“Sponsored Links”

कौड़ियों के भाव में दिखेगा Cheapest Foldable स्मार्टफोन! जाने ब्रांड और फीचर्स के कमाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Infinix Zero Flip new upcoming phone : मोबाइल मार्केट में आपको जल्द ही चीपेस्ट फोल्डेबल स्माटफोन की एक और एंट्री होने जा रही है | भारतीय मोबाइल मार्केट में फोल्डेबल स्माटफोन की डिमांड काफी बढ़ रही है और लोगों को यह काफी पसंद भी आ रहा है | वैसे मार्केट में आपको पहले ही Samsung, OnePlus, Motorola, OPPO जैसे तगड़े ब्रांड के फोल्डेबल स्माटफोन देखने को मिल रहे हैं | परंतु उनके कीमत अधिक होने की वजह से लोग थोड़े से हिचकिचा रहे हैं |

Infinix Zero Flip New Upcoming Phone

लेकिन हम बात करने जा रहे हैं Foldable Phone स्मार्टफोन की जो आपको सस्ती कीमत पर देखने को मिलेगा | अब तक आ रही लेटेस्ट अपडेट की माने तो इंफिनिक्स कंपनी जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए एक नया Infinix Zero Flip लॉन्च करने जा रहा है | जो काफी सस्ते कीमत पर आपको देखने को मिलेगा |

first Infinix foldable phone लीक हुई डिटेल

अब तक आ रही जानकारी की माने तो जल्द ही मार्केट में इनफिनिक्स ज़ीरो फ्लिप फोन देखने को मिल सकता है | क्योंकि इससे संबंधित जानकारी टेक वेबसाइट एंडरॉयड हेडलाइन्स के जरिए स्मार्टफोन से जुड़ी हुई जानकारियां देखने को मिला है |

Infinix Zero Flip New Upcoming Phone

जहां इंफिनिक्स ब्रांड के इस फ्लिप स्मार्टफोन को ‘X6962‘ मॉडल नंबर के साथ इस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है | जहां दर्ज जानकारी से यह पुष्टि हो रहा है कि first Infinix foldable phone के नाम से देखने को मिल सकता है | वैसे कंपनी की ओर से यह फोल्ड होने वाला Zero Flip पहला स्मार्टफोन होगा |

अभी फिलहाल सस्ती फ्लिप फोन में Motorola razr 40 शामिल है

वैसे इस समय मोबाइल मार्केट में सस्ते फोल्डेबल स्माटफोन के तौर पर मोटोरोला रेज़र 40 फ्लिप को देखा जा रहा है जिसे इस समय 44,999 रुपये पर खरीदा जा सकता है |

वैसे हिंदुस्तान में सबसे सस्ता फोल्डेबल स्माटफोन के तौर पर मोटरोला के इस फोल्डेबल फोन को देखा जा रहा है | ऐसे में आप इस सस्ते फोल्डेबल स्माटफोन को एक कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के अतिरिक्त नजदीकी मोटरोला रिटेल स्टोर पर देख सकते हैं |

Motorola Razr 40 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

फ्रंट स्क्रीन: इस Motorola Razr 40 फोल्डेबल स्माटफोन में 6.9-इंच FHD+ 10-बिट LTPO pOLED स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है जहां डिस्प्ले पर आपको 144Hz रिफ्रेश रेट और 1400-निट्स पीक ब्राइटनेस का तगड़ा सपोर्ट दिया गया है |

कवर डिस्प्ले स्क्रीन : इस फोल्डेबल स्माटफोन में कवर डिस्प्ले के लिए आपको 1.5-इंच OLED कवर स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 1000-निट्स ब्राइटनेस देखने को मिल जाता है |

प्रोसेसर: मोबाइल के अंदर तगड़ी वाली परफॉर्मेंस के लिए मोटरोला कंपनी ने क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है | इसके अतिरिक्त ग्राफिक्स फीचर्स के लिए एड्रेनो GPU का सपोर्ट दिया गया है |

रैम और मेमोरी: इस फोल्डेबल मोबाइल फोन में आपको 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए गए हैं | इसके अतिरिक्त इस फोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है |

कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए इस फोन में OIS और लेजर ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा लेंस दिया गया है जिसके जरिए आप अच्छी तस्वीर कैप्चर कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त 120-डिग्री FOV सपोर्ट वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है |

बैटरी और चार्जर फीचर्स: मोबाइल को पावर बैकअप उपलब्ध कराने के लिए 4,200mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है | इस फोल्डेबल स्माटफोन को चार्ज करने के लिए 33W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 5W वायरलेस दमदार सुविधा दी गई है |

Important links – Infinix Zero Flip new Price

Infinix Zero Flip new Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।