Vivo Y100 5G Price in India : मोबाइल मार्केट में वीवो कंपनी की ओर से एक और नई सस्ते 5G स्मार्टफोन को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है | इस फोन को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइटों पर कई सारे जानकारियां वैसे तो पहले ही आ चुकी है पर आधिकारिक तौर पर इस फोन के अंदर मिलने वाली फीचर्स स्पेसिफिकेशन की जानकारी अब देखने को मिलेगी |
कंपनी की ओर से इसने वो 5G हैंडसेट को इंडोनेशिया के मार्केट में लॉन्च किया गया है | जिस कंपनी द्वारा Y100 सीरीज के अंतर्गत एक नए 5G स्मार्टफोन को लांच किया गया है | इस मोबाइल में आपको 50 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी कैमरा का सेटअप देखने को मिल जाता है |
वीवो कंपनी द्वारा Vivo Y100, Y100i और Y100i Power जैसे दो मॉडल को लॉन्च की है | परंतु अभी यह कहना मुश्किल होगा कि भारत में Vivo Y100 5G मोबाइल को कब तक लांच की जाती है |
वह इस पावरफुल हैंडसेट के अंदर आपको 5000mAh की बैटरी और 80W की फास्ट चार्जिंग की तकनीक दी गई है | चलिए आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए वीवो Y100 5G स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की प्रमुख जानकारी प्राप्त करते हैं |
वीवो कंपनी की ओर से इसने 5G स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतर गया है | जहां 8GB रैम + और 128GB इंटरनल स्टोरेज मेमोरी के लिए कीमत IDR 3,899,000 जो कि भारतीय रुपयो में 20500 के आसपास होता है |
जबकि टॉप मॉडल वेरिएंट में 8GB रैम+ के साथ 256 बीबी की इंटरनल वेरिएंट की कीमत IDR 4,199,000 जो भारतीय रुपयो में ₹22000 रुपए की रेंज में देखने को मिलेगा | इन्हें कंपनी ने ब्लैक और पर्पल कलर विकल्प के साथ लांच किया है |
जाने क्या Vivo Y100 5G होंगे स्पेसिफिकेशन
Vivo Y100 5G स्मार्टफोन में डबल सिम का सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है | डिस्प्ले फीचर्स के लिए 6.6-inch का Full HD+ AMOLED पैनल पर बने हुए टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है | जहां स्क्रीन पर आपको 120Hz रिफ्रेश सपोर्ट देखने को मिलेगा |
जबकि डिस्प्ले में पीक ब्राइटनेस 1200 Nits का सपोर्ट दिया गया है | परफॉर्मेंस के लिए हैंडसेट डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है |
✅ General On Vivo Y100 5G ✅
Color
Pacific Blue
Model Name
Y100 (8+128GB) BLUE
Sim Type
Dual Sim
In the box
Handset, Type-C to USB Cable, USB Power Adapter, Eject Tool, Phone Case, Protective Film (Applied), Documentation
Model Number
Y100 (8+128GB) BLUE
Browse Type
SmartPhones
Touchscreen
Yes
OTG Compatible
Yes
Quick Charging
Yes
Bluetooth Version
v5.2
मोबाइल के टॉप मॉडल वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256 बीबी की इंटरनल स्टोरेज के विकल्प देखने को मिलते हैं | इस मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 का सपोर्ट दिया गया है |
मोबाइल के बैक में 50 मेगापिक्सल का में लेंस के साथ ही यूजर्स को 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और फ्लिकर सेंसर एक का सपोर्ट मिलेगा | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |
✅ Dimensions
Width
75.6mm
Height
164.05mm
Depth
8.12mm
✅ Warranty
Warranty Summary
1 Year Manufacturer Warranty for Handset and 6 Months Manufacturer Warranty for In-Box Accessories
Dual Camera Setup: 50MP (f/1.8 Aperture) + 2MP (f/2.4 Aperture), Camera Feature: Photo, Night, Portrait, Video, 50MP, Panorama, Live Photo, Slo-mo, Timelapse, Pro, AR Stickers, Documents
Secondary Camera Available
Yes
Flash
Rear Flash
HD Recording
Yes
Full HD Recording
Yes
Video Recording
Yes
Dual Camera lens
Primary Camera
Secondary Camera
16MP Front Camera
Secondary Camera Features
16MP Front Camera: (f/2.0 Aperture)
Call Features
✅ Call Wait/Hold
Yes
Hands Free
Yes
Video Call Support
Yes
Call Divert
Yes
Speaker Phone
Yes
Call Timer
Yes
Speed Dialing
Yes
Call Records
Yes
✅ Multimedia Features
FM Radio
Yes
मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए वीवो कंपनी के इस नए 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है | मोबाइल को कम समय में चार्ज करने के लिए 80W की फास्ट की नई तकनीक उपलब्ध कराई गई है | सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्पले सेंसर के साथ ही ब्लूटूथ और हॉटस्पॉट जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं |
मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।