“Sponsored Links”

गरीबों का मसीहा बनेगा Poco का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन! मिलेगा DSLR कैमरा, 8GB रैम की तगड़ी पावर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Xiaomi Poco C65 New Specifications : मोबाइल मार्केट में आजकल पोको कंपनी के सस्ते स्मार्टफोन गरीबों के लिए मसीहा बनकर उभरा है | ऐसे में अगर आप भी सस्ती कीमत पर एक 5G स्मार्टफोन खरीदने की तलाश में है तो आपके लिए पोको कंपनी का यह बेहतर हैंडसेट काफी परफेक्ट साबित होने वाला है |

Xiaomi Poco C65 New Specifications

ओप्पो कंपनी द्वारा हाली के दिनों में लॉन्च किए गए Poco C65 स्मार्टफोन के ऊपर काफी जबरदस्त ऑफर डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है | यह नया 5G फोन जहां ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Android 13 का सपोर्ट दिया गया है |

वही इस मोबाइल फोन में आपको दो स्टोरेज के विकल्प देखने को मिल जाते हैं | वही आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए इस मोबाइल फोन पर मिल रही जबरदस्त ऑफर डिस्काउंट के साथ प्रीमियम वाली फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी देने जा रहे हैं |

Contents

Xiaomi Poco C65 New Features

कंपनी की ओर से आने वाली सब ब्रांड पोको के अंतर्गत Xiaomi Poco C65 New इस नए स्मार्टफोन को 4GB रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए आपको अमेजॉन की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर Rs. 7,997 रुपए की कीमत पर देखने को मिलेगा |

इस मोबाइल फोन में आपको पावर बैकअप देने के लिए 5000 mAh की तगड़ी बैटरी की सुविधा दी गई है | वहीं इस फोन को December 18, 2023 में ही लॉन्च किया गया है | इसलिए अगर आप भी एक सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस फोन को अपने फेवरिट लिस्ट में अवश्य शामिल कर लें |

POCO C65 SPECIFICATIONS देखें

स्क्रीन फीचर्स के तौर पर पोको कंपनी के इस न्यू स्मार्टफोन में 6.74 inches की एक IPS LCD सपोर्ट वाली डिस्प्ले दी गई है | जिस पर आपको 720 x 1650 pixels का Resolution सपोर्ट और 90 Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है |

इसके अलावा स्क्रीन पर 450 nits Brightness और 20:9 Aspect Ratio का सपोर्ट दिया गया है | डिस्प्ले को टूटने से बचने के लिए Corning Gorilla Glass v3 का प्रोटेक्शन मिला हुआ है |

Xiaomi Poco C65 रैम और प्रोसेसर फीचर्स

डाटा स्टोर करने के लिए इस Xiaomi Poco C65 New मोबाइल फोन में आपको 4GB रैम के साथ 8GB रैम और 128 GB eMMC 5.1 की इंटरनल मेमोरी की सपोर्ट मिली हुई है | फोन में ओटीजी केबल सपोर्ट के साथ ही अलग से माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1tb तक की स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है |

प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए इस फोन में Octa core के साथ MediaTek Helio G85 चिपसेट सपोर्ट मिला हुआ है | जो 12 नैनोमीटर Fabrication पर बना हुआ है | ग्राफिक फीचर्स के लिए इस मोबाइल फोन में Mali-G52 MC2 का GPU सपोर्ट दिया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इस फोन में Android v13 सपोर्ट मिला हुआ है |

POCO C65 कैमरा और बैटरी फीचर्स

मोबाइल के जरिए बेहतरीन फोटोग्राफी करने के लिए फोन के पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50 MP f/1.8, Wide Angle सपोर्ट के साथ ही 2 MP f/2.4, Macro Camera लेंस का सपोर्ट दिया गया है |

वही आपको ऑटो फोकस के साथ एक एलइडी फ्लैशलाइट भी देखने को मिलेगी | इसके अतिरिक्त मोबाइल के फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 MP f/2.0 कैमरे का सपोर्ट दिया गया है |

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000 mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है | जिसे चार्ज करने के लिए 18W वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला हुआ है |

कनेक्टिविटी के लिए इस मोबाइल फोन में 4G नेटवर्क के सपोर्ट मिलते हैं | इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिला है | अन्य फीचर्स में ब्लूटूथ और हॉटस्पॉट के साथ ही वी-फी का सपोर्ट मिला हुआ है |

महत्वपूर्ण लिंक – Xiaomi Poco C65 new Price

Xiaomi Poco C65 New BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |