“Sponsored Links”

15 किलोमीटर दूर है कॉलेज, तो खरीद लीजिए ये साइकिल, टाइम-पैसा और मेहनत सब बचेगा, कीमत इतना..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero Lectro h4 h7 plus e-cycles launched : इस समय इलेक्ट्रिक साइकिल की डिमांड भारत में काफी बढ़ती जा रही है | ऐसे में अगर आप अपने दफ्तर या कॉलेज या अन्य किसी जगह पर रोजाना सफर करते हैं | जिसकी दूरी 15 या 20 किलोमीटर की है तो, आपके लिए Hero Lectro कंपनी का यह Hero Lectro h4 h7 plus e-cycles बेहतर विकल्प के तौर पर काम करेगा |

Hero Lectro H4 H7 Plus E-Cycles Launched

ऊपर से इस समय इलेक्ट्रिक साइकिल सेगमेंट की एक धाकड़ कंपनी Hero Lectro द्वारा मार्केट में ई-साइकिलें – H4 और H7+ नई उतारे गए हैं |

हीरो कंपनी ने भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर इस साइकिल को तैयार किया है | वही इस आप विभिन्न फंक्शन का कम्युनिकेशन के साथ ही मिस्टिक पर्पल और डिस्टेंस रेड कलर ऑप्शन के तहत खरीदारी कर सकते हैं |

“Sponsored Links”

Hero Lectro h4 h7 plus e-cycles Price

हीरो कंपनी ने इस नई Hero Lectro h4 h7 plus e-cycles के दो मॉडल को शॉर्ट डिस्टेंस ट्रैवल्ड के लिए तैयार किया गया है | वहीं अगर हम कीमतों की बात करें तो H4 मॉडल इलेक्ट्रिक साइकिल के लिए 32499 की कीमत तय की गई है जिसे आप मिस्टिक पर्पल और डिस्टेंस रेड कलर विकल्प के साथ खरीद सकते हो |

Hero Lectro H4 H7 Plus E-Cycles Price

इसके अतिरिक्त हीरो कंपनी की ओर से लॉन्च की गई H7+ इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 33499 रखा गया है | इसके अंतर्गत आपको लावा रेड और स्टॉर्म येलो ग्रे कलर विकल्प देखने को मिलेंगे |

इलेक्ट्रिक साइकिल के अंदर 7.8Ah कैपेसिटी के साथ डिटैचबल बैटरी तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | एक सिंगल चार्ज में 40 किलोमीटर की रेंज में कहीं भी सवारी कर सकते हैं | कोई इसके अंदर उपलब्ध कराई गई बैटरी को फुल चार्ज करने में 4.5 घंटे का समय लगता है |

Hero Lectro h4 h7 plus e-cycles की सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स के लिए कई तरह के Key इग्निशन सिस्टम इंटीग्रेटेड किए गए हैं | जहां ग्राहकों को सिक्योरिटी एडिशनल लेयर भी दिया गया है | इसके अतिरिक्त h4 मॉडल छोटे शहरों के लिए काफी बेहतर विकल्प बनकर आया है | एक बार साइकिल खरीद लेने पर आपके द्वारा टेबल पर सालाना ₹40000 तक की खर्चे को काम किया जा सकता है | इस इलेक्ट्रिक साइकिल को वर्सेटाइल यूनिसेक्स फ्रेम के साथ डिजाइन किया गया है |

Hero Lectro h7 plus e-cycles

हीरो कंपनी की ओर से शहरी क्षेत्र में यात्रा करने के लिए H7+ डिजाइन किया गया है | इससे आप शहरों में ट्रैवल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं | जहां लगने वाले ट्रैवल खर्चे को काफी हद तक काम किया जा सकता है | जो कंपनी के इन दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल में 250W BLDC इलेक्ट्रिक मोटर कर सपोर्ट किया गया है | जिनकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है | धूल और मिट्टी से बचने के लिए IP67 रेटेड मिला हुआ है |

Important links – Hero Lectro h4 h7 plus e-cycles Price

Hero Lectro h4 h7 plus e-cycles Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |