Features of OPPO Reno 12 and Reno 12 Pro 5G : ऑयल मार्केट में ओप्पो कंपनी की ओर से ग्राहकों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय रेनो सीरीज के अंतर्गत एक नया OPPO Reno 12 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए गए हैं | कंपनी ने चीन के घरेलू मार्केट में OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro 5G स्मार्टफोन पेश किए हैं |
जो पहले की तुलना में काफी आकर्षक लुकिंग डिजाइन और कई दमदार तकनीक वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं | इसके अलावा खूबसूरत फोटोग्राफी करने के लिए मोबाइल के फ्रंट में 50MP Selfie Camera सेल्फी कैमरे का भी सपोर्ट मिल रहा है |
वही हम आज के पोस्ट के माध्यम से Features of OPPO Reno 12 and Reno 12 Pro तुमसे जुड़ी हुई बेहतरीन फीचर्स और कीमत के साथ खूबियों की पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
OPPO Reno 12 Price देखें
ओप्पो कंपनी की ओर से मार्केट में लॉन्च किए गए ओपो रेनो 12 5जी स्मार्टफोन को चीन के घरेलू मार्केट में Millennium Silver, Soft Peach और Ebony Black कलर विकल्प के साथ लांच किया गया है | नीचे स्मार्टफोन की मॉडल वेरिएंट और कीमत की जानकारी दी गई है:-
- 12GB RAM + 256GB Storage – 2699 yuan
- 12GB RAM + 512GB Storage – 2999 yuan
- 16GB RAM + 256GB Storage – 2999 yuan
- 16GB RAM + 512GB Storage – 3199 yuan
OPPO Reno 12 Pro 5G Price
इस सीरीज के अंतर्गत ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G स्मार्टफोन में Silver Fantasy Purple, Champagne Gold और Ebony Black कलर विकल्प के साथ चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है | इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन के साथ वीवो कंपनी की ओर से Bluetooth Headset Free तौर पर दिया जा रहा है |
- 12GB RAM + 256GB Storage – 3399 yuan
- 12GB RAM + 512GB Storage – 3699 yuan
- 16GB RAM + 512GB Storage – 3999 yuan
Specifications of OPPO Reno 12 series
स्क्रीन फीचर्स: OPPO Reno 12 and Reno 12 Pro 5G 5G स्मार्टफोन में [2772 × 1240 पिक्सल रेजोल्यूशन] सपोर्ट के साथ ही 6.7-इंच की FHD+ 1.5K डिस्प्ले फीचर्स दिए गए हैं | इन दोनों स्मार्टफोन में पंच-होल स्टाइल सपोर्ट स्क्रीन दिया गया है, जो Curved OLED पैनल तैयार किया गया है |
स्क्रीन पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के अतिरिक्त सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक दी गई है | वहीं डिस्प्ले को टूटने से बचने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से सुरक्षित किया गया है |
प्रोसेसर: तगड़ी वाली परफॉर्मेंस के लिए OPPO Reno 12 वाले बेस मॉडल में MediaTek Dimensity 8250 आक्टाकोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 3.1GHz क्लॉक स्पीड देखने को मिलती है |
इसके OPPO Reno 12 Pro अलावा मॉडल फोन में 3.35GHz क्लॉक स्पीड सपोर्ट के साथ ही 4nm MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है | बेस मॉडल में Mali-G610 MC6 GPU और प्रो मॉडल फोन में Immortalis-G715 GPU सपोर्ट दिया गया है |
कैमरा: OPPO Reno 12 स्मार्टफोन में आपको 50MP Sony LYT-600 मेन सेंसर का सपोर्ट दिया गया है | उसके अतिरिक्त 50MP Samsung JN5 2x telephoto और 8MP Sony IMX355 ultra-wide एंगल लेंस के जरिए खूबसूरत तस्वीर कैप्चर कर सकते हैं | सेल्फी के लिए आपको इन दोनों स्मार्टफोन में 50MP Front कैमरा दमदार सपोर्ट दिया गया है |
OPPO Reno 12 Pro स्मार्टफोन के पैनल पर 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा लिंक के साथ भी 50MP Samsung JN5 2x telephoto लेंस का सपोर्ट दिया गया है | इसके अलावा 8MP Sony IMX355 ultra-wide एंगल लेंस सपोर्ट मिलता है | इन दोनों स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर्स के साथ भी 20x digital zoom सपोर्ट मिलता है |
बैटरी और चार्जर: OPPO Reno12 और Reno12 Pro इन दोनों मॉडल स्मार्टफोन में तगड़ी वाली पावर बैकअप के लिए 5,000mAh battery सपोर्ट दिया गया | मोबाइल को चार्ज करने के लिए 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है |
अन्य फीचर्स: OPPO Reno 12 सीरीज स्मार्टफोन में आपको कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए NFC, Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4 जैसे सपोर्ट दिए गए हैं | ओपो रेनो 12 में 7 5G Bands तथा रेनो 12 प्रो में 8 5G Bands की तगड़े सपोर्ट हाई-स्पीड स्पीड 5G रेट का आनंद उठाया जा सकता है | वाटरप्रूफ डस्ट प्रूफ के लिए इन दोनों फोन में IP65 रेटिंग से सर्टिफाइड किया गया है |
- गरीबों की बजट रेंज में Honor X6b 4G लॉन्च हुआ एक और तगड़ा फोन! देखें लीक हुई फीचर्स
- रिलायंस Jio का दमदार प्लान! मिलेगा हर रोज 2gb इंटरनेट डाटा और फ्री में Amazon Prime Video पूरे साल
- Bank Account Close Application Form – हिंदी में ऐसे लिखे बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन – मुफ्त पे फॉरमैट
- 8.8 इंच QHD+ डिस्प्ले और 12GB रैम फीचर्स के साथ लांच हुआ ‘Lenovo’ ब्रांड का Lenovo Legion Tab, देखें कीमत
- ₹16,000 में आज ही लेकर आए Honda की ये ब्यूटीफुल स्कूटर, खरीदने से पहले जाने डीटेल्स
- युवाओं के दिनों में राज करेगा 10000mAh बैटरी, 8जीबी रैम फीचर्स वाला Redmi Pad Pro शानदार और दमदार टैबलेट
- 6जीबी रैम और और Dimensity 6300 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा Realme NARZO 65 5G सस्ता स्मार्टफोन
- शुरू हो गया KVS विद्यालय में ऑनलाइन Admission! केंद्रीय विद्यालय में दाखिला के लिए आवेदन शुरू, कैसे करें एडमिशन
Important links – OPPO Reno 12 Pro 5G Price
OPPO Reno 12 Pro 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |