“Sponsored Links”

16GB की तगड़ी रैम, 120 वॉट चार्जिंग और 10,000mAh की बैटरी वाला Xiaomi का सस्ता टैबलेट हो गया लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Xiaomi Pad 6S Pro 120W Charg 16GB RAM : शाओमी ब्रांड की ओर से आने वाले स्मार्टफोन काफी लाजवाब माने जाते हैं | अभी हाल ही के दिनों में शाओमी कंपनी द्वारा चीन के घरेलू मार्केट में एक और पावरफुल फ्लैगशिप टैबलेट को लांच किया गया है जिसका नाम Xiaomi Pad 6S Pro है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम रेडमी कंपनी की ओर से आने वाली इस दमदार टैबलेट की जानकारी प्राप्त करेंगे |

Xiaomi Pad 6S Pro 120W Charg 16Gb Ram

इस नए दमदार टैबलेट में आपको 16GB की तगड़ी रैम, 120 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 10,000mAh की पहाड़ जैसी बैटरी उपलब्ध करवाई जा रही है |

नीचे आप इस नए टैबलेट के अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी को देख पाएंगे | इसके अतिरिक्त Xiaomi Pad 6S Pro टैबलेट की कीमत और कीमतों के ऊपर मिलने वाली ऑफर डिस्काउंट की जानकारी देने जा रहे हैं |

Contents

Xiaomi Pad 6S Pro Price

अगर हम बात करें शाओमी टैब की कीमतों की तो कंपनी की ओर से इस चार वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | जिसकी कीमतों की जानकारी नीचे निम्नलिखित रूप में दर्ज कराई गई है देखें:

8जीबी+256जीबीप्राइस 3299 युआन यानी 38,699 रुपये
12जीबी रैम वाला 256जीबी मॉडल3599 युआन (करीब 42,199 रुपये)
12जीबी रैम वाला 512जीबी मॉडल3999 युआन (करीब 46,899 रुपये)
16जीबी+1टीबी वेरिएंट4499 युआन यानी 52,799 रुपये

Xiaomi Pad 6S Pro टैबलेट के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले फीचर्स के लिए शाओमी ब्रांड के इस नए टैब में 12.4 इंच की बड़ी स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है, जो 3048 × 2032 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट के साथ ही 3के डिस्प्ले लगा हुआ है | जो एक एलसीडी पैनल बना हुआ है |

जहां आपको 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 900निट्स ब्राइटनेस, 1400:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो तथा एचडीआर10+ डॉल्बी सपोर्ट के साथ ही डिस्प्ले को प्रोटेक्शन देने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 कवच दिया गया है |

Xiaomi Pad 6S Pro: रैम और प्रोसेसर फीचर्स

प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए इस Xiaomi Pad 6S Pro टैबलेट में कंपनी की ओर से 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है | ग्राफिक फीचर्स के लिए आपको एड्रेनो 740 जीपीयू का सपोर्ट मिल रहा है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए हायपर ओएस का इस्तेमाल किया गया है |

Xiaomi Pad 6S Pro 120W Charg 16Gb Ram

डाटा स्टोर करने के लिए शाओमी पैड 6एस प्रो टैबलेट को चीन के घरेलू मार्केट में चार वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | जहां आपको टॉप मॉडल वेरिएंट में 16GB RAM + 1TB Storage का सपोर्ट देखने को मिलेगा | इसके अतिरिक्त 12GB RAM + 512GB Storage, 12GB RAM + 256GB Storage और छोटे मॉडल वेरिएंट में 8GB RAM + 256GB Storage मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है |

शाओमी पैड 6एस प्रो कैमरा और बैटरी फीचर्स

फोटोग्राफी करने के लिए इस टैबलेट के बैक साइड में डुअल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | मुख्य कैमरा 50 मेगा पिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ ही दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर का लगाया गया है |

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी वाली तस्वीर कैप्चर करने के लिए Xiaomi Pad 6S Pro में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है |

टैबलेट को पावर बैकअप उपलब्ध कराने के लिए शाओमी पैड 6एस प्रो टैबलेट के अंदर 10,000एमएएच की पहाड़ जैसी बैटरी उपलब्ध कराई गई है | इसे चार्ज करने के लिए 120वॉट फास्ट चार्जिंग किसी सुविधा दी गई है |

कनेक्टिविटी के लिए USB 3.2 Gen 1, Bluetooth 5.3 और WiFi 7 का सपोर्ट मिला हुआ है | सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के अतिरिक्त इस टैबलेट में 6 स्पीकर दिए गए हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – Xiaomi Pad 6S Pro Price

Xiaomi Pad 6S Pro Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |