“Sponsored Links”

Flipkart दे रहा है! 33,000 रुपये सस्ती कीमत पर Apple Watch Series 9 दमदार स्मार्टवॉच

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Apple Watch Series 9 drops Price: अगर आप भी फ्लिपकार्ट पर चल रहे बंपर ऑफर डिस्काउंट के अंतर्गत एप्पल ब्रांड के स्मार्ट वॉच खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका आ रहा है | जी हां! आपने सही सुना एप्पल कंपनी की ओर से आने वाली Watch Series 9 की कीमतों में Flipkart दे रहा है! 33,000 रुपये सस्ती कीमत पर Apple Watch Series 9 दमदार स्मार्टवॉच |

Apple Watch Series 9 Drops Price

दरअसल की ओर से पिछले सितंबर में ही Watch Series 9 के अंतर्गत Apple Watch Ultra 2 और iPhone 15 सीरीज जैसे डिवाइस को उतारा गया था | वही इस स्मार्ट वॉच में डबल टैप जेस्चर का फीचर्स दिया गया है | इस स्मार्ट वॉच को दो केस साइज – 41 mm और 45 mm के साथ ही एल्यूमिनियम और स्टील फिनिशिंग के साथ तैयार किया गया है |

इसके अतिरिक्त इसमें आपको जीपीएस और सेल्यूलर कनेक्टिविटी कैसे ऑप्शन दिए गए हैं | इस स्मार्ट वॉच को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के ऊपर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है | इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल पोस्ट में देने जा रहे हैं |

Contents

Apple Watch Series 9 drops Price

एप्पल कंपनी की ओर से सितंबर महीने में ही लॉन्च किए गए इस एप्पल वॉच सीरीज 9 की कीमतों में गिरावट की गई है | लॉन्च के समय Apple Watch Series 9 के 41 mm GPS वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 41900 रुपए था | अब इसे फ्लिपकार्ट के जरिए 32999 की कीमत में खरीदा जा सकता है |

Apple Watch Series 9 Drops Price

वही किसी के अंतर्गत 45 mm GPS वेरिएंट वाले स्मार्ट वॉच को 44900 की कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन 20% डिस्काउंट के बाद इसे आप 35999 की कीमत पर देख सकते हैं |

इसके अतिरिक्त एक्सचेंज या कुछ चुनिंदा बैंक ऑफर के बाद भी इसकी कीमत घट जाती हैं | इसके लिए आपको Axis Bank, Citi Bank और ICICI Bank के क्रेडिट के जरिए भुगतान करने पर ₹2500 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है |

Apple Watch Series 9 स्मार्ट वॉच के स्पेसिफिकेशन

एप्पल की ओर से लांच किए गए इस डंडार इस स्मार्ट वॉच सीरीज में एप्पल ब्रांड का S9 SiP वाली सेकेंड जेनरेशन अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है | वहीं इसके अंदर 36 घंटे तक लगातार बैकअप देने वाली बैटरी की सुविधा दी गई है |

कॉल को रिसीव या कट किया जा सकता है | इसके अंदर मिलने वाली अन्य फीचर्स के जरिए आप म्यूजिक कंट्रोल और कैमरा एक्सेस भी कर सकते हैं | पिछले वाले मॉडल वेरिएंट में या सुविधा उपलब्ध नहीं थी |

वैसे इस स्मार्ट वॉच से जुड़ी हुई तमाम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ ही रिव्यू और अनबॉक्सिंग जैसी किसी भी ऑफिशियल जानकारी के लिए आप एप्पल की आधिकारिक And यूट्यूब पर इसके संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं| किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले आप अपने स्तर पर उसकी स्वयं जांच अवश्य करें |

important links – Apple Watch Series 9 Price

Apple Watch Series 9 OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |