“Sponsored Links”

लॉन्च से पहले लीक हुई Realme GT Neo 6 SE फोन की पहली तस्वीर! जानिए खूबियां

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

First picture of Realme GT Neo 6 SE phone leaked : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी की ओर से आने वाली अपकमिंग GT Neo 6 SE स्मार्टफोन से जुड़ी हुई कुछ प्रमुख जानकारियां बाहर आ रही है इससे यह स्पष्ट होता है कि कंपनी इस फोन को जल्द ही मार्केट में लॉन्च कर सकती है | वैसे अभी कुछ दिन पहले Realme GT Neo 6 SE स्मार्टफोन की डिजाइन और पहले रियल तस्वीर इंटरनेट पर देखी गई है |

First Picture Of Realme Gt Neo 6 Se Phone Leaked

इसके अतिरिक्त चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ईबो पर रियलमी जीटी नियो 6 एसई स्मार्टफोन की एक तस्वीर देखा गया है | जिससे फोन की पहली लोक और डिजाइन का पता चल रहा है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम स्मार्टफोन से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारियां आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |

Realme GT Neo 6 SE तस्वीर की डिजाइन

वायरल हो रहे रियलमी जीटी नियो 6 एसई इस बार फोन की पहली तस्वीर से या स्पष्ट हुआ है कि स्मार्टफोन का डिजाइन कैसा होगा | इसलिए मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल लेयर कैमरे का यूनिट देखने को मिल सकता है | जैसे कि आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं |

First Picture Of Realme Gt Neo 6 Se Phone Leaked

बैक में ही दो बड़े कैमरा रिंग के साथ ही एक LED फ्लैशलाइट और सेंसर उपलब्ध कराए गए हैं | मोबाइल के राइट साइड पर वॉल्यूम रोकर तथा पावर बटन देखने को मिल रहा है | तस्वीर में Realme GT Neo 6 SE स्मार्टफोन ब्लू कलर में दिख रहा है |

Realme GT Neo 6 SE स्मार्टफोन के प्रोसेसर

First picture of Realme GT Neo 6 SE phone : -रियलमी कंपनी की ओर से पहले ही जीटी नियो 6 एसई स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7+ Gen 3 की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है |

जहां ग्राहकों को इस डॉक्टर को प्रोसेसर के अंतर्गत 4 2.6GHz Cortex-A720 performance core तथा 3 1.9GHz Cortex-A520 efficiency core के सपोर्ट देखने को मिलेंगे | वैसे रियलमी की कंपनी के अंतर्गत आने वाले कोई भी मोबाइल में इस चिपसेट का उपयोग नहीं किया गया है |

देखें स्क्रीन फीचर्स

Realme ब्रांड की ओर से यह पुष्टि हो चुकी है कि रियलमी जीटी नियो 6 एसई स्मार्टफोन में ग्राहकों को 8T LTPO OLED BOE display का सपोर्ट दिया जाएगा | लेकिन स्मार्टफोन में डिस्प्ले की साइज की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है |

लेकिन 1.5K resolution सपोर्ट मिल सकता है | वही डिस्प्ले स्क्रीन पर आपको 120Hz refresh rate, 2160HzPWM dimming और 1600nits brightness बेहतरीन सपोर्ट देखने को मिल सकता है |

important links – First picture of Realme GT Neo 6 SE phone Price

First picture of Realme GT Neo 6 SE phone Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |