Vivo V30E 5G launched in India on May 2 : मोबाइल मार्केट में वीवो कंपनी की ओर से लगातार ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नए-नए पैंतरे आजमाने की पुरजोर कोशिश भी की जा रही है | इसी क्रम में वीवो कंपनी की ओर से भारतीय मार्केट में ‘वी30‘ सीरीज के अंतर्गत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Vivo V30e 5G स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करने की जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है |
आधिकारिक तौर पर की गई पुष्टि के अनुसार वी30ई लॉन्च डेट को भी अनाउंस कर दिया गया है | इसके बाद इस नए फोन को 2 मई के दिन भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा |
वैसे हम गैजेट्स अपडेट हिंदी वेबसाइट के जरिए स्मार्टफोन के दोनों पैनल पर 50MP Camera फीचर्स के अतिरिक्त अन्य सभी स्पेसिफिकेशन और कीमतों की जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं |
Vivo V30E 5G launched in India on May 2
फिलहाल वीवो कंपनी की तरफ से ऑफिशियल पुष्टि के बाद वीवो वी30ई स्मार्टफोन को अब 2 मई को भारतीय मोबाइल मार्केट में इसे लॉन्च किया जाएगा | फिलहाल स्मार्टफोन की कीमत कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिल रही है |
इसलिए लॉन्चिंग के बाद ही कीमत की पुष्टि हो पाएगी | इसके अतिरिक्त Vivo V30e फोन की सेलिंग ऑफलाइन रिटेल स्टोर के अतिरिक्त ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी | जहां इस फोन को Velvet Red और Silk Blue कलर मैं लॉन्च किया जाएगा |
वीवो वी30ई स्मार्टफोन के फीचर्स
- Punch-hole 3D curved display
- 50 megapixel selfie camera
- 50 megapixel dual rear camera
- 5,500mAh battery
- Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 (Leaked)
Vivo V30e 5G की सभी स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले फीचर्स: स्क्रीन सपोर्ट के लिए वीवो वी30ई कर्व्ड डिस्प्ले का सपोर्ट उपलब्ध करवाया जा सकता है | वही पंच-होल स्टाइल डिजाइन के साथ ल्ट्रा स्लीम 3डी डिस्प्ले स्क्रीन जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं |
कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए वीवो वी30ई स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डबल कैमरे का यूनिट दिया जाएगा | जिसमें मुख्य कैमरा 50-मेगापिक्सल पोर्टरेट कैमरा का सपोर्ट होगा जो सोनी आईएमएक्स882 सेंसर के तौर पर मिलेगा | बाकी अन्य लेंस की कोई रिपोर्ट नहीं आई है |
बैटरी और चार्जर: वीवो वी30ई 5जी फोन को पावर बैकअप देने के लिए 5,500एमएएच बैटरी मिलने की उम्मीद है | फिलहाल चार्ज का खुलासा नहीं हुआ है |
परफॉर्मेंस: प्रोसेसर के तौर पर वीवो वी30ई स्मार्टफोन के अंदर कुछ सर्टिफिकेशन वेबसाइट के अनुसार स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर मिलने की बात कही गई है | जहां 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स तैयार किया गया चिपसेट उपलब्ध करवाया जा सकता है |
मार्केट में पहले लॉन्च हो चुके Vivo V30 और Vivo V30 Pro स्मार्टफोन की फुल स्पेसिफिकेशन डिटेल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें |
- दिमाग का ढक्कन खोल देगा OPPO A60 तगड़ा स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स ने किया हैरान
- इसी महीने Vivo को धोबी पछाड़ लगा देगा Realme Narzo 70x 5G धांसू फोन! सामने आई फीचर्स और कीमत की डिटेल
- कम कीमत में Apple का मजा देगा OnePlus ब्रांड का Pad 2 न्यू टैबलेट! धूम मचाएगी फीचर्स और कीमत
- लाल रंग में प्यार का पैगाम देने आया OnePlus का OnePlus 11R Solar Red फोन, 5000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग के सपोर्ट
- मजबूत पकड़ के साथ लॉन्च होगा Honor 200 Lite तगड़ा फोन! सामने आई कीमत और फीचर्स की डिटेल
- नैनों में बस जाएगा Samsung कंपनी का Galaxy M35 5G तगड़ा फोन, लॉन्च से पहले सामने आई कीमत और फीचर्स
- त्रिकोणीय कैमरा माड्यूल में 50MP कैमरा और 5,200mAh तगड़ी बैटरी वाला Huawei Pura 70 Ultra की हुई एंट्री
- एक लाख रुपए वाला तगड़ा Huawei Pura 70 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च! जाने इसकी खूबियां
Important links – Vivo V30E 5G Price
Vivo V30E 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |