO 65 5G Price

Realme NARZO 65 5G Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment