“Sponsored Links”

5000mAh ताकतवर बैटरी और UNISOC T606 चिपसेट के साथ Teclast M50 Mini टैबलेट होगा जल्द लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Features and Spec of Teclast M50 Mini : जल्द ही आपको मार्केट में Teclast ब्रांड की ओर से एक नई प्रोडक्ट देखने को मिलने वाला है | इससे पहले चीन के घरेलू मार्केट में P30T टैबलेट को लॉन्च करके ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही है | फिलहाल Teclast कंपनी की ओर से जल्द ही मार्केट में एक नया प्रोडक्ट Teclast M50 Mini लांच होने जा रही है |

Features And Spec Of Teclast M50 Mini

इसके इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Teclast कंपनी की ओर से लांच होने जा रहे इस टैबलेट की जानकारी देंगे | फिलहाल यह टैबलेट डिवाइस उन लोगों के आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होगा जो छोटे डिवाइस पसंद करते हैं | इसलिए आज के इस आर्टिकल के जरिए इन टैबलेट की पूरी जानकारी विस्तार से पूरा देखें |

Features and specifications of Teclast M50 Mini

टेक मार्केट में जल्द ही आपको Teclast कंपनी की ओर से आने वाली अपकमिंग Teclast M50 Mini टैबलेट लांच होने की जानकारी मिल सकती है | इसे फिलहाल 8 इंच मिनी टैबलेट के तौर पर देखा जा रहा है | वहीं इसके अंदर फीचर्स की बात करें तो Teclast M50 Mini टैबलेट में 8.7 इंच की IPS डिस्प्ले का सपोर्ट दिया जाएगा | इसे पूरी तरह से कॉम्पैक्ट मेटल-बॉडी से तैयार किया जाएगा जिसका कुल वजन सिर्फ 345 ग्राम ही होगा |

Features And Specifications Of Teclast M50 Mini

वही प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए इस टैबलेट में ऑक्टा कोर UNISOC T606 (12nm) प्रोसेसर का उपयोग दिया जाएगा | इसके अतिरिक्त लंबी अवधि तक पावर बैकअप प्रदान करने के लिए 5000mAh की बैटरी उपयोग किया गया है | इसे चार्ज करने के लिए टाइप-सी चार्जिंग का सुविधा दिया जाएगा |

इस नए टैबलेट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज की सपोर्ट उपलब्ध कराए जाएंगे | इसके अतिरिक्त इसके अंदर आपको 8GB तक की एक्सपेंडेबल रैम के फीचर्स भी दिए जा रहे हैं | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्राइड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है |

Teclast M50 Mini लांचिंग की टाइमलाइन और कीमत

कैमरा सेटअप के तौर पर रियल में 13-मेगापिक्सल का कैमरा लेंस और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |

कनेक्टिविटी सपोर्ट के लिए M50 Mini टैबलेट में ब्लूटूथ, वाई-फाई, ड्यूल मोड 4G नेटवर्क (TDD/FDD) और सपोर्ट के साथ ही VoLTE और ड्यूल सिम स्टैंडबाय जैसे फीचर्स दिए गए हैं | फिलहाल इसमें टैबलेट की लांचिंग की तारीख और कीमतों की कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली है |

Important links – Teclast M50 Mini Price

Teclast M50 Mini Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |