Vivo X100 and Vivo X100 Pro India Price : इस समय मोबाइल मार्केट में DSLR कैमरे कैमरे को कड़ी चुनौती देने आ रहा है वीवो कंपनी का एक और लाजवाब कैमरा वाला स्मार्टफोन जिसके अंदर आपको काफी लाजवाब फीचर्स वाला कैमरा देखने को मिलेगा | भारतीय मोबाइल मार्केट में काफी दिनों तक चर्चा का विषय बना हुआ वीवो कंपनी का बहुचर्चित कैमरा फोन सीरीज एक्स100 को आखिरकार मार्केट में उतार दिया गया है | वीवो के इस नए कैमरा फोन सीरीज के अंतर्गत Vivo X100 और Vivo X 100 Pro जैसे दो नए लाजवाब स्मार्टफोन उतारे गए हैं |
जो इस समय डीएसएलआर कैमरा कैमरे की बोलती बंद कर देगा | इसके अंदर मिलने वाला पावरफुल कैमरा सेटअप काफी कमल का है | कितना नहीं नहीं इसने डिवाइस में Dimensity 9300 चिपसेट, 6.78 इंच बड़ा एमोलेड डिस्प्ले जैसी कई तमाम फीचर्स के साथ ही आपको 16GB रैम की पावर देखने को मिलेगी | चलिए आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन से जुड़ी हुई सभी जानकारी को हासिल करें |
Vivo X100 and Vivo X100 Pro India Price
फिलहाल वीवो कंपनी द्वारा हिंदुस्तान के मोबाइल मार्केट में Vivo X100 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरियंट के साथ लांच किया जाएगा जबकि आपको Vivo X100 Pro मॉडल हैंडसेट में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलेगा |
वीवो एक्स100 स्मार्टफोन के अंदर आपको 12gbRAM के साथ 256gb मॉडल वेरिएंट के लिए 63,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे | टॉप मॉडल वेरिएंट 16GB रैम और 512gb इंटरनल स्टोरेज के लिए 69,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है |
अगर हम बात करें वीवो x100 प्रो स्माटफोन की तो इसके अंदर आपको 16GB रैम के साथ 500 12gb इंटरनल स्टोरेज मेमोरी देखने को मिलेंगे इसके लिए आपको 89,999 रुपये की कीमत खर्च करनी पड़ेगी | वीवो X100 सीरीज के अंतर्गत कलर विकल्प के लिए आपको एस्टेरॉयड ब्लैक और स्टारगेज ब्लू जैसे दो मार्केट में उतारे गए हैं |
इन दोनों में स्मार्टफोन को वीवो कंपनी द्वारा भारतीय मोबाइल मार्केट में आज यानी 4 जनवरी 2024 को अधिकारी तौर प्री बुकिंग किस शुरू हो चुकी है जबकि इस फोन का सेल 11 जनवरी 2024 से शुरू किया जाएगा |
ऑफिस की बात करें तो इस नए Vivo X100 and Vivo X100 Pro India Price मोबाइल फोन पर एसबीआई बैंक कार्ड और आईसीसी बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिलेगा | इन दोनों स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट या वीवो स्टोर के जरिए आर्डर किया जा सकता है |
Vivo X100 और Vivo X100 Pro के स्पेसिफिकेशंस
- ☑ Display:
- ↪︎ 6.78-inch AMOLED 8T LTPO curved display
- ↪︎ Resolution: 1260 x 2800 pixels
- ↪︎ Peak Brightness: 3000nits
- ↪︎ High-frequency dimming: 2160Hz
- ↪︎ Refresh Rate: Up to 120Hz
- ☑ Processor:
- ↪︎ Octa-core 4nm MediaTek Dimensity 9300 SoC
- ↪︎ Vivo’s V3 imaging chip
- ↪︎ G720 GPU
- ☑ RAM & Storage:
- ↪︎ Up to 16GB LPDDR5X RAM
- ↪︎ Up to 512GB UFS4.0 inbuilt storage
- ☑ Camera Setup:
- ↪︎ Triple Rear Camera:
- ↪︎ 50MP Sony IMX989 1-inch type sensor (Primary) with OIS
- ↪︎ 50MP Ultra Wide-Angle Camera
- ↪︎ 50MP Zeiss APO Super-Telephoto Camera with OIS
- ↪︎ 4.3x Optical Zoom (Telephoto)
- ↪︎ 100x Digital Zoom (Primary and Telephoto)
- ↪︎ Selfie Camera: 32MP
- ☑ Connectivity:
- Dual SIM (Nano)
- 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, NavIC, OTG
- USB Type-C Port
- ☑ Sensors:
- ↪︎ Accelerometer, Ambient Light Sensor
- ↪︎ Color Temperature Sensor, Proximity Sensor
- ↪︎ E-compass, Gyroscope, Infrared Remote Control
- ↪︎ In-Display Fingerprint Sensor
- ☑ IP Rating: IP68 (Dust and Water Resistance)
- ☑ Battery: 5,400mAh
- ↪︎ 100W Wired Fast Charging Support
- ↪︎ 50W Wireless Charging Support
- ☑ Dimensions: 164.05 x 75.28 x 8.91 mm
- ☑ Weight: 225 grams
Specifications Vivo X100 Pro
डिस्प्ले फीचर्स के लिए Vivo X100 और Vivo X100 Pro इन दोनों मोबाइल फोन में आपको 6.78-इंच का LTPO एमोलेड सपोर्ट वाला टचस्क्रीन डिसप्ले देखने को मिलेगा जहां 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट और HDR10+, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं | इसके अतिरिक्त आपको 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो का सपोर्ट मिला हुआ है |
Vivo X100 Pro: रैम और प्रोसेसर फीचर्स
मोबाइल को प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस देने हेतु इन दोनों स्मार्टफोन में 4 नैनो मीटर प्रोसेस बेस्ड MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट का उपयोग किया गया है | इसके अतिरिक्त ग्राफिक्स फीचर्स के तौर पर आपको इम्मोर्टलिस-G720 जीपीयू का सपोर्ट देखने को मिलेगा | इन दोनों मोबाइल को भारत में 16GB RAM + 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज विकल्प के साथ लांच किया गया है |
Vivo X100: कैमरा और बैटरी फीचर्स
Vivo X100 मोबाइल में कैमरा फीचर्स के तौर पर आपको Zeiss-संचालित OIS सपोर्ट के साथ ही एलईडी फ्लैशलाइट और 50 एमपी का Sony IMX920 VCS बायोनिक सपोर्ट वाला मुख्य लेंस दिया गया है |
इसके अतिरिक्त 50 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64MP का OIS, 100x तक डिजिटल जूम सपोर्ट वाला टेलीफोटो मैक्रो लेंस उपलब्ध कराया गया है | सेल्फी के लिए इन दोनों स्मार्टफोन में 32 एमपी का शानदार फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |
Vivo X100 Pro मॉडल वेरिएंट में कैमरा फीचर्स के लिए आपको Zeiss-संचालित OIS सपोर्ट के साथ ही एलईडी फ्लैशलाइट और 50 एमपी का 1-इंच Sony IMX989 VCS बायोनिक सपोर्ट वाला मुख्य कैमरा लेंस दिया गया है |
वहीं 50 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लन सपोर्ट के साथ 50MP 1/2″ APO टेलीफोटो कैमरा का लाजवाब सपोर्ट दिया गया है | जिसके जरिए आपको OIS, 100x तक डिजिटल जूम मैक्रो मोड फीचर्स दिया गया है | इसके अतिरिक्त आपको एक अलग से V3 इमेजिंग चिप दिया गया है |
पावर बैकअप हेतु Vivo X100 स्मार्टफोन में आपको 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है जिसे चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग किसी सुविधा मिली हुई है | वही Vivo X100 Pro प्रो मॉडल स्मार्टफोन के अंदर आपको 5,400mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है | जिसे फास्ट चार्ज करने हेतु 100W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस दमदार सपोर्ट दिया गया है |
सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर इन दोनों हैंडसेट में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर इन्फ्रारेड सेंसर, स्टीरियो स्पीकर का लाजवाब सपोर्ट दिया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर वीवो एक्स100 सीरीज इन दोनों मोबाइल में आपको एंड्रॉयड 14 का लेटेस्ट सपोर्ट किया गया है | धूल और मिट्टी तथा पानी से बचने के लिए इस मोबाइल फोन को IP68 रेटिंग के साथ ही कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं |
महत्वपूर्ण लिंक – Vivo X100 and Vivo X100 Pro India Price
Vivo X100 and Vivo X100 Pro India Price Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- देश में जल्द देगा दस्तक POCO X6 Neo तगड़ा स्मार्टफोन! BIS जारी हुई स्मार्टफोन की फीचर्स और धांसू स्पेसिफिकेशन
- लूटलो सिर्फ 6499 की कीमत पर MOTOROLA का तगड़ा 8GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन,
- Vivo ने मचाया मार्केट में घमासान! 12GB रैम, 6,000mAh बैटरी वाला शानदार फोन हुआ लॉन्च! कम कीमत में फीचर्स ने चौकाया
- Samsung के इस नए Samsung Galaxy A15 5G स्मार्टफोन को मात्र 19 हजार रुपए में हुआ लॉन्च! जानें फीचर्स
- मात्र ₹8 हजार रुपए में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मेमोरी वाला इंडिया का शानदार स्मार्टफोन
- हुड़दंग मचा देगा Vivo X100 न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन! फीचर्स ने किया लड़कियों को मोहित