“Sponsored Links”

28,000mAh की पहाड़ जैसी Battery वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च! मिलेगी लगातार 94 दोनों की स्टैंडबाय बैटरी लाइफ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

28000mAh Battery Energizer P28K Phone : मोबाइल मार्केट में तहलका मचाने के लिए एक और पहाड़ जैसी ताकत वाली स्मार्टफोन लॉन्च हो चुकी है | इस नए स्मार्टफोन में आपको 28,000mAh की पावर वाली तागड़ी Battery बैटरी बैकअप का सपोर्ट मिल रहा है | मोबाइल मार्केट में Energizer कंपनी की ओर से आने वाली इस नए स्मार्टफोन MWC 2024 समारोह के दौरान पेश किया गया है |

28000Mah Battery Energizer P28K Phone

वह इस स्मार्टफोन का नाम P28K Smartphone है | वही इस मोबाइल फोन के नाम में ही 28k लिखा गया है | जो फिलहाल 28 हजार एमएएच बैटरी को दर्शाता है | इस मोबाइल फोन के अंदर आपको 8GB RAM और IP69 Rating तगड़ी फीचर्स दी गई है | मोबाइल से जुड़ी हुई अन्य जानकारी के लिए इस आर्टिकल पोस्ट को पूरा अवश्य पड़े |

28000mAh Battery Energizer P28K Phone फीचर्स वाला फोन

अगर हम बात करें Energizer P28K स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली दमदार बैटरी पावर फीचर्स की तो इस फोन को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइटों पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है | कंपनी ने वादा किया है कि इस स्मार्टफोन को एक बार फुल चार्ज करने पर आप आराम से एक सप्ताह तक का बैटरी पावर बैकअप प्राप्त कर सकते हैं |

28000Mah Battery Energizer P28K Phone

इसके अलावा 28,000एमएएच बैटरी क्षमता की वजह से आप लगातार 122 घंटे तक की टॉकटाइम प्राप्त करने में सक्षम होंगे | जो तकरीबन 4 दिन का है | वही इस फोन को लगातार स्टैंडbaई पर 2252 घंटे यानी 94 दिन तक का ब्रेकअप प्राप्त कर सकते हैं | यानी पूरे 3 महीने तक की पावर बैकअप मिलेगी |

स्मार्टफोन की कीमत

की बात करें तो Energizer P28K स्मार्टफोन के अंदर आपको 28,000एमएएच बैटरी के साथ ही 8GB RAM + 256GB Storage विकल्प के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है | यह मोबाइल सिंगल मॉडल वेरिएंट के साथ आता है | इसकी भारतीय रुपए में कीमत 22499 की रेंज में आता है | वैसे यह कंपनी भारतीय मोबाइल मार्केट में ज्यादा एक्टिव नहीं है | इसलिए आप इस फोन को भारतीय मौज मार्केट में नहीं खरीद सकते हैं |

Energizer P28K स्मार्टफोन की फुल स्पेसिफिकेशन

  • 6.78″ FHD Display
  • MediaTek Helio G99
  • 16MP Selfie Camera
  • 60MP + 20MP Dual Camera
  • 33W Fast Charging
  • IP69 Rating

डिस्प्ले फीचर्स के लिए इस बड़ी और तगड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन में एलसीडी पैनल पर बना हुआ एक बड़ा टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है | एनर्जाइज़र पी28के स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच डिस्प्ले का सपोर्ट देखने को मिलेगा | स्क्रीन फीचर्स में फुलएचडी+ पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट मिला हुआ है |

Energizer P28K: रैम और प्रोसेसर फीचर्स

मोबाइल के अंदर डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज की सपोर्ट मिली हुई है | इसके अलावा इस फोन में आपको IP69 रेटिंग सपोर्ट के साथ ही ज्यादा ठंडी और ज्यादा गर्मी के साथ ही धूल और मिट्टी से बचने के लिए बेहतरीन सर्टिफिकेशन मिला हुआ है |

प्रोसेसर के तौर पर इस मोबाइल फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो जी99 आक्टाकोर प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड 14 ओएस सपोर्ट मिला हुआ है | प्रोसेसर के जरिए 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड आप प्राप्त कर सकते हैं |

एनर्जाइज़र पी28के कैमरा और बैटरी फीचर्स

मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा का सपोर्ट दिया गया है| जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ही 20 मेगापिक्सल सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल थर्ड सेंसर उपलब्ध कराया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा का सपोर्ट मिला हुआ है | जिसकी वजह से 4K वीडियो रिकॉर्ड आप कर सकते हैं |

पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन के अंदर नर्जाइज़र पी28के में 28,000एमएएच बैटरी का तगड़ा से पूरा बताया गया है | इसे चार्ज करने के लिए 33वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है | अन्य फीचर्स में ब्लूटूथ, हॉटस्पॉट और वाईफाई जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे |

महत्वपूर्ण लिंक –  Energizer P28K Phone Price

28000mAh Battery Energizer P28K Phone Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |