“Sponsored Links”

इसी महीने Vivo को धोबी पछाड़ लगा देगा Realme Narzo 70x 5G धांसू फोन! सामने आई फीचर्स और कीमत की डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme Narzo 70x 5G Specifications Leaked : मोबाइल मार्केट में रियल में कंपनी की ओर से जल्द ही एक और नई सीरीज के अंतर्गत नया स्मार्टफोन मार्केट में लांच होने जा रहा है, जिसकी ऑफिशियल जानकारी भी बाहर आ चुकी है | वहीं रियलमी कंपनी की ओर से ‘नारज़ो‘ सीरीज के अंतर्गत एक नए स्मार्टफोन Realme NARZO 70x 5G को लॉन्च करने की जानकारी आ रही है |

Realme Narzo 70X 5G Specifications Leaked

ऐसे में अगर आप भी एक सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो 24 अप्रैल को भारत में लांच होने वाले इस तगड़े स्मार्टफोन को अपने फेवरिट लिस्ट में शामिल कर लें |

अब तक आ रही लिक रिपोर्ट के अनुसार रियलमी नारज़ो 70एक्स 5जी फोन से जुड़ी हुई तमाम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों की पूरी जानकारी देखने को मिल रहा है | आर्टिकल के जरिए नीचे Realme Narzo 70x 5G इससे जुड़ी हुई तमाम जानकारियां विस्तार से दी गई है देखें |

Contents

Realme Narzo 70x 5G मोबाइल के लीक हुए फीचर्स

  • IP54 rating
  • 3.5mm audio jack
  • Dual stereo speakers
  • 188 gram weight
  • 7.69mm thickness
  • Wi-Fi 5
  • Bluetooth 5.2
  • Side fingerprint scanner
Realme Narzo 70X 5G Specifications Leaked

Realme Narzo 70x 5G Price देखें

फिलहाल अब तक आ रही जानकारी की माने तो इस नए स्मार्टफोन को 24 अप्रैल के दिन भारत में लॉन्च किया जाएगा | वैसे इस रियलमी नारज़ो 70एक्स 5जी फोन को बजट रेंज में लांच होने की बात सामने आ रही है | वही उम्मीद की जा रही है कि इस नए स्मार्टफोन को ₹12000 की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है |

लॉन्च के समय स्मार्टफोन के ऊपर ऑफर्स व डील्स के उपरांत 119999 की रेंज में देखने को मिल सकता है | फिलहाल इस नए स्मार्टफोन का टक्कर Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफोन से होने की बात सामने आ रही है |

Realme Narzo 70x 5G लीक हुई Specifications

स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के लिए रियलमी नारज़ो 70एक्स 5जी स्मार्टफोन के अंदर 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले तगड़ा सपोर्ट देखने को मिल सकता है | यह स्क्रीन पंच-होल स्टाइल के साथ आईपीएस एलसीडी पैनल तैयार किया गया होगा | जहां आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के अतिरिक्त 950nits Brightness सपोर्ट देखने को मिलेंगे |

प्रोसेसर: Realme Narzo 70x 5G स्मार्टफोन को तागड़ी वाले परफॉर्मेंस देने के लिए 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स बना हुआ मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट मिलने की बात सामने आई है | यह प्रोसेसर आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2.2GHz स्पीड वाले 2 Arm Cortex-A76 कोर तथा 2.0GHz स्पीड देखने को मिलेगा | ग्राफिक फीचर्स के लिए Mali-G57 MC2 GPU का सपोर्ट उपलब्ध कराया जा सकता है |

रैम और मेमोरी फीचर्स: रियलमी नारज़ो 70एक्स स्मार्टफोन के अंदर दो मेमोरी वेरिएंट भारत में लॉन्च किया जा सकते हैं | जहां आपको 4GB रैम के साथ 6GB रैम जैसे विकल्प शामिल किए जाएंगे | रिपोर्ट्स की माने तो इस हैंडसेट में LPDDR4x RAM + UFS 2.2 storage के सपोर्ट देखने को मिलेगा |

कैमरा फीचर्स : मोबाइल के जरिए फोटोग्राफी करने के लिए सस्ती कीमत पर लॉन्च हुए Narzo 70x 5G फोन के अंदर डबल कैमरे का सपोर्ट देखने को मिलेगा | मुख्य कैमरा 50-मेगापिक्सल कैमरा लेंस के साथ ही OIS तकनीक का सपोर्ट साथ ही 2 मेगापिक्सल सेेकेंडरी सेंसर का सपोर्ट दिया जाएगा | रिपोर्ट्स के अनुसार वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा |

बैटरी और चार्जर फीचर्स : रियलमी नारज़ो 70एक्स 5जी स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए 5,000एमएएच बैटरी का सपोर्ट दिया जा सकता है | कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए इस सस्ते 5G स्मार्टफोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी |

Important links – Realme Narzo 70x 5G Price

OnePlus 11 5G Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |

Leave a Comment