“Sponsored Links”

मात्र CNY1099 में, सिंगल चार्ज में पाए 7 दिन बैटरी बैकअप! eSIM सपोर्ट के साथ लांच हुआ iQOO पहला स्मार्टवॉच

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iQOO New eSIM Watch : अगर आप भी अपनी हाथ की कलाइयों पर स्मार्ट वॉच पहनने के शौकीन है तो iQOO कंपनी द्वारा मार्केट में पहला स्मार्टवॉच लॉन्च कर दिया गया है | जिससे सिर्फ CNY 1,099 की कीमत पर अपना बना सकते हैं | iQOO कंपनी के इस नए स्मार्टवॉच के अंदर आपको लगातार 7 दिनों तक की पावर बैकअप देने वाला बैट्री पैक उपलब्ध कराया जा रहा है |

Iqoo New Esim Watch

इस शानदार स्मार्टवॉच के अंदर eSIM सपोर्ट जैसी बहुत सारी फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं | गैजेट्स अपडेट hindi.com के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम इसने स्मार्ट वॉच के बारे में पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |

iQOO New eSIM Watch कीमत देखें

कंपनी की ओर से लांच किए गए iQOO Watch काफी स्टैंडर्ड मॉडल के साथ लांच किया गया है जिसकी कीमत CNY 1,099 रखा गया है जो भारतीय रुपए में लगभग 12900 रुपए की रेंज में आता है |

जबकि इसी के ई-सिम सपोर्ट मॉडल वेरिएंट के लिए आपको CNY 1,299 युवान जो कि भारतीय रुपए में लगभग ₹15000 खर्च करने पड़ेंगे | इस नए स्मार्ट वॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है |

iQOO New eSIM Watch की फुल स्पेसिफिकेशन

इस नए मॉडल स्मार्ट वॉच में डिस्प्ले फीचर्स के लिए आपको 1.43 इंच का सर्कुलर डायल का सपोर्ट देखने को मिलेगा | डिस्प्ले में आपको 466 x 466 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है | वहीं इसमें आपको ऑलवेज ऑन डिस्पले मोड का विकल्प मिलता है | जिसके जरिए आप कई तरह के वॉचफेस का उपयोग कर सकते हैं | वहीं इसमें नेविगेशन और रोटेट के लिए क्राउन बटन के साथ एक फिजिकल बटन का विकल्प दिया गया है |

इस नए स्मार्ट वॉच में आपको कई तरीके का हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है | जिसके जरिए लगातार 24 घंटे काम करने वाला हार्ट रेट सेंसर दिया गया है | इसके iQOO New eSIM Watch अतिरिक्त ब्लू ऑक्सीजन लेवल को चेक करने के लिए या मापने के लिए SpO2 सेंसर की सुविधा मिली हुई है | जहां आपको चार लेवल पर चेतावनी मिलती है |

इस नए स्मार्ट वॉच में आपको स्लिप ट्रैकर की सुविधा मिल जाती है | वहीं इससे आप अपने स्ट्रेल लेवल को भी माप सकते हैं | इस iQOO New eSIM Watch के जरिए फीमेल हेल्थ से जुड़ी हुई मेन्स्रुअल साइकल ट्रैकिंग फीचर दे दिया गया है | इस नए स्मार्ट वॉच के अंदर आपको 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड के ऑप्शन दिए गए हैं | इसके अंदर ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए BlueOS सपोर्ट दिया गया है |

अन्य फीचर्स में e-सिम कार्ड सपोर्ट और स्पीकर के साथ माइक्रोफोन भी उपलब्ध कराया गया है | इसके अलावा कैमरा, म्यूजिक कंट्रोल, क्यूआर कोड पेमेंट जैसे सुविधा भी दी गई है | पावर बैकअप हेतु 505mAh की बैटरी दिया गया है जिसे एक सिंगल चार्ज में 7 दिनों की बैकअप मिल जाती है |

महत्वपूर्ण लिंक – iQOO New eSIM Watch Price

iQOO New eSIM Watch BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment