Infinix Hot 40 series launched : पोस्ट की टाइटल पढ़कर हैरान होने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि मार्केट में जब से आईटेल और टेक्नो के साथ इंफिनिक्स ब्रांड के स्मार्टफोन उतरे हैं तभी से बड़े से बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर मिल रही है | मानो 5G स्मार्टफोन के साथ 4G स्मार्टफोन का मेला लग चुका है | ऐसे में अगर आप भी सस्ती कीमत खर्च करके एक दमदार स्मार्टफोन ही खरीदना चाहते हैं तो इंफिनिक्स ब्रांड के इन Infinix Hot 40 सीरीज के स्मार्टफोन को आप अपनी फेवरिट लिस्ट में अवश्य शामिल कर लें |
इंफिनिक्स ब्रांड के Infinix Hot 40 सीरीज के अंतर्गत तीन मॉडल स्मार्टफोन देखने को मिलते हैं जो – Infinix Hot 40i, Infinix Hot 40 और Infinix 40 Pro इस नाम से मार्केट में उतरे हैं | बात करें इन स्मार्टफोन की कीमत की तो यह सिर्फ 16675 रुपए की रेंज में देखने को मिलेंगे | लिए प्रत्येक मॉडल हैंडसेट की कीमत के साथ उनके बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी निम्नलिखित रूप में प्राप्त करते हैं |
Infinix Hot 40 स्मार्टफोन की डिटेल
अगर हम डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इंफिनिक्स हॉट 40 हैंडसेट में आपको 6.78-इंच LCD FHD+ 90Hz शानदार टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जहां आपको 1080*2460 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 270Hz टच सैंपलिंग रेट के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं |
परफॉर्मेंस की बात करें तो इनफिनिक्स हॉट 40 हैंडसेट में आपको मीडियाटेक हेलियो G88 चिपसेट चिपसेट उपलब्ध कराया गया है | इस मोबाइल में आपको फोन 4/8GB LPDDR4 रैम, 8GB वर्चुअल रैम के दमदार सपोर्ट देखने को मिल जाते हैं | इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 128GB या 256GB (eMMC) के दो स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं |
कैमरा फीचर्स के तौर पर मोबाइल के बैक पैनल पर कुवैत प्लेस के साथ 50मेगापिक्सल और हम दो मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा के साथ डबल कैमरा सपोर्ट मिलता है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है |
पावर बैकअप हेतु इस Infinix Hot 40 मोबाइल फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी का विकल्प देखने को मिलेगा जिसे चार्ज करने के लिए 33 वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग का विकल्प ऑफर किया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉइड 13 का OS दिया गया है | इस फोन का कुल वजन 196 ग्राम है |
#Infinix_Hot_40_series
— Target is Possible (@TargetPossible) December 6, 2023
अब लगेगा सस्ती कीमत पर स्मार्टफोन का मेला! Infinix ने तोड़ा Oppo, Vivo की कमर- https://t.co/hgTetJ2buT pic.twitter.com/4hDi5nc0se
Infinix 40 Hot Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन डिटेल
डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर इस हैंडसेट में आपको 6.78-इंच LCD FHD+ टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है | डिस्प्ले में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 500 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है |
रैम मेमोरी और प्रोसेसर : Infinix 40 Pro हैंडसेट में आपको डायनामिक मीडियाटेक हेलियो G99 लेटेस्ट चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है | इसके अलावा 4/8GB LPDDR4x रैम और 8GB तक वर्चुअल रैम के सपोर्ट देखने को मिल जाते हैं जहां इंटरनल स्टोरेज के लिए 128GB या 256GB विकल्प दिया गया है |
कैमरा फीचर्स के तौर पर 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा का सपोर्ट मिलता है | मोबाइल के बैक पैनल पर डबल फ्लैशलाइट के साथ ट्रिपल रियल कैमरा का सपोर्ट मिलता है जिसमें आपको 108MP + 2MP मैक्रो + AI कैमरा का विकल्प शामिल किया गया है |
पावर बैकअप हेतु इस मोबाइल फोन में भी आपको 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है | इस मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर XOS 13.5 के साथ एंडरॉयड 13 का सपोर्ट मिलता है | इस फोन को आप पाम ब्लू, स्टाइलिश ब्लैक, और होराइजन गोल्ड कलर विकल्प में देख सकते हैं |
- ????6.78-inch LCD FHD+ 90Hz display
- ????MediaTek Helio G99 processor
- ????4/8GB LPDDR4x RAM
- ????128GB or 256GB UFS 2.2 storage
- ????Triple rear camera: 108MP main, 2MP macro, AI triple cam
- ????32MP front camera
- ????5,000mAh battery with 33W fast charging
- ????Side-FS fingerprint sensor
- ????Android 13 aka. XOS 13.5
Colors:
- ????Starlit Black
- ????Palm Blue
- ????Horizon Gold
- ????Starfall Green
Infinix Hot 40i मोबाइल की स्पेसिफिकेशन डिटेल
डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो Infinix Hot 40i इस मोबाइल फोन में आपको 6.58-इंच LCD HD+ टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिस पर आपको 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है |
Infinix Hot 40i मोबाइल में रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 4/8GB LPDDR4 रैम और 128/256GB UFS स्टोरेज केमिकल पर शामिल किए गए हैं | प्रोसेसर के तौर पर आपको Unisoc T606 SoC लेटेस्ट चिपसेट देखने को मिलता है |
कैमरा फीचर्स के तौर पर 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है | मोबाइल के बैक पैनल पर क्वॉड एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 50 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा का सपोर्ट मिलता है |
पावर बैकअप है तू इस मोबाइल फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी का उपयोग किया गया है | जिसे चार्ज करने के लिए आपको 18W चार्जिंग का सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है |
???? Elevate your mobile world with the all-new HOT 40 SERIES! ????✨ Designed to fastcharge your smartphone gaming and entertainment experience. Get ready for a fresh, fast, and fun upgrade! ???? #HOT40SERIES #fastandfun #Infinix pic.twitter.com/mt3qCfULqR
— Infinix Mobile (@Infinix_Mobile) December 5, 2023
Infinix Hot 40 series price
- Hot 40i (8+256): $120 (~Rs 10,000)
- Hot 40 (8+256): $170 (~Rs 14,600)
- Hot 40 Pro (8+256): $195 (~Rs 16,250)
अगर हम इंफिनिक्स ब्रांड के इन सभी मॉडल स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो फिलहाल अनुमानित तौर पर 200 डॉलर यानी भारतीय रुपए में 16675 से काम की बताई गई है | हालांकि स्मार्टफोन की सही कीमत स्मार्टफोन के लांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी |
- मार्केट में आते ही Redmi 13C 5G यह मोबाइल रच दिया इतिहास! फीचर्स और कीमत ने किया हैरान
- बस दिसंबर तक रगड़ ले पुराना फोन, Redmi लॉन्च करेगा यह सस्ता स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP Camera
- Redmi कंपनी का एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन दे रहा दस्तक! मिलेंगे कई लाजवाब स्पेसिफिकेशन
- 50MP Camera वाला बजट रेंज में आएगा POCO C65 फोन! लॉन्च से पहले मोबाइल की फीचर्स और फोटो हुई लीक
- Curved डिस्प्ले और 100MP कैमरा वाला मोबाइल हो गया 4000 रुपये सस्ता! देखें तगड़े ऑफर और फीचर्स
- 5,300mAh की पावरफुल पहाड़ जैसी बैटरी और 108MP Camera के साथ आएगा स्टाइलिश लुक वाला स्मार्टफोन
- iQOO का यह न्यू स्मार्टफोन बनेगा गेमिंग का बाप! लॉन्च से पहले लीक हुई iQOO Neo 9 Pro प्रमुख स्पेसिफिकेशन