“Sponsored Links”

सस्ती कीमत पर मिलेगा 6,000mAh Battery पावर वाला Samsung Galaxy F15 5G फोन! जाने लॉन्च डेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Samsung Galaxy F15 5G launch Date : मोबाइल मार्केट में एक बार फिर सैमसंग प्लान की ओर से आने वाली अपकमिंग Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन की लांचिंग की तारीख लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार बाहर आ चुकी है | वैसे सैमसंग ब्रांड ने भी भारत में इस फोन को लॉन्च करने के संबंध आधिकारिक पुष्टि कर दी है |

Samsung Galaxy F15 5G Launch Date

ऐसे में अगर आप भी एक सस्ता सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी खरीदना चाहते हैं तो आपको यह फोन 4 मार्च को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए तैयार दिखेगा | यह एक बजट रेंज वाला स्मार्टफोन होगा जहां आपको 6,000mAh Battery और sAMOLED Screen जैसे तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे |

सैमसंग के इस नए हैंडसेट को आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए इसे खरीद सकते हैं | नीचे Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन से जुड़ी हुई लांचिंग की तारीख और फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है जरूर पढ़ें |

Contents

Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख

वैसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए प्रोडक्ट पेज को तैयार करके लाइव कर दिया गया है | जहां Samsung Galaxy F15 5G आप स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख 4 मार्च 2024 की डिटेल उपलब्ध कराई गई है |

Samsung Galaxy F15 5G Launch Date

इसी दिन इस मोबाइल फोन को 12:00 बजे सेल के लिए तैयार किया जाएगा | जहां से स्मार्टफोन की पहली तस्वीर और फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन की डिटेल देख सकते हैं |

Samsung Galaxy F15 5G स्पेसिफिकेशन्स देखें

मोबाइल के अंदर मिलने वाली डिस्प्ले फीचर्स के लिए Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन के अंदर आपको Super AMOLED डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | इस मोबाइल में वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन फीचर्स दिए गए हैं |

फिलहाल मोबाइल की स्क्रीन साइज की पुष्टि नहीं हो पा रही है लेकिन उम्मीद की जा रही है की डिस्प्ले साइज डिस्प्ले 6.5 इंच की हो सकती है | स्क्रीन पर आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा |

Samsung Galaxy F15 5G: रैम और प्रोसेसर फीचर्स

रिपोर्ट की बात करें तो इस मोबाइल फोन के अंदर डाटा स्टोर करने के लिए 6GB रैम के साथ आपको 128GB की इंटरनल मेमोरी का सपोर्ट देखने को मिलेगा | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Android v14 और Samsung One UI का सपोर्ट देखने को मिलेगा |

प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए ऑक्टा कोर के साथ आपको MediaTek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर देखने को मिलेगा | जो आपको 6 nm पर बना हुआ Fabrication का सपोर्ट देखने को मिलेगा | ग्राफिक फीचर्स के लिए इस फोन में Mali-G57 MC2 का GPU सपोर्ट दिया गया है |

Samsung Galaxy F15 5G: कैमरा और बैटरी फीचर्स

मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल रियल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है जहां मुख्य कैमरा 50 MP लेंस के साथ आपको 5 MP, Ultra-Wide Angle Camera का सपोर्ट और 2 MP, Macro Camera लेंस का सपोर्ट दिया गया है | बैक पैनल पर ही ऑटो फोकस के साथ एक लेडी फ्लैशलाइट का विकल्प मिल जाता है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए मोबाइल के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |

मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए इस फोन के अंदर 6000 mAh की एक बड़ी और तगड़ी बैटरी उपलब्ध कराई गई है | जिसे चार्ज करने के लिए 25 वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल हुई है | करैक्टर फीचर्स के लिए 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ ही सिक्योरिटी फीचर्स के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसेज का सपोर्ट देखने को मिलेगा | अपने फीचर्स में ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिलेगा |

CategorySamsung Galaxy F15 5G Specifications
GeneralLaunch Date: March 5, 2024 (Expected)
Operating System: Android v14
Custom UI: Samsung One UI
PerformanceChipset: MediaTek Dimensity 6100 Plus
CPU: Octa core (2.2 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
Architecture: 64 bit
Fabrication: 6 nm
Graphics: Mali-G57 MC2
RAM: 6 GB
DisplayDisplay Type: Super AMOLED
Screen Size: 6.5 inches (16.51 cm)
Resolution: 1080 x 2400 pixels
Aspect Ratio: 20:9
Pixel Density: 405 ppi
Bezel-less display: Yes with notch
Touch Screen: Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Refresh Rate: 90 Hz
DesignColors: Black, Purple, Mint
CameraMain Camera Setup: Triple
Main Camera Resolution: 50 MP, 5 MP, 2 MP
Autofocus: Yes
Flash: Yes, LED Flash
Front Camera Resolution: 13 MP
BatteryCapacity: 6000 mAh
Type: Li-Polymer
Removable: No
Quick Charging: Yes, Fast, 25W
USB Type-C: Yes
StorageInternal Memory: 128 GB
Expandable Memory: Yes, Up to 512 GB
Network & ConnectivitySIM Slot(s): Dual SIM, GSM+GSM
SIM Size: Nano
Network Support: 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
VoLTE: Yes
Wi-Fi: Yes, Wi-Fi 4 (802.11 b/g/n)
Bluetooth: Yes, v5.2
GPS: Yes with A-GPS, Glonass
USB Connectivity: Mass storage device, USB charging
MultimediaLoudspeaker: Yes
Audio Jack: 3.5 mm
SensorsFingerprint Sensor: Yes
Fingerprint Sensor Position: Side
Other Sensors: Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer

महत्वपूर्ण लिंक – Samsung Galaxy F15 5G Price

Samsung Galaxy F15 5G Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।