Vivo Y200t and Vivo Y200 GT phones launched : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो द्वारा इसी महीने 20 मई को को दो तगड़े इस स्मार्टफोन चीन के घरेलू में मार्केट में लॉन्च करने जा रही है | इसके संबंध कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अनाउंस करते हुए Vivo Y200t और Vivo Y200 GT स्मार्टफोन लॉन्च करने की जानकारी दी है |
ऐसे में हम आज आज सभी को इन दोनों स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों की पूरी जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं | इसके अतिरिक्त इन स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में कब तक लांच होने की उम्मीद है इस पर भी उसे चर्चा की जाएगी |
ऐसे में आप बजट रेंज में एक स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग में जुटे हुए हैं तो कुछ समय का इंतजार कर सकते हैं | लिए जानकारी को देखें विस्तार से!
Vivo Y200 GT स्मार्टफोन की लीक रिपोर्ट
स्क्रीन फीचर्स: फिलहाल हुई लीक हो रही रिपोर्ट के अनुसार स्क्रीन फीचर्स के लिए वीवो वाई200 जीटी फोन में (2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन) 6.67 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन मिलने की जानकारी दी गई है | यह डिस्प्ले एमोलेड पैनल बनाई जा सकती है | जहां यूजर्स को 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1200हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट जैसे तगड़े सपोर्ट मिलने की उम्मीद है |
परफॉर्मेंस: प्रक्रिया के तौर पर वीवो 5जी फोन के अंदर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 ऑक्टा कोर प्रोसेसर सपोर्ट उपलब्ध करवाया जा सकता है | जो आपको चार नैनोमीटर फैब्रिकेंस पर तैयार किया गया चिपसेट होगा | जिसके जरिए आपको 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड के सपोर्ट देखने को मिलेंगे |
बैटरी और चार्जर: अपकमिंग Vivo Y200 GT स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद जताई गई है | इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 44वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा देखने को मिलेगी |
कैमरा क्वालिटी: रिपोर्ट्स के अनुसार फोटोग्राफी करने के लिए फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट दिए जा सकते हैं | जहां प्राइमरी कैमरा ओआईएस फीचर सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 सेंसर का सपोर्ट दिया जा सकता है | सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा मिलने की उम्मीद है |
Vivo Y200t लीक हुई स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: स्क्रीन फीचर्स के लिए वीवो वाई200टी अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले तगड़ा सपोर्ट देखने को मिल सकता है | यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर मिल सकती है | जहां आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1000निट्स हाई ब्राइटनेस तगड़े सपोर्ट दिए जा सकते हैं |
बैटरी और चार्जर: स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए Vivo Y200t में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी का दमदार सपोर्ट मिल सकता है | वही वो के इस फोन को चार्ज करने के लिए 44वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलना तय माना जा रहा है |
कैमरा क्वालिटी: मोबाइल के जरिए फोटोग्राफी करने के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल में कैमरा लेंस के साथ ही 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर का सपोर्ट दी जा सकती है | वीडियो कॉलिंग और यूट्यूब अपना इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है |
प्रोसेसर: प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए Vivo Y200t स्मार्टफोन में 6 नैनोमीटर फैब्रिकेंस पर तैयार किया गया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट सपोर्ट उपलब्ध करवाया जा सकता है | इसके अलावा यह आक्टाकोर प्रोसेसर 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड दमदार पावर के साथ देखने को मिलेगा |
- न्यू आयुष्मान कार्ड और एड मेंबर के लिए लॉन्च हो गया PMJAY Beneficiary का न्यू पोर्टल
- Vivo के तोते उड़ा देगा Moto ब्रांड का Moto X50 Ultra फोन, कीमत और फीचर्स देख होंगे बेचैन
- नई AI फीचर्स के साथ Google Pixel 8a लॉन्च होगा! सामने आई स्पेसिफिकेशन और कीमतों की डिटेल
- चट्टान से भी मजबूत 200MP कैमरा क्वालिटी और 15,600mAh बैटरी वाला फोन ने मचाई हलचल
- कौड़ियों की कीमत में आंखों का नूर बनेगा Nokia 3210 तगड़ा फोन! 25 साल बाद हुआ है पुनर्जन्म
- 24GB तक रैम और 11000mAh बैटरी के साथ हथौड़े वाली पावर वाला Oukitel WP35 फोन हुआ लॉन्च
- सिंगल चार्ज में 60 घंटे की तगड़ी बैकअप! Crossbeats ब्रांड की Sonic 3 ईयरबड्स हुई लॉन्च! जाने कीमत
- Apple की बादशाहत खत्म कर देगा Huawei Watch Fit 3 का New Amartwatch! AMOLED डिस्प्ले और 10 दिनों की पावर बैकअप
Important links – Vivo Y200t and Vivo Y200 GT Price
Vivo Y200t and Vivo Y200 GT 2024 Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |