Smartphones to be launched in India this week : अगर आपको भी टेक जगत में होने वाली लेटेस्ट अपडेट की ताजा रिपोर्ट प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल पोस्ट को बुकमार्क करके रख ले | क्योंकि हम इस सप्ताह लांच होने वाले दमदार स्मार्टफोन की जानकारी आपको देने जा रहे हैं |
ऐसे ग्राहक जो इसी हफ्ता एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, उनके लिए काफी बेहतर सप्ताह होने जा रहा है | क्योंकि मई महीने के इस आखिरी सप्ताह में कई दमदार और तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं |
भारतीय मार्केट में आपको Samsung, Vivo, realme, Infinix और POCO बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे | नीचे अपकमिंग फोन इन इंडिया की पूरी जानकारी दी गई है | जहां आपको Smartphones to be launched in India this week, फीचर्स और प्लांट से की तारीख देखने को मिलेगी |
Smartphones to be launched in India this week
Samsung Galaxy F55 5G
लॉन्च डेट – 27 मई 2024
सैमसंग कंपनी की ओर से भारतीय मोबाइल मार्केट में 17 मई के दिन लांच होने वाले Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन को अब 27 मई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा | इस फोन में प्रीमियम परफॉर्मेंस के लिए 2.5GHz Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दमदार सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा |
जहां आपको 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ ही 50 मेगापिक्सल कैमरा लेंस देखने को मिलेगा | एफ55 5जी फोन में 12gb रैम के साथ ही sAMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे सपोर्ट देखने को मिलेंगे |
Infinix GT 20 Pro
लॉन्च डेट – 21 मई 2024
इंफिनिक्स कंपनी की ओर से ₹25000 की कीमत में लांच होने वाले इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो स्मार्टफोन में आपको 6.78-इंच FHD+ एमोलेड स्क्रीन का सपोर्ट दिया जाएगा | जहां 144Hz रिफ्रेश रेट जैसे सपोर्ट शामिल किए गए हैं | दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर दिया जाएगा |
जहां यूजर्स को 12gb रैम के साथ 256 बीबी की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए गए हैं | फोटो कैप्चर करने के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन वाला 108 मेगापिक्सल ट्रिपल लेयर कैमरे का लेंस और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा | पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी और 45 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा |
Vivo Y200 Pro
लॉन्च डेट – 21 मई 2024
वीवो कंपनी की ओर से ₹20000 की बजट रेंज में लांच होने वाले वीवो वाई200 प्रो 5जी स्मार्टफोन में तगड़ी वाली परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा | कंपनी के अनुसार डिवाइस में silk glass design की सपोर्ट मिलेंगे | इसके अतिरिक्त Curved AMOLED डिस्प्ले और पंच-होल स्टाइल देखने को मिलेगा |
डिवाइस में फोटो कैप्चर करने के लिए 64MP OIS डुअल रियर का सेटअप और 16MP Selfie Camera देखने को मिलेगा | कंपनी इस मोबाइल को 8GB रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च करेगी | पावर पिकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी और 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीकी दिए जाएंगे |
Realme GT 6T
लॉन्च डेट – 22 मई 2024
रियलमी कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में लांच होने जा रहा है, रियलमी जीटी 6टी स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ ही Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा | पावर बैकअप के लिए 5,500एमएएच बैटरी और 100वॉट फास्ट चार्जिंग दी जाएगी |
फोटो कैप्चर करने के लिए realme GT 6T स्मार्टफोन में 50एमपी सोनी आईएमएक्स882 डुअल कैमरे का सपोर्ट और 32MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा | स्क्रीन फीचर्स के लिए 6.78 इंच 1.5के ओएलईडी डिस्प्ले का सपोर्ट दिया जाएगा |
POCO F6 5G
लॉन्च डेट – 23 मई-2024
पोको इंडिया की ओर से 23 मई लांच होने जा रहा है, पोको एफ6 5जी स्मार्टफोन को 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा जाएगा | चाहे तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर सपोर्ट दिया जाएगा | वहीं पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलेगी |
फोटोग्राफी करने के लिए 200 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा और 50MP IMX882 OIS रियर कैमरा लेंस देखने को मिलेगा | स्क्रीन फीचर्स के लिए 6.67-इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले उपलब्ध करवाए जा सकते हैं |
- 10.36 इंच डिस्प्ले और 8,200mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ HMD T21 टैबलेट! कीमत और फीचर्स के हैं जलवे
- 36 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ के साथ LG Tone Free T90S हुआ है लॉन्च! क्यों है फीचर्स खास जाने?
- लाखों रुपए की फीचर्स वाला Honor 200 Pro न्यू लांच फोन! खूबसूरत लुक और सस्ती कीमत में बजाएगा सबका बंद
- मिड रेंज में गारंटी वाली फीचर्स के साथ लॉन्च Redmi Note 13R 5G हुआ न्यू फोन! जाने क्या है खूबियां?
- 40 घंटे की दमदार बैकअप और अखरोट जैसी मजबूत Boat Airdopes 800 earbuds लॉन्च हुआ लॉन्च! कीमत सिर्फ इतनी
- दिमाग की बत्ती जला देगा Amazfit BIP 5 Unity Smartwatch, मिलेंगे ना दोबारा यह हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन वाले फीचर्स
- आज ही 744 रुपए में घर लाएं- Vivo T3X 5G फोन, मिलेगी पहाड़ जैसी ताकतवर बैटरी के साथ ही चकाचक फीचर्स
- एप्पल की केकड़ी निकाल देगा 50MP Selfie Camera वाला टेक्नो ब्रांड का न्यू स्टाइलिश TECNO CAMON 30 Premier 5G फोन
Important links – Smartphones to be launched in India this week
Smartphones to be launched in India this week Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |