ASUS ROG Phone 8 launch date : अगर आप भी गेमिंग वाला मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं जो इस समय काफी ताकतवर गेम को भी हैंडल कर सके तो मार्केट में ASUS कंपनी द्वारा मार्केट में एक और नया गेमिंग स्माटफोन उतारने की तैयारी शुरू हो चुकी है | खबरों की माने तो कंपनी जल्द ही ROG फोन 8 को CES 2024 आयोजित होने वाली इस सीरीज की घोषणा कर सकती है | कंपनी द्वारा यह इवेंट 8 जनवरी को आयोजित कारण जाने की खबर आ रही है | जहां इस स्मार्टफोन की पूरी जानकारी अधिकारी तौर पर स्पष्ट हो पाएगी |
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मोबाइल फोन के अंतर्गत तीन नए वेरिएंट लॉन्च किया जा सकते हैं जिसके अंतर्गत आपको ROG Phone 8, ROG Phone 8 Pro और ROG Phone 8 मॉडल वाले हैंडसेट देखने को मिलेंगे | अब तक वायरल हो चुकी खबर के अनुसार स्मार्टफोन की डिटेल की पूरी जानकारी दीजिए उपलब्ध कराई जा रही है |
ASUS ROG Phone 8 India देखें टेलर
ASUS ब्रांड द्वारा अपने भारतीय ट्विटर हैंडल के जरिए इवेंट के संबंध 8 जनवरी के दिन होने वाले इवेंट की जानकारी दी गई है | परंतु भारतीय समय के अनुसार यह स्पष्ट हो रहा है किया 9 जनवरी सुबह 4:30 बजे ऑफिशियल किया जाएगा | जहां इस इवेंट को लांच किया जाएगा जिसके अंतर्गत स्मार्टफोन की वास्तविक जानकारी की पुष्टि हो पाएगी |
ASUS ROG Phone 8: मोबाइल की लीक हुई डिजाइन
स्मार्टफोन के बैक पर ROG Phone 8 की कुछ अनोखे फीचर्स और डिजाइन देखने को मिल सकते हैं | मोबाइल के तीनों कैमरा लेंस polygon के आकार के का हो सकता है | कुछ सर्टिफिकेशन वेबसाइट की माने तो यह मोबाइल फोन ब्लैक रंग में उतर सकता है पर ऐसा उम्मीद की जा रही है कि इसमें अन्य वेरिएंट कलर भी देखने को मिल सकेंगे |
अनुमानित ASUS ROG Phone 8 स्पेसिफिकेशन
ASUS ROG Phone 8 Price: डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि वेनिला ROG फोन 8 में FHD+ रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिल सकता है जिस पर आपको 165Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 लाजवाब सपोर्ट के साथ 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन ऑफर की जा सकती है |
चिपसेट: प्रोसेसर के तौर पर इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC उपयोग किया जा सकता है| इसके संबंधी जानकारी पहले ही गीकबेंच पर लिस्ट की जा चुकी है |
मोबाइल में रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर आपको 24GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज जैसे लाजवाब फीचर्स देखने को मिल सकते हैं |
Going edgeless!
— ASUS India (@ASUSIndia) January 3, 2024
The ROG Phone 8 is dropping on January 8!
Watch it live on ROG YouTube
Save the date! ????https://t.co/Z3o4wmO3yp#ROGPhone8 #BeyondGaming pic.twitter.com/HURxumInJC
पावर बैकअप है तो इस मोबाइल फोन के अंदर 5,500mAh बैटरी के साथ ही आपको 65 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा वही ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इस नए मोबाइल फोन में एंडरॉयड 14-आधारित आरओजी यूआई का सपोर्ट दिया जा सकता है |
फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल फोन के अंदर आपको ट्रिपल दिया कैमरा का सपोर्ट मिल सकता है | जहां आपको 13MP अल्ट्रावाइड स्नैपर और 32MP 3x ऑप्टिकल जूम लेंस सपोर्ट के साथ ही 50MP Sony IMX890 मुख्य प्राइमरी कैमरा लेंस दिया जा सकता है | जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा ऑफर किया जा सकता है |
महत्वपूर्ण लिंक – ASUS ROG Phone 8 Price
ASUS ROG Phone 8 Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- देश में जल्द देगा दस्तक POCO X6 Neo तगड़ा स्मार्टफोन! BIS जारी हुई स्मार्टफोन की फीचर्स और धांसू स्पेसिफिकेशन
- लूटलो सिर्फ 6499 की कीमत पर MOTOROLA का तगड़ा 8GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन,
- Vivo ने मचाया मार्केट में घमासान! 12GB रैम, 6,000mAh बैटरी वाला शानदार फोन हुआ लॉन्च! कम कीमत में फीचर्स ने चौकाया
- Samsung के इस नए Samsung Galaxy A15 5G स्मार्टफोन को मात्र 19 हजार रुपए में हुआ लॉन्च! जानें फीचर्स
- मात्र ₹8 हजार रुपए में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मेमोरी वाला इंडिया का शानदार स्मार्टफोन
- हुड़दंग मचा देगा Vivo X100 न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन! फीचर्स ने किया लड़कियों को मोहित