“Sponsored Links”

120W चार्जिंग और 120Hz डिसप्ले फीचर्स के साथ Vivo Y100t 5G हो गया लॉन्च! जाने सस्ती कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo Y100t 5G Specification : मोबाइल मार्केट में एक बार फिर वो कंपनी की ओर सेएक नया Y100-सीरीज के अंतर्गत आने वाले स्मार्टफोन को चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है | इसके अंतर्गत आपको Vivo Y100t नाम के साथ तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे | वही कंपनी की ओर से इससे पहले मोबाइल मार्केट में Vivo Y100 और Y100i जैसे दो मॉडल को पहले ही चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च कर चुकी है |

Vivo Y100T 5G Specification

ऐसे में इन दोनों स्मार्टफोन के अंदर Y100 और Y100i में क्रमशः स्नैपड्रैगन 695 और डाइमेंशन 6020 चिपसेट जैसे तगड़े प्रोसेसर देखने को मिले थे | अब इस समय मार्केट में लांच होने जा रहे Vivo Y100t 5G हैं, स्मार्टफोन के अंदर आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 के तरह प्रोसेसर देखने को मिलेंगे |

नीचे आर्टिकल पोस्ट में हम आपको वो के इस नए फोन की कीमत के साथ ही लांचिंग की टाइमलाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी देने जा रहे हैं |

Contents

Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन की कीमत

फिलहाल वीवो कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर Vivo Y100t की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है | वहीं इसकी लॉन्चिंग तथा कीमतों की सही जानकारी 23 फरवरी 2024 को मिल सकती है | उसी दिन आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के साथ ही JD.com और Tmall जैसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के जरिये प्री-सेल के लिए आर्डर लगाया जा सकते हैं |

Vivo Y100T 5G

Vivo Y100t 5G Specification

अब तक बार बाहर आ रही रिपोर्ट की माने तो Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन में डिस्प्ले फीचर्स के लिए आपको 6.64-इंच IPS LCD पैनल पर बना हुआ टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलेगा | जहां आपको FHD+ रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे |

  • 6.64-inch IPS LCD FHD+ 120Hz display
  • Dimensity 8200
  • 8GB / 12GB RAM, 8GB virtual RAM
  • 256GB / 512GB storage
  • 5,000mAh battery | 120W charging
  • Front: 16MP | Rear: 64MP (OIS) + 2MP dual camera
  • Side fingerprint scanner, NFC
  • 164.58 x 75.8 x 8.79mm | 200 grams

Vivo Y100t: रैम और प्रोसेसर फीचर्स

मोबाइल में डाटा स्टोर करने के लिए आपको वो के इस नए Vivo Y100t 5G फैंसी डिवाइस में 8 जीबी/12 जीबी रैम, 8 जीबी वर्चुअल रैम और 256 जीबी/512 जीबी इनबिल्ड इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेंगे |

वहीं इस मोबाइल में मिलने वाली एंड्राइड ओएस और ओरिजिनओएस से जुड़ी हुई कोई भी स्पष्ट जानकारी बाहर नहीं आई है |इसके अतिरिक्त Vivo Y100t हैंडसेट की परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट से लैस होने की बात सामने आ रही है |

Vivo Y100t 5G : कैमरा और बैटरी फीचर्स

स्मार्टफोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी करने के लिए आपको OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल मुख्य प्राइमरी लेंस कैमरा मिल सकता है | इसके 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर अधिक का सपोर्ट दिया जा सकता है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया जा सकता है |

मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है | जिसे चार्ज करने के लिए आपको Y100t में 120W फास्ट चार्जिंग की तगड़ी सुविधा देखने को मिलेगी | अन्य फीचर्स में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ ही आपको एनएफसी और ब्लूटूथ के साथ ही वाईफाई जैसे फीचर देखने को मिलेंगे |

  • Tweaked version of iQOO Z8 (China variant)
  • Price to be revealed on February 23

वही उम्मीद की जा रही है कि Vivo Y100t स्मार्टफोन को कुछ अन्य देशों में Vivo Y100 GT स्मार्टफोन के साथ वीवो कंपनी लॉन्च कर सकती है | क्योंकि चीन के घरेलू मार्केट में Y100t लॉन्च किए गए इस फोन को चीन में ही पहले मौजूद iQOO Z8x स्मार्टफोन की तुलना में सारे स्पेसिफिकेशन एक जैसे देखने को मिल रहे हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – Vivo Y100t 5G Price

Vivo Y100t 5G BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।