“Sponsored Links”

Apple को धूल चटा देगा Google कंपनी का यह नया स्मार्टफोन! कम कीमत में मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google Pixel 8a Bluetooth SIG certification details see : मोबाइल मार्केट के क्षेत्र में गूगल कंपनी की ओर से एक और नया स्मार्टफोन जल्द ही दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में देखने को मिलेगा | अब तक आ रही जानकारी की माने तो Google कंपनी की ओर से कुछ बाजारों में Google Pixel 8a स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है | कुछ दिन पहले ही ब्लूटूथ एसआईजी के सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्मार्टफोन से जुड़ी हुई सर्टिफिकेशन डिटेल देखने को मिली है |

Google Pixel 8A Bluetooth Sig Certification Details See

जहां ब्लूटूथ वर्जन का पता चल रहा है | वैसे हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए विभिन्न सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के संबंध मिलने वाली सभी जानकारी को आपके साथ साझा करने जा रहे हैं | कुछ जानकारियां अफवाहों का भी हिस्सा हो सकता है इसलिए अनुमानित तौर पर जो भी जानकारी मिल रही है वह सीधे विस्तार से देने जा रहे हैं |

Google Pixel 8a Bluetooth SIG certification details

ब्लूटूथ लिस्टिंग से यह पता चल रहा है कि Google Pixel 8a स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया जाएगा |
इसके अतिरिक्त विभिन्न मॉडल नंबर को देखा जा रहा है, जहां G8HNN, GKV4X, G6GPR, और G576D यह सभी मॉडल नंबर पिछले कई रिपोर्ट में देखे जा चुके हैं,

इस पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल है | फरवरी महीने में ही एक अन्य लिस्टिंग के जरिए इसने गूगल स्मार्टफोन को GH2MB मॉडल नंबर के साथ उपलब्ध कराया गया था |

Google Pixel 8A Bluetooth Sig Certification Details See

फिलहाल अफवाहों का बाजार गर्म है इसलिए Google इस बार Pixel 8a स्मार्टफोन को गूगल कुछ ही मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है | जहां आपको पोलैंड, हंगरी, फिनलैंड, इस्टोनिया जैसे अन्य 140 देश में इस फोन को उपलब्ध कराया जा सकता है |

Google Pixel 8a स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन फीचर्स: Google Pixel 8a स्मार्टफोन में आपको 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ ही HDR सपोर्ट के साथ 120Hz OLED डिस्प्ले स्क्रीन मिलने की बात की जा रही है | वही यह स्क्रीन पैनल सैमसंग और बीओई के द्वारा आर्डर किया जा सकता है |

चिपसेट: प्रोसेसर के तौर पर टोन्ड-डाउन Pixel फोन Tensor G3 SoC का उपयोग किया जा सकता है | जहां ग्राफिक्स फीचर्स के लिए माली-जी715 जीपीयू का सपोर्ट उपलब्ध कराया जा सकता है |

कैमरा फीचर्स: संभावित तौर पर उम्मीद की जा रही है कि Pixel 8a में Pixel 7a जैसा ही 64MP Sony IMX787 का मुख्य कैमरा लेंस के साथ ही 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर लेंस दी जा सकती है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 13MP Sony IMX712 कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है |

अन्य डिटेल: इस स्मार्टफोन में न्यू इमेज प्रोसेसर और एवी1 एन्कोडिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है | कलर विकल्प में आपको ओब्सीडियन, मिंट, पोर्सिलेन और बे कलर शामिल किया जा सकते हैं |

Important links – Google Pixel 8a Price

Google Pixel 8a Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। TV9 Bharat न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब Gadgetsupdateshindi वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।