“Sponsored Links”

Reliance जिओ के इस Jio Tag Air प्रोडक्ट ने मचाई है धमाल! गुम हुए किसी भी सामान को छुट्टियों में ढूंढ निकालेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Reliance Jio Tag Air : मार्केट में रिलायंस जिओ के तरफ से टेलीग्राम सेक्टर में सफलता हासिल करने के उपरांत कंपनी ने ग्राहकों के बीच Reliance Jio Tag Air पोर्टेबल डिवाइस को लांच कर दिया है | जिसका उपयोग iOS और Android दोनों आप डिवाइस में उपयोग कर सकते हैं |

Reliance Jio Tag Air

जिसे आप एप्पल के फाइंड माय नेटवर्क और जिओ JioThings मोबाइल एप्लीकेशन पर काम करता है | इस बेहतरीन ट्रैकिंग डिवाइस के जरिए गुम हुए किसी भी समान या ऑब्जेक्ट का पता लगाने के लिए इसके अंदर ब्लूटूथ 5.3 और लाउड स्पीकर जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए |

इसके अंदर मिलने वाली बैटरी के ऊपर 2 साल की लाइफ मिलने की बात कही गई है | एप्पल ग्राहकों को निरंतर लोकेशन अपडेट के लिए माय फाइंड एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा | के अलावा JioTag Air iOS 14+ और Android 9+ वाले Android डिवाइस पा सकते हैं |

“Sponsored Links”

Reliance Jio Tag Air की कीमत

अगर रिलायंस की ओर से लांच किए गए JioTag Air की कीमतों की बात करें तो भारतीय मार्केट में इसे 1,499 रुपये स्पेशल कीमत के साथ लांच किया गया | जहां इसकी मूल कीमत | इसे आप तीन कलर विकल ब्लू, रेड और ग्रे के साथ खरीद सकते हैं | इसे खरीदने के लिए आपको जिओ मार्ट, रिलायंस डिजिटल और अमेजॉन जैसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से आर्डर किया जा सकता है |

Reliance Jio Tag Air की बेहतरीन खूबियां

अगर आप एक ऐसे ट्रैकिंग डिवाइस की तलाश कर रहे हैं जिसके जरिए आप अपने समान या किसी ऑब्जेक्ट में उपयोग करना चाहते हैं, तो जियो टैग एयर ट्रैकिंग डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं | पिछलेइ वर्ष लॉन्च किए गए JioTag का सक्सेसर के तौर पर JioTag Air मार्केट में लॉन्च किया गया है |

इसका उपयोग आप Apple के Find My नेटवर्क स्मार्टफोन एप्लीकेशन के जरिए कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त आप चाहे तो अपने आईडी कार्ड, वॉलेट, समान, पालतू जानवर ऐसा कोई भी सामान जिसे खोने का अधिक डर होता हो |

कनेक्टिविटी के लिए या वायरलेस ट्रैकिंग के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ वर्जन 5.3 का सपोर्ट दिया गया है | जहां एंड्रॉयड ग्राहक अपने मोबाइल पर JioThings एप्लीकेशन का उपयोग करके इसे कनेक्ट कर सकते हैं | इसके अंदर आपको एक स्पीकर भी दी जाती है |

खोए हुए सामान को ढूंढने के दौरान 90-120 db का तेज साउंड आप की वजह से उसे ढूंढना काफी आसान हो जाता है | फिलहाल इस डिवाइस के अंदर मिलने वाली तमाम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की और अधिक जानकारी के लिए जिओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक –Reliance Jio Tag Air Price

Reliance Jio Tag Air BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment