“Sponsored Links”

भारत में लॉन्च होगा Redmi का सबसे सस्ता 5G फोन, लॉन्च से पहले Redmi 14C 5G की सभी फीचर्स सामने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cheap New Redmi 14C 5G Phone : मोबाइल मार्केट में रेडमी कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में पिछले वर्ष Redmi 13C 5G स्मार्टफोन को सबसे सस्ती कीमत पर लॉन्च करके सभी को चौंका दिया था | उसे समय इस नई रेडमी 5G को ब्रांड ने केवल 10499 की कीमत पर ग्राहकों के बीच उपलब्ध करवाया था |

Cheap New Redmi 14C 5G Phone

अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही ब्रांड द्वारा इसके नए अपग्रेड वर्जन के तौर पर मार्केट में Redmi 14C 5G नाम के साथ एक नया स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च कर सकता है |

इसके अतिरिक्त कुछ दिन पहले ही रेडमी के इस सस्ते न्यू 5G स्मार्टफोन की कुछ महत्वपूर्ण डिटेल को IMEI database पर भी देखा गया है | जिसके संबंधित हम पूरी जानकारी आप तक देने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

Cheap New Redmi 14C 5G Phone – IMEI database

रेडमी 14सी 5जी स्मार्टफोन को कुछ दिन पहले IMEI database देखा गया है | यहां इस स्मार्टफोन को चार मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है जहां आपको “2411DRN47G“, “2411DRN47R“, “2411DRN47I” और “2411DRN47C“ यह निम्नलिखित मॉडल नंबर देखने को मिलेगा |

जहां पुष्टि किया गया है, कि तीसरा मॉडल नंबर भारतीय बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है | जिस मॉडल नंबर में ‘I’ यानी इंडिया लिखा हुआ है |

इसी से हम उम्मीद कर सकते हैं कि पिछले मॉडल की तुलना में यह न्यू अपग्रेड Redmi 14C 5G स्मार्टफोन के तौर पर भारत में सस्ती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है | फिलहाल अधिकारी तौर पर फोन की कोई डिटेल या अन्य जानकारी बाहर नहीं आई |

Redmi 13C 5G मोबाइल के मौजूदा कीमत

रेडमी 13सी 5जी स्मार्टफोन को ब्रांड ने तीन मेमोरी वेरिएंट के साथ मार्केट में उपलब्ध कराया | जहां 4जीबी रैम वाले मॉडल का रेट 10499 है |

इसके अतिरिक्त 6GB रैम मॉडल की कीमत 11999 रुपए है, जबकि सबसे बड़े टॉप मॉडल में 8GB रैम वाले वेरिएंट को 13999 की कीमत पर लॉन्च किया गया है |

रेडमी कंपनी के इस नई सस्ती 5G स्मार्टफोन को Startrail Silver, Startrail Green और Starlight black रंगों के साथ उपलब्ध करवाया गया है |

Redmi 13C 5G फोन की स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले फीचर्स: Redmi 13C 5G स्मार्टफोन में स्क्रीन फीचर्स के लिए 6.74 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त इस डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड किया गया है | वही स्क्रीन पर आपको 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट और 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सेंपलिंग रेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं |

प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए रेडमी के इस सस्ते रेडमी 13सी 5जी स्मार्टफोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने MediaTek Dimensity 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर लाजवाब सपोर्ट भी दिया गया है | जहां यूजर्स को 2.2GHz क्लॉक स्पीड के सपोर्ट भी देखने को मिलेंगे | ग्राफिक फीचर्स के लिए माली-जी57 एमसी2 जीपीयू कभी सपोर्ट दिया गया है |

कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए रेडमी 13सी 5जी स्मार्टफोन में डबल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | बैक पैनल पर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 50MP AI मेन सेंसर का सपोर्ट और 0.612μm पिक्सल सपोर्ट मिल रहे हैं | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा का सेटअप दिया गया है |

रैम और मेमोरी: रेडमी कंपनी की ओर से भारत में सस्ते कीमत पर लॉन्च किए गए Redmi 13C 5G स्मार्टफोन में तीन रैम वेरिएंट देखने को मिलेंगे | 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 6GB रैम के साथ 128GB मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है |

टॉप मॉडल के रेट में 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज की गई है | इस फोन में 8GB की वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिल रहा है | अलग से माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग करके 1TB तब स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है |

बैटरी और चार्जर: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए रेडमी 13सी 5जी फोन में 5,000mAh बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ ही 18W फास्ट चार्जिंग सुविधा मिली हुई है | यूजर्स को कुछ निराशा इसलिए हो सकती है क्योंकि फोन के बॉक्स में 10वॉट चार्जर ही मिल रहा है |

कनेक्टिविटी: रेडमी 13सी 5जी स्मार्टफोन में बेहतर 5G कनेक्टिविटी के लिए 7 5G Bands उपलब्ध कराए गए हैं | इसके अलावा डबल सिम का सपोर्ट दिया गया है | अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स में Bluetooth 5.3, वाईफाई 5 सहित 3.5mm jack जैसे सपोर्ट दिए गए हैं |

Important links –  Cheap New Redmi 14C 5G Phone Price

Cheap New Redmi 14C 5G Phone Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |

Leave a Comment