“Sponsored Links”

इसी महीने Vivo लॉन्च करेगा Vivo Y200t और Vivo Y200 GT तगड़े स्मार्टफोन! कीमत और फीचर्स जीत लेगा दिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo Y200t and Vivo Y200 GT phones launched : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो द्वारा इसी महीने 20 मई को को दो तगड़े इस स्मार्टफोन चीन के घरेलू में मार्केट में लॉन्च करने जा रही है | इसके संबंध कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अनाउंस करते हुए Vivo Y200t और Vivo Y200 GT स्मार्टफोन लॉन्च करने की जानकारी दी है |

Vivo Y200T And Vivo Y200 Gt Phones Launched

ऐसे में हम आज आज सभी को इन दोनों स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों की पूरी जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं | इसके अतिरिक्त इन स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में कब तक लांच होने की उम्मीद है इस पर भी उसे चर्चा की जाएगी |

ऐसे में आप बजट रेंज में एक स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग में जुटे हुए हैं तो कुछ समय का इंतजार कर सकते हैं | लिए जानकारी को देखें विस्तार से!

“Sponsored Links”

Vivo Y200 GT स्मार्टफोन की लीक रिपोर्ट

स्क्रीन फीचर्स: फिलहाल हुई लीक हो रही रिपोर्ट के अनुसार स्क्रीन फीचर्स के लिए वीवो वाई200 जीटी फोन में (2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन) 6.67 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन मिलने की जानकारी दी गई है | यह डिस्प्ले एमोलेड पैनल बनाई जा सकती है | जहां यूजर्स को 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1200हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट जैसे तगड़े सपोर्ट मिलने की उम्मीद है |

परफॉर्मेंस: प्रक्रिया के तौर पर वीवो 5जी फोन के अंदर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 ऑक्टा कोर प्रोसेसर सपोर्ट उपलब्ध करवाया जा सकता है | जो आपको चार नैनोमीटर फैब्रिकेंस पर तैयार किया गया चिपसेट होगा | जिसके जरिए आपको 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड के सपोर्ट देखने को मिलेंगे |

बैटरी और चार्जर: अपकमिंग Vivo Y200 GT स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद जताई गई है | इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 44वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा देखने को मिलेगी |

कैमरा क्वालिटी: रिपोर्ट्स के अनुसार फोटोग्राफी करने के लिए फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट दिए जा सकते हैं | जहां प्राइमरी कैमरा ओआईएस फीचर सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 सेंसर का सपोर्ट दिया जा सकता है | सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा मिलने की उम्मीद है |

Vivo Y200T And Vivo Y200 Gt Phones Launched

Vivo Y200t लीक हुई स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: स्क्रीन फीचर्स के लिए वीवो वाई200टी अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले तगड़ा सपोर्ट देखने को मिल सकता है | यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर मिल सकती है | जहां आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1000निट्स हाई ब्राइटनेस तगड़े सपोर्ट दिए जा सकते हैं |

बैटरी और चार्जर: स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए Vivo Y200t में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी का दमदार सपोर्ट मिल सकता है | वही वो के इस फोन को चार्ज करने के लिए 44वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलना तय माना जा रहा है |

कैमरा क्वालिटी: मोबाइल के जरिए फोटोग्राफी करने के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल में कैमरा लेंस के साथ ही 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर का सपोर्ट दी जा सकती है | वीडियो कॉलिंग और यूट्यूब अपना इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है |

प्रोसेसर: प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए Vivo Y200t स्मार्टफोन में 6 नैनोमीटर फैब्रिकेंस पर तैयार किया गया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट सपोर्ट उपलब्ध करवाया जा सकता है | इसके अलावा यह आक्टाकोर प्रोसेसर 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड दमदार पावर के साथ देखने को मिलेगा |

Important links – Vivo Y200t and Vivo Y200 GT Price

Vivo Y200t and Vivo Y200 GT 2024 Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment