“Sponsored Links”

12000 रुपये से सस्ती कीमत पर OnePlus तगड़ा फीचर्स वाला स्मार्टफोन! मौका हाथ से न जाने दे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Oneplus ka sabse sasta phone: भारतीय मोबाइल मार्केट में वनप्लस कंपनी द्वारा एक और सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है | ऐसे में अगर आप भी एक वनप्लस का ही स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अमेजॉन के जरिए इस फोन को ₹12000 की कीमत पर खरीद सकते हैं | इस फोन का नाम OnePlus Nord N20 SE है | ऐसे में अगर आप भी एक सबसे सस्ता स्मार्टफोन के तौर पर वनप्लस नोर्ड एन20 एसई लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन पर जाना होगा |

Oneplus Ka Sabse Sasta Phone Oneplus Nord N20 Se

इस मोबाइल के अंदर आपको मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर, 5000 एमएएच बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा दमदार स्पेसिफिकेशन उपलब्ध कराए जा रहे हैं | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Oneplus Ka Sabse Sasta Phone के अंदर मिलने वाली पूरी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल के साथ कीमतों के ऊपर बिल नहीं आपका डिस्काउंट की जानकारी देने जा रहे हैं |

Oneplus ka sabse sasta phone OnePlus Nord N20 SE

इसके लिए सर्वप्रथम आपको अमेजॉन की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट में उपलब्ध कराए गए सर्च बर के तहत OnePlus Nord N20 SE (Blue Oasis) सर्च करना होगा | जहां आपके सामने 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए महज 11,920 रुपये की कीमत देखने को मिलेगा | अलग-अलग अलग हो सकती है |

Buy Now – OnePlus Nord N20 SE Blue Oasis 4GB RAM, 64GB Storage

Oneplus Ka Sabse Sasta Phone Oneplus Nord N20 Se
AmazonFlipkart
11,920 (4GB+64GB)
13,399 (4GB+128GB)
13,387 (4GB+64GB)
13,990 (4GB+128GB)

कैसे खरीदें सस्ते OnePlus Nord N20 SE स्मार्टफोन को

अगर आप भी वनप्लस ब्रांड के इस Oneplus ka sabse sasta phone OnePlus Nord N20 SE स्मार्टफोन की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाना होगा |

Oneplus Ka Sabse Sasta Phone Oneplus Nord N20 Se

जहां इस फोन पर अमेजॉन सिटी बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है | इसके अलावा 578 रुपये से इसकी EMI आप से भी इस फोन को खरीद सकते हैं | वही फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के जरिए ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए भुगतान करने पर 10% का डिस्काउंट मिलेगा |

OnePlus Nord N20 SE स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन

  • 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले
  • 50MP प्राइमरी रियर कैमरा
  • 8MP फ्रंट कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर
  • एंड्रॉयड 12 ओएस

डिस्प्ले फीचर्स के लिए वनप्लस नोर्ड एन20 एसई स्मार्टफोन में आपको 6.56 इंच HD+ सपोर्ट वाली टच डिस्प्ले दी गई है | जहां आपको 1612×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ ही 60Hz रिफ्रेश रेट, 269पीपीआई जैसे फीचर्स उपलब्ध कराई गई है |

वनप्लस नोर्ड एन20 एसई फोन की रैम और प्रोसेसर फीचर्स

डाटा स्टोर करने के लिए वनप्लस नोर्ड एन20 एस स्मार्टफोन के अंदर 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ ही 4GB की रैम के विकल्प देखने को मिलेगा | प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए 2.3गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड रन करने वाला ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है | ग्राफिक फीचर्स के लिए ईएमजी जीई8320 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है |

OnePlus Nord N20 SE कैमरा और बैटरी फीचर्स

फोटोग्राफी करने के लिए OnePlus Nord N20 SE मोबाइल के बैक पैनल पर डबल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | जिसमें मुख्य कैमरा एक एलइडी फ्लैशलाइट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ आता है | तथा दूसरा कैमरा 2MP का डेफ्थ सेंसर का दिया गया है | सेल्फी के लिए मोबाइल के फ्रंट में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है |

मोबाइल को बैकअप देने के लिए 5,000 एमएएच बैटरी और 33W SUPERVOOC सुपर फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिली हुई है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए OnePlus Nord N20 SE एंड्रॉयड 12 पर आधारित ऑक्सीजनओएस 12.1 का सपोर्ट दिया गया है | कनेक्टिविटी के लिए इस फोन के अंदर डुअल सिम 4G, ब्लूटूथ और वाईफाई के अतिरिक्त सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – Oneplus ka sabse sasta Phone Price

Oneplus ka sabse sasta phone Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |