Wicketkeeper-batsman Sanju Samson : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसंग के शानदार शतक के बदौलत काफी शानदार जीत हासिल की गई | इनके द्वारा लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी संजू सैमसंग को भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए काफी मस्कत करना पड़ रहा है | उनके द्वारा खेले गए शानदार शतक वाली परी से उनके फैंस काफी रोमांचित है | परंतु माहौल तब गर्म हो गया, जब कमेंटेटर, हर्षा भोगले के एक ट्वीट से छेड़ दी, इसके बाद से विराट कोहली के फैंस काफी बढ़ गए हैं |
तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फिलहाल 296 की मजबूत लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका को दिया | इसमें संजू सैमसंग ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार पारी खेली! जहां 114 गेंदों पर 6 चौके और 3 चाको के जरिए 108 रन बनाएं | उनके द्वारा खेले गए शानदार और विशाल स्कोर के चलते टीम इंडिया 78 रन के साथ जबरदस्त जीत हासिल की |
पारी खेलने के बाद संजू सैमसंग की खूब तारीफ की गई | जहां कमेंटेटर हर्षा भोगले ने एक ट्वीट करके अपने विचार शेयर किया | उन्होंने बताया कि जहां संजू सैमसंग बल्लेबाजी कर रहे हैं उन्हें हमेशा वहीं पर खेलना चाहिए | परंतु यह टिप्पणी फैंस को पसंद नहीं आई क्योंकि विराट कोहली आमतौर पर वनडे में तीसरे नंबर के स्थान पर बल्लेबाजी करने मैदान में उतरते हैं | जिसको लेकर प्रशंसकों में तीखी बहस छिड़ चुकी है |
उसके उपरांत हर्षा भोगले द्वारा एक अन्य ट्वीट के जरिए स्पष्टीकरण देते हुए कहा गया कि संजू सैमसंग के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थिति का हमने जिक्र किया है | हमने विराट कोहली के लिए कोई बदलाव का सुझाव नहीं दिया है | उन्होंने स्वीकार किया कि वर्तमान में जो स्थान पर जो खिलाड़ी बेहतर कर रहा है वह महान बल्लेबाज है | उन्होंने यह भी बताया कि जब तक विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं उनका स्थान तीसरा ही है |
अधिकांश बार देखा गया है कि संजू सैमसंग अक्सर वनडे में तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करने उतरते हैं | उनके द्वारा कुल 16 माचो में 57 की शानदार औसत से 510 रन बनाए गए हैं | जहां उन्होंने एक शतक और तीन और शतक जड़ चुके हैं | फिलहाल तीसरे नंबर पर दिग्गज खिलाड़ी के तौर पर विराट कोहली ही हैं | जिनके द्वारा 225 माचो में 61 की औसत से 43 शतकों के साथ करीब 12000 बनाए गए हैं |
महत्वपूर्ण लिंक – Wicketkeeper-batsman Sanju Samson
Wicketkeeper-batsman Sanju Samson | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- OIS 50MP Camera फोन की सेल रिकॉर्ड, Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन की दमदार फीचर्स और कीमत अभी जानिए
- 50MP Camera Mobile POCO C65 Phones : 7,499 रुपये में लॉन्च! 8GB रैम वाला POCO का ये फोन करेगा दीवाना
- लॉन्च से पहले लीक हो गई Realme GT 5 Pro इस तगड़ी स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन, देखें फोन की ताकत
- लॉन्च से पहले सामने आ गई Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन सीरीज की फीचर्स और कीमत! जानिए जरूरी डिटेल
- इसी महीने जलवा बिखेर देखा Honor 90 GT धांसू स्मार्टफोन! स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के जलवे हैं अनोखे