Specifications of Xiaomi Civi 4 Pro : Xiaomi कंपनी की ओर से मार्केट में दुनिया का पहला Snapdragon 8s Gen चिपसेट प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन आज आखिर लॉन्च हो गया है | Xiaomi ब्रांड की ओर से चीन के घरेलू मार्केट में डबल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन को लांच कर दिया गया है जिसका नाम Xiaomi Civi 4 Pro है | इस मोबाइल फोन में प्रोसेसर के अलावा तमाम फीचर्स काफी दमदार देखने को मिल रहे हैं |
फ्रंट और बैक को मिलाकर कुल 5 कैमरा सेंसर उपलब्ध कराए गए हैं | जहां आपको फ्रंट में दो सेल्फी कैमरा के साथ ही बैक पर तीन कैमरा उपलब्ध कराया गया है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम शाओमी सीवी 4 प्रो स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली ताकतवर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के संबंध पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
Xiaomi Civi 4 Pro मोबाइल के डबल सेल्फी कैमरा
शाओमी कंपनी की ओर से लांच किए गए अपने न्यू शाओमी सीवी 4 प्रो स्मार्टफोन में डबल सेल्फी कैमरा का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 32-मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ ही 78° beauty mirror lens का सपोर्ट उपलब्ध कराता है | इस कमरे से 26mm focal length, f/2.0 aperture, 1.6μm pixels, 2X portrait close-up आप जैसे कई दमदार फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं |
- 32MP 78° beauty mirror camera (f/2.0)
- 32MP 100° ultra-wide-angle camera (f/2.4)
के अतिरिक्त फ्रंट पैनल पर 32-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 100° fov और f/2.4 aperture सहित EIS लाजवाब सपोर्ट देखने को मिल जाता है | Xiaomi Civi 4 Pro स्मार्टफोन के फ्रंट में दिए हुए कैमरे की मदद से 4K 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग, slow motion, Portrait mode और AI smart beauty आप वाले सभी फीचर्स का बेहतर एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा |
Xiaomi Civi 4 Pro की कीमत जाने
चीन के घरेलू मार्केट में Xiaomi कंपनी की ओर से Xiaomi Civi 4 Pro इसने फोन को तीन वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | जिसकी पूरी डिटेल और कीमत की जानकारी नीचे आप पढ़ सकते हैं | इसके अतिरिक्त इन ने स्मार्टफोन को Spring Wild Green, Soft Mist Pink, Breeze Blue और Starry Black कलर विकल्प के साथ लांच किया गया है |
- 12GB RAM + 256GB Storage = 2999 yuan (तकरीबन 35,000 रुपये)
- 12GB RAM + 512GB Storage = 3299 yuan (तकरीबन 38,500 रुपये)
- 16GB RAM + 512GB Storage = 3599 yuan (तकरीबन 42,000 रुपये)
Xiaomi Civi 4 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
- 50MP+50MP+12MP Rear Camera
- 6.55″ 120Hz AMOLED Display
- Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
- 16GB RAM + 512GB Storage
- 67W 4,700mAh Battery
स्क्रीन फीचर्स; डिस्प्ले फीचर्स के लिए Xiaomi Civi 4 Pro मोबाइल में आपको 2750 x 1236 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.55 इंच की एमोलेड स्क्रीन डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | जहां स्क्रीन के ऊपर आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 3000निट्स ब्राइटनेस तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है | स्क्रीन को टूटने से बचने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन दिया गया है |
प्रोसेसर फीचर्स; शाओमी सीवी 4 प्रो मोबाइल के अंदर तगड़ी वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए कंपनी द्वारा दुनिया का पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है | यह प्रोसेसर 4 नैनोमीटर फैब्रिकेंस पर तैयार किया गया है | इसमें आपको 3.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड देखने को मिलेगी |
कैमरा फीचर्स; फोटोग्राफी के लिए शाओमी सीवी 4 प्रो मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरे का यूनिट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा एफ/1.63 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल लेंस के साथ ही आपको ‘50 megapixel portrait lens with F/1.98 aperture’ सपोर्ट मिला हुआ है | इसके अतिरिक्त 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरे का लेंस दिया गया है |
बैटरी और चार्जर फीचर्स; मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए इस न्यू ब्रांडेड स्मार्टफोन में 4,700एमएएच बैटरी का सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है | कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए 67वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है |
important links – Xiaomi Civi 4 Pro Price
Xiaomi Civi 4 Pro Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Best Camera Mobile Phones Under 20,000: Top best camera phones in the range of 20 thousand
- लॉन्च से पहले Moto X50 Ultra फोन की फीचर्स ने मचा दी हलचल! कीमत उड़ेगी होश
- लेटेस्ट मोबाइल न्यूज़! TECNO POVA 6 Neo फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन डिटेल आई सामने
- जल्द दिख सकता है Oppo A60 का तगड़ा फोन! सामने आई एनबीटीसी और SDPPI की नई रिपोर्ट
- जल्द दिखेगा Realme 12X स्मार्टफोन का जलवा! देख स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत
- कौड़िया के भाव में लॉन्च हुआ Vivo T3 5G दमदार स्मार्टफोन! मिलेंगे 50MP कैमरा, 8जीबी रैम जैसे ताबड़तोड़ फीचर्स