“Sponsored Links”

सैटेलाइट से होगा डायरेक्ट कनेक्ट Huawei का यह शानदार स्मार्टफोन! जाने कीमत और फुल फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Huawei Nova 12 Pro with satellite connectivity : Huawei कंपनी ने मार्केट में हलचल मचाते हुए अपना एक और नया Huawei Nova 12 सीरीज को आखिरकार चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च कर ही दिया | इस सीरीज के अंतर्गत आपको Huawei Nova 12, Huawei Nova 12 Pro और Huawei Nova 12 Ultra यह तीन मॉडल वेरिएंट स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे | सबसे लाजवाब बात यह है कि इस सीरीज के अंतर्गत आने वाले अल्ट्रा और प्रो वेरिएंट मॉडल में आपको सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा मिल रही है |

Huawei Nova 12 Pro With Satellite Connectivity

गैजेट्स अपडेट hindi.com के इस आधिकारिक आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम कंपनी की ओर से लांच किए गए इस नए स्मार्टफोन की कीमत तथा प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर अवश्य कीजियेगा |

क्या होंगे Huawei Nova 12 सीरीज की कीमत

Huawei Nova 12 स्मार्टफोन के अंतर्गत दो स्टोरी मेमोरी वेरिएंट के साथ लांच किया गया है जहां आपको 12GBरैम +256GB वेरिएंट के लिए CNY 2999 यानी करीब 34,900 रुपये की कीमत रखी गई है | जबकि 12gb रैम 512gb मॉडल के लिए आपको CNY 3399 युवान जो की 39574 रुपए की कीमत रखी गई है |

Huawei Nova 12 Pro प्रो मॉडल हैंडसेट के भी अंतर्गत आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे जहां 12gb रैम के साथ 256 जीबी वेरिएंट के लिए आपको भारतीय रुपए में लगभग 4659 रुपए देने होंगे | जबकि 12gb रैम और 512 जीबी इंटरनल मेमोरी के लिए CNY 4399 यानी 51200 रुपए खर्च करने होंगे |

Huawei Nova 12 Ultra: 12GBरैम + 512GB स्टोरेज की कीमत 54,710 रुपये, और 12GBरैम + 1TB स्टोरेज के लिए आपको 64,025 रुपये देने होंगे |, अल्ट्रा मॉडल फोन को ब्लू ग्रे और ब्लैक कलर के साथ तथा नोवा 12 और नवान 12 प्रो हैंडसेट को ब्लू व्हाइट और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है |

खबरों की माने तो नोवा 12 और नोवा 12 प्रो की बिक्री फिलहाल 5 जनवरी से की जाएगी | जबकि आपको अल्ट्रा मॉडल के लिए 12 जनवरी तक का इंतजार करना होगा | इसे आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट के साथ ही नजदीकी मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा |

Huawei Nova 12 Pro और Huawei Nova 12 Ultra डिवाइस के स्पेसिफिकेशन

Huawei कंपनी द्वारा लांच किए गए Huawei Nova 12 Pro और Huawei Nova 12 Ultra मॉडल हैंडसेट में आपको सबसे बड़ी खासियत यह देखने को मिलेगी कि आपको कंपनी द्वारा इस मोबाइल फोन में सैटलाइट कम्युनिकेशन और होंगमेंग स्मार्ट संचार जैसे कई लाजवाब फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं |

Huawei Nova 12 Pro &Amp; Ultra Specifications

Huawei Nova 12 Pro, Ultra specifications

Huawei Nova 12 Pro & Ultra specifications
6.76-inch curved-edge OLED (2776 x 1224p), 120Hz screen
Kirin 8000 (Nova 12 Pro)
Kirin 9000SL (Nova 12 Ultra)
4,600mAh battery | 100W charging
Front: 60MP + 8MP (portrait, 2x zoom)
Rear: 50MP (f/1.4-f/4.0 variable aperture) + 8-megapixel UW+macro
In-display fingerprint sensor, satellite connectivity
Kunlun glass (Ultra)
Harmony OS 4
163.14 x 74.96 x 7.68mm
198 gams (Ultra), 201 grams (Pro)
Nova 12 Pro price:
– 12GB+256GB: 3,999 CNY (~Rs 46,560; ~$560)
– 12GB+512GB: 4,399 CNY (~Rs 51,225; $615)
– Colors: blue, black, white, and pink
Nova 12 Ultra price:
– 12GB+256GB: 4,699 CNY (~Rs 54,720; ~$660)
– 12GB+1TB: 5,499 CNY (~Rs 64,035; ~$770)
– Colors: Blue, black, grey

डिस्प्ले फीचर्स: इन दोनों स्मार्टफोन में आपको 6.76 इंच का OLED कर्व डिस्प्ले का सपोर्ट देखने को मिलेगा जहां 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ ही रिफ्रेश रेट के लिए 120Hz का सपोर्ट दिया गया है |

प्रोसेसर फीचर्स: स्मार्टफोन को ताकतवर परफॉर्मेंस देने हेतु अल्ट्रा वाले मॉडल में आपको Kirin 9000SL चिपसेट देखने को मिलेगा | वहीं प्रो मॉडल के लिए Kirin 8000 उपलब्ध कराया गया है |

कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी के लिए अल्ट्रा और प्रो मॉडल में आपको डबल फ्रंट कैमरा का सपोर्ट देखने को मिलेगा | जहां 60 एमपी और 8 एमपी का लेंस दिया गया है | वही मोबाइल के बैक पैनल पर 50 एमपी के साथ ही आपको 8 एमपी का सेकेंडरी कैमरा लेंस उपलब्ध कराया गया है | इसके जरिए आप शानदार तस्वीर कैप्चर कर सकते हैं |

बैटरी और अन्य फीचर्स : इन दोनों तगड़े मॉडल हैंडसेट में आपको पावर बैकअप के लिए 4600एमएएच बैटरी और 100वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है | इन दोनों हैंडसेट में ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड के साथ हार्मनी ओएस 4 का सपोर्ट दिया गया है |

Huawei Nova 12 स्मार्टफोन का फुल स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर Huawei Nova 12 मॉडल स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 2412 x1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन देखने को मिलता है | इस स्क्रीन में रिफ्रेश रेट के लिए 120Hz और 300Hz टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट मिला हुआ है |

Huawei Nova 12 Specifications
Huawei Nova 12 specifications
– 6.7-inch flat OLED (2412 x 1080p) FHD+, 120Hz display
– Kirin 8000 4G
– 4,600mAh battery | 100W charging
– Front: 60MP | Rear: 50MP + 8MP UW+macro
– In-display fingerprint sensor – Harmony OS 4
– 161.54 x 75.36 x 6.98mm, 191 grams
Price
256GB storage: 2,999 CNY (~Rs 34,920; ~$420)
512GB storage: 3,399 CNY (~Rs 46,560; ~$560)
Colors: blue, black, grey

प्रोसेसर फीचर्स: मोबाइल के अंदर बेहतर परफॉर्मेंस का अनुभव देने के लिए Kirin 8000 4G सपोर्ट वाला प्रोसेसर दिया गया है | यानी यह स्मार्टफोन 4G नेटवर्क से लैस होगा |

कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डबल रियल कैमरा का सपोर्ट दिया गया है जिसमें 50 एमपी का प्राइमरी लेंस और 8 एमपी का अन्य कैमरा लेंस देखने को मिलेगा | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए मोबाइल के फ्रंट में 60 एमपी का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया गया है |

बैटरी फीचर्स: मोबाइल फोन को पावर बैकअप देने के लिए नोवा 12 फोन 4600एमएएच बैटरी का इस्तेमाल किया गया है | जिसे फास्ट तरीके से चार्ज करने के लिए 100वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आपको ड्राइड आधारित Harmony OS 4 का सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है |

महत्वपूर्ण लिंक – Huawei Nova 12 series Price

Huawei Nova 12 series  BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment