Oukitel WP35 Price And Spec: हथौड़े जैसा तगड़ा बिल्ड क्वालिटी के साथ मोबाइल मार्केट में Oukitel कंपनी की ओर से एक नया रग्ड फोन लॉन्च किया गया है | जिसका नाम Oukitel WP35 रखा गया है | ऐसे में अगर आप भी बुलडोजर जितनी पावर रखने वाली एक 5G कनेक्टिविटी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं,
तो आप इस फोन को जरूर देखें! पावर बैकअप के लिए Oukitel WP35 इस तरह बिल्ड क्वालिटी वाले स्मार्टफोन में 11000mAh की बैटरी और 6.6 इंच का 2.4K डिस्प्ले तगड़ा सपोर्ट दिया गया है |
स्क्रीन को टूटने से बचने के लिए Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन भी मिल रहा है | इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Oukitel WP35 Price और फोन की सभी खूबियों की जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
Oukitel WP35 Price
ऐसे में चट्टान जैसी पावर रखने वाली Oukitel WP35 स्मार्टफोन को फिलहाल अमेरिकी मार्केट में 179.99 डॉलर की कीमत पर लॉन्च किया गया है | जो भारतीय रूपों में 15000 रुपए की रेंज में देखने को मिलेगा |
इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अली एक्सप्रेस के जरिए खरीद सकते हैं | इसकी पहले सेल इसी महीने के 13 मई से शुरू हो रहा है | जहां कुछ दिनों के लिए इस फोन को खरीदारी करने पर एक्स्ट्रा ऑफर डिस्काउंट मिल सकता है |
देखिए Oukitel WP35 Specifications
स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के लिए Oukitel WP35 रग्ड फोन में 6.6 इंच का 2.4K रिजॉल्यूशन सपोर्ट वाला डिस्प्ले दिया गया है | तथा इस न्यू स्मार्टफोन को डायमंड पैटर्न पर तैयार किया गया है | वही स्क्रीन को टूटने से बचने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोडक्ट किया गया है |
परफॉर्मेंस: प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस देने के लिए Oukitel WP35 rugged phone स्मार्टफोन में 6 नैनोमीटर फैब्रिकेंस पर बना हुआ 5G MediaTek Dimensity चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है | जिसमें आपको UltraSave 3.0+ टेक्नोलॉजी सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा |
रैम और स्टोरेज: इस फोन में 8GB रैम का सपोर्ट मिल रहा है | इसके अलावा इस मोबाइल को 24gb तक एक्सपेंड किया जा सकता है | स्मार्टफोन में डाटा स्टोर करने के लिए 256 बीबी की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए गए हैं |
बैटरी और चार्जर: फिलहाल इस मोबाइल फोन को 60 दिनों तकस्टैंडबाय टाइम के लिए पावर बैकअप उपलब्ध कराने हेतु 11000mAh की बैटरी का लाजवाब सपोर्ट दिया गया है | फिलहाल चार्जिंग की डिटेल बाहर नहीं आई है |
कैमरा फीचर्स: हथौड़े जैसी ताकतवर स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करने के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल रियल कैमरे के साथ एक एलइडी फ्लैशलाइट की गई है |
मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX682 सेंसर लेंस के साथ आता है | किसके अतिरिक्त 8 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा दिया गया | वीडियो कॉलिंग सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा सपोर्ट मिलता है |
अन्य फीचर्स: कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको 5G नेटवर्क का सपोर्ट दिया जा रहा है | धूल और मिट्टी से बचने के लिए इस मोबाइल फोन को IP68, IP69K, और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला हुआ है | कंपनी के अनुसार किसी भी परिस्थिति में इस फोन का उपयोग किया जा सकता है |
- टाइटेनियम से भी मजबूत और धूल और पानी से प्रोटेक्शन वाला न्यू Sharp Aquos R9 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
- छात्रों के लिए वरदान साबित होगा Lenovo का यह न्यू 11 इंच डिस्प्ले वाला Lenovo Tab K11 हुआ लॉन्च
- 16GB की रैम ताकत और DSLR कैमरा वाली पावर के साथ iQOO Neo 9s Pro 5G स्मार्टफोन कटेगा चांदी! सामने है कीमत
- TECNO CAMON 30 SERIES – इंडिया में धूम मचा देगा TECNO ब्रांड का न्यू लांच तगड़ा फीचर्स वाला स्मार्टफोन
- इस तारीख को मौज कराएगा Realme GT Neo 6 धांसू फोन, 120W चार्जिंग और SD 8s Gen 3 तगड़े फीचर्स
- न्यू आयुष्मान कार्ड और एड मेंबर के लिए लॉन्च हो गया PMJAY Beneficiary का न्यू पोर्टल
- Vivo के तोते उड़ा देगा Moto ब्रांड का Moto X50 Ultra फोन, कीमत और फीचर्स देख होंगे बेचैन
- नई AI फीचर्स के साथ Google Pixel 8a लॉन्च होगा! सामने आई स्पेसिफिकेशन और कीमतों की डिटेल
- चट्टान से भी मजबूत 200MP कैमरा क्वालिटी और 15,600mAh बैटरी वाला फोन ने मचाई हलचल
Important links – Oukitel WP35 Price
Oukitel WP35 Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |