India vs Sri Lanka Dream11 Prediction: इसमें भारत अपना अच्छा हुआ मुकाबला काफी दमदार तरीके से जीत चुका है | अब उसे श्रीलंका से छठा मैच खेलना है | आईसीसी क्रिकेट क्रिकेट विश्व कप 2023 का 33 व मैच 2 नवंबर 2023 को भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है | इससे पहले दोनों टीम में अब तक कुल 167 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं | जिनमें भारत 98 और श्रीलंका 57 मैच में विजई रहा है! जबकि 5 मैच बेनतीजा और एक मैच टाई हो गया था |
विश्व कप का यह बड़ा महा मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में भारत के समय अनुसार दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा | अगर आप भी dream11 पर अपने टीम बनाकर खेलना चाहते हैं और शानदार रकम जीतना चाहते हैं तो लिए आपको हम बताते हैं कि India vs Sri Lanka Dream11 Prediction, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 के बारे में विस्तार से |
भारत बनाम श्रीलंका मैच ( 2 नवंबर, 2023)
स्टेडियम | टीम | समय | लाइव स्ट्रीमिंग |
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई | India vs Sri Lanka | 2 PM IST | > डिज्नी प्लस हॉटस्टार > स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क |
India vs Sri Lanka आज होने वाले मैच की भविष्यवाणी
आज यानी 2 नवंबर को वानखड़े स्टेडियम में भारत बनाम श्रीलंका के बीच विश्व कप का शानदार मैच खेला जाएगा | पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो मुंबई का यह बीच बल्लेबाज के साथ गेंदबाजी के लिए भी काफी मददगार साबित होता है वहीं यह पिच स्विंग गेंदबाज के लिए काफी बेहतर माना जाता है | अगर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मैच में औसतन स्कोर की बात करें तो मात्र 243 का ही है |
टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है | इस विश्व कप टूर्नामेंट में अब तक हुए मैच की बात की जाए तो दोनों टीम 6 मैच खेल चुके हैं भारत सभी 6 मैच जीत का टेबल पॉइंट में टॉपर बनी हुई है | वहीं श्रीलंका की टीम 6 मैच में से सिर्फ दो मैच ही जीत पाई है प्वाइंट टेबल में उसे छठे स्थान पर जगह मिला है |
गूगल स्पोर्ट्स के अनुसार की गई भविष्यवाणी की बात करें तो इस मैच में भारत के जीतने की संभावना है 83% है तथा श्रीलंका के लिए 17% ही संभावनाएं जताई गई है |
India vs Sri Lanka अनुमानित प्लेईंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर।
श्रीलंका: कुसल मेंडिस(कप्तान,विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, कसुन राजिथा, दुशमंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने।
आज के क्रिकेट मैच की dream11 टीम भविष्यवाणी
India vs Sri Lanka Dream11 Team Prediction (छोटी लीग)
कीपर | केएल राहुल, कुसल मेंडिस |
बल्लेबाज | रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान),चैरिथ असलांका |
ऑलराउंडर | रवींद्र जडेजा |
गेंदबाज | मोहम्मद शमी (कप्तान), जसप्रित बुमराह, कुलदीप यादव, दिलशान मदुशंका |
महत्वपूर्ण लिंक – India vs Sri Lanka Dream11 Team Prediction
India vs Sri Lanka Dream11 Team Prediction | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp channels | Click Here |
Click Here |
- 8जीबी रैम पावर से जीतेगा लड़कियों का दिल! दिवाली से पहले हो सकता है सस्ते में लॉन्च
- कम पैसे में आया Tecno POP 8 न्यू मॉडल फोन! देखिए लो बजट मोबाइल के खास फीचर्स
- 5000mAh की पहाड़ जैसी बैटरी और 12GB तक रैम ताकत वाला सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने फुल डिटेल
- मात्र ₹12000 में आया Vivo का सस्ता 5G स्मार्टफोन, 128GB स्टोरेज के आगे OnePlus फेल हो गया
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर
- Redmi ने लाया सबसे सस्ता और तगड़ा फीचर्स फोन! बैटरी ऐसी जो 1 घंटे चार्ज में देगी 2 दिन की बैकअप
- सस्ती कीमत में 3D Curved डिस्प्ले और 50MP सेल्फी के साथ 16GB RAM ताकत मोबाइल हुआ लॉन्च, देखें खासियत